राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने पत्रकार खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया
आनंद चंदोला खेल महोत्सव का चैंपियन बना पराड़कर एकादश
सुरेश गांधी
वाराणसी। आनंद चंदोला खेल महोत्सव का पराड़कर एकादश चैंपनियन बन गया है। फाइनल में पराड़कर एकादश ने मीडिया जगत के हरफनमौला क्रिकेटर प्रशांत मोहन की धुंआधार बल्लेबाजी व बालिंग की बदौलत ईश्वरदेव मिश्र एकादश को आठ विकेट से मात देकर 36वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट खिताब अपने नाम कर लिया। पराड़कर एकादश ने ईश्वरदेव मिश्र एकादश के 119 रनों के लक्ष्य को दो विकेट के नुकसान पर 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। प्रशांत मोहन जीत के हीरों रहे। पराड़कर एकादश की ओर से श्रीप्रकाश ने तीन, दीनबन्धु राय, अनिल कुशवाहा व प्रशांत मोहन ने एक-एक विकेट चटकाया।
सोमवार को आनंद चंदोला खेल महोत्सव के अन्तर्गत जयनारायण इंटर कालेज के मैदान आयोजित 36वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 119 रन बनाए। अमित कुमार मिश्र ने 39, सोनू ने नाबाद 32 व संदीप गुप्ता ने 11 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी पराड़कर एकादश ने 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली।
राजेन्द्र यादव ने 31, प्रशांत मोहन ने 21, अनिल कुशवाहा ने नाबाद 33 व संतोष यादव ने नाबाद 16 रन बनाए। ईश्वरदेव मिश्र एकादश की ओर से शंकर चतुर्वेदी व नितिन टंडन ने एक-एक विकेट लिया। अनिल कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रशांत मोहन को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित किया गया। अनिल कुशवाहा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व श्री प्रकाश को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घेषित किया गया। आरपी गुप्ता व राज बहादुर अंपायर व अजीत कश्यय स्कोरर थे। अंत में खेल महोत्सव में विजेता और उपविजेता टीम को स्टांप एवं न्यायालय शुल्क विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं मुख्य अतिथि रवीन्द्र जायसवाल ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।गिलटबाजार में पराड़कर जी के नाम पर
बनेगा भव्य तोरण द्वार : रवीन्द्र जायसवाल
विभिन्न राजनीतिक
दलों
और
मीडिया
के
बीच
एक
प्रतियोगिता
आयोजित
हो,
जिससे
समाज
में
संदेश
जाए
वाराणसी। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्टांप एवं न्यायालय शुल्क विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं मुख्य अतिथि रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि देश के विकास में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आजादी के समय से लेकर आज तक विकसित भारत में मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने पत्रकारपुरम आवास के सामने हिंदी पत्रकारिता के हस्ताक्षर कहे जाने वाले पराड़कर जी के नाम पर एक भव्य द्वार बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह द्वार विधायक निधि से बनेगा।
उन्होंने
विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ मिलकर
मीडिया के साथ एक
क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने का भी सुझाव
देते हुए कहा कि इससे समाज
में एक अच्छा संदेश
जाएंगा। इसके पूर्व काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अत्रि
भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्रा, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण
मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह ने मुख्य अतिथि
को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर
खेल पत्रकारिता से जुड़े वरिष्ठ
पत्रकार पद्मपति शर्मा, शुभाकर दुबे, काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष
केडीएन राय, विकास पाठक, सुभाष सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एके लारी, आशुतोष पांडेय, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, जितेंद्र श्रीवास्तव, विजय शंकर पांडेय, अजय चतुर्वेदी, संजय मिश्रा, आलोक मालवीय, खेल संयोजक केवी रावत, काशी पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र
नारायण तिवारी, उमेश गुप्त, सुरेश गांधी, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संजय गुप्त, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे। अंत मे खेल आयोजन
समिति के संयोजक कृष्ण
बहादुर रावत ने सभी का
धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment