कैप्टन मुकेश सीइपीसी वाइस चेयरमैन के लिए निर्विरोध चुने गए
वर्ल्ड क्लास कारपेट फेयर कराना होगी पहली प्राथमिकता
चुनाव में
किए
गए
सभी
वायदे
को
एक-एक
करेंगे
पूरा
सुरेश गांधी
वाराणसी। तमाम झंझावतों के बाद कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपंन हो गया। इस पद के लिए कैप्टन मुकेश कुमार गोम्बर को निर्विरोध चुना गया। इसकी घोषणा चुनाव समिति सदस्य उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना, प्रकाशमणि शर्मा और उप निदेशक, कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प ए.के. प्रधान ने की। मुकेश को निर्विरोध चुने जाने पर कारपेट इंडस्ट्री में खुशी की लहर है। बड़ी संख्या में उनके चाहने वालों ने उन्हें बधाईयां दी है। इस दौरान मुकेश कुमार गोम्बर ने परिषद के कार्यालय का कार्यभार ग्रहण किया।
फोन पर हुई वार्ता
में कैप्टन मुकेश ने कहा है
कि पहली बार भदोही मार्ट में अक्टूबर माह में आयोजित कारपेट एक्स्पों कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उनकी मंशा है अक्टूबर एवं
मार्च में होने वाले कारपेट एक्स्पों अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का हो, इसके
लिए हर संभव कोशिश
करेंगे। इसके अलावा चुनाव के दौरान उन्होंने
निर्यातकों से जो वादा
किया है, उसे एक-एक कर
पूरा करेंगे। उनका कहना है कि ना
चाहते हुए भी काफी समय
कोर्ट-कचहरी में चला गया, बावजूद इसके वह बचे समय
में कारपेट इंडस्ट्री को बुलंदियों तक
पहुंचाने के लिए संकल्पित
है। कारपेट इंडस्ट्री की समस्याओं को
भी भारत सरकार के संबंधित मंत्रालय
से संपर्क कर दूर कराने
का प्रयास करेंगे।
चुनाव समिति सदस्य उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना ने बताया कि
मेसर्स कानू ओवरसीज, नई दिल्ली के
मुकेश कुमार गोम्बर को सीइपीसी उपाध्यक्ष
पद के लिए निर्विरोध
निर्वाचित घोषित किया गया है। चुनाव के लिए 2 मई
2022 की अधिसूचना संख्या सीईपीसी/ईएलई-वी.सी.2022/परिपत्र
संख्या 1 के साथ शुरू
हुई एवं परिषद की चुनाव प्रक्रिया
23 जून 2022 गुरुवार को होटल फॉर्च्यून
इन ग्राज़िया, प्लॉट नंबर 1 ए ब्लॉक, सेक्टर
27, नोएडा (यूपी) में सम्पूर्ण हुई। इस दौरान सीइपीसी
चेयरमैन उमर हमीद, व प्रशासनिक समिति
सदस्य कुलदीप राज वट्टल, मो. वसीफ अंसारी, गुलाम नबी भट, बोधराज मल्होत्रा, शेख आशिक अहमद, श्रीराम मौर्य, दर्पण बरनवाल एवं विजेंद्र सिंह जगलान के अलावा पूर्व
अध्यक्ष विजय ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष आरबी माथुर, सीईपीसी, कार्यवाहक ईडीएस डॉ स्मिता नागरकोटी
आदि उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने मुकेश कुमार
गोम्बर को बधाई दी
और उन्हें गुलदस्ते से सम्मानित किया।
कैप्टन मुकेश के निर्विरोध चुने
जाने पर सीइपीसी प्रशासनिक
सदस्य रोहित गुप्ता, इम्तियाज अंसारी, असलम महबूब, फिरोज वजीरी, एकमा के पूर्व अध्यक्ष
हाजी शौकत अली अंसारी, एकमा पूर्व अध्यक्ष रवि पाटौदिया, एकमाध्यक्ष ओंकारनाथ मिश्रा, काका इंडस्ट्रीज के योगेन्द्र राय
उर्फ काका, ओपी कारपेट के ओपी गुप्ता,
धरमप्रकाश गुप्ता, वेदप्रकाश गुप्ता, पंकज गुप्ता, चम्पो कारपेट के संजय मेहरोत्रा,
भरत मौर्या, घनश्याम शुक्ला, कुंवर शमीम अंसारी, शारीक अंसारी, रजा खां, अहसन रउफ खान, शाहिद हुसैन अंसारी, रुपेश बरनवाल, पंकज बरनवाल, रामचंद्र यादव, लकी कारपेट के श्यामनारयण यादव,
संजय मौर्या, शादाब हुसैन, राजीव गुप्ता, विनय गुप्ता, सुभाष गुप्ता, अब्दुल रब अंसारी आदि
ने बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment