यूपी में 5.10 करोड़ लोग ले रहे आयुष्मान कार्ड का लाभ : प्रमुख सचिव
27 हजार से अधिक बनाएं
गए
आरोग्य
मंदिर
: दुर्गाशंकर
मिश्रा
कहा, दोनों
योजनाओं
का
आम
गरीब
जनमानस
के
लिए
काफी
कल्याणकारी
आगामी 21 जून
को
आयोजित
होने
वाले
योग
दिवस
में
सभी
से
बढ़चढ़कर
हिस्सा
लेने
का
आह्वान
इंडो-अमेरिकन
चैम्बर
ऑफ
कॉमर्स
तथा
यशोदा
हॉस्पिटल
के
तत्वावधान
में
स्वास्थ्य
और
कल्याण
को
आगे
बढ़ाना
विषयक
सेमिनार
का
आयोजन
सुरेश गांधी
वाराणसी।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव
दुर्गा शंकर मिश्रा ने
स्वास्थ्य के क्षेत्र में
उत्तर प्रदेश को देश के
अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर
बताते हुए कहा कि
प्रदेश में पांच करोड़
दस लाख लोगों को
आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड जारी किया गया
है। इसके अलावा प्रदेश
में 27000 से ज्यादा आरोग्य
मंदिर का निर्माण किया
गया है। ये दोनों
योजनाएं आम गरीब जनमानस
के लिए काफी कल्याणकारी
साबित हो रहे है।
लेकिन हमें बीमारी न
होने पाये इस दिशा
में लगातार प्रयास करना है। ’’इलाज
से अच्छा बचाव है’’ की
निति अपनाकर हर इंसान अपने
जीवन को खुशहाल बना
सकता है। योग से
निरोग हो सकता है।
फास्ट फूड कोल्ड ड्रिंक
से दूर रहकर खान
पान का ध्यान रखकर
उम्र के अनुसार समय
समय पर स्वास्थ्य का
परीक्षण कराकर सकारात्मक सोच से स्वास्थ्य
के प्रति जागरूक रहकर हम 100 वर्ष
तक भी जीवन जी
सकते हैं। स्वस्थ मस्तिष्क
से ही। स्वस्थ समाज
का विकास हो सकता है।
तनाव से दूर रहें।
मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखें। अन्यथा
सब व्यर्थ है। उन्होंने सभी
से अपने जीवन में
योग तथा व्यायाम को
अपनाने हेतु भी प्रेरित
किया। मुख्य सचिव द्वारा आगामी
21 जून को आयोजित होने
वाले योग दिवस में
सभी से बढ़चढ़कर हिस्सा
लेने का भी आह्वान
किया।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर
मिश्रा शुक्रवार को होटल ताज
में इंडो-अमेरिकन चैम्बर
ऑफ कॉमर्स तथा यशोदा हॉस्पिटल
के तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य
और कल्याण को आगे बढ़ाना
विषयक सेमिनार में मौजूद लोगों
को मुख्य अतिथि के रुप में
संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने प्रधानमंत्री के पांच ट्रिलियन
डॉलर के लक्ष्य पर
बोलते हुए कहा, भारत
को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था
बनाने में उत्तर प्रदेश
की महती भूमिका साबित
होने जा रही है।
उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश
पहले सातवीं अर्थव्यवस्था हुआ करता था,
जो आज देश की
दूसरी अर्थव्यवस्था बन चुका है
और पहली अर्थव्यवस्था बनने
को कटिबद्ध है। उन्होंने कहा
कि हमें बीमारी न
होने पाये इस दिशा
में लगातार प्रयास करना है। उन्होंने
सभी से अपने जीवन
में योग तथा व्यायाम
को अपनाने हेतु भी प्रेरित
किया। मुख्य सचिव द्वारा आगामी
21 जून को आयोजित होने
वाले योग दिवास में
सभी से बढ़चढ़कर हिस्सा
लेने हेतु भी कहा
गया।
दुर्गाशंकर मिश्रा ने कहा कि हमारे लोग स्वस्थ हो, बिमारी हो ही ना। हम सबको मिलकर ऐसी कोशिश करनी चाहिए, फिर भी कोई बिमारी हो तो हम उसे डिजिटल माध्यम से डेली मेडिटेशन, आयुर्वेद, प्राणायाम आदि से ठीक कर सकते हैं। कोविड ने आयुर्वेद के महत्व को समझा दिया है। भोजन ऐसा हो जिससे सुगर, केलेस्ट्रॉल आदि बिमारी न हो। उन्होंने बताया कि हर जनपद में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल खोले जा रहे हैं। शत-प्रतिशत लोगों को सरकार स्वस्थ रखने के लिए कदम उठा रही है। अंतर्राष्ट्रीय सप्ताहव्यापी योग का कार्यक्रम होने जा रहा है। उसमें सभी देशवासी भाग ले। स्वस्थ इंसान ही परिवार, समाज व राष्ट्र हित के लिए कोई भी काम कर सकता है।
विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के सलाहकार वरिष्ठ आईएएस अवनीश अवस्थी ने कहा कि देश में यूपी दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था है। प्रधानमंत्री जी की मंशानुरुप यथाशीघ्र दुनिया में अमेरिका, चाइना के बाद देश को तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनानी है। सक्षम लोग सहयोग करें। इस कार्य में यूपी के लोगों की भूमिका अहम होगी। इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज बोहरा ने कहा कि भारत अमेरिका का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। नई वैश्विक परिस्थितियों में दोनों देश व्यापार को कई गुना बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है। यहां का उद्योग जगत एक्सपोर्ट वस्तुओं की गुणवत्ता व समय से उसकी डिलेवरी के लिए कमर कस लें। भारत व अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
आईएसीसी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ललित भसिन ने बताया की भारतीयों को स्वस्थ रखने और दुनिया में देश की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में हम हर संभव सहयोग के लिए तत्पर हैं। विषय की प्रस्तावना आईएसीसी एग्जीक्यूटिव काउंसिल की वरिष्ठ सदस्य हेल्थकेयर सर्विसेस की चेयरपरसन डॉ उपासना अरोड़ा ने की। क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण करना ने स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहने का समाजसेवियों से अनुरोध किया। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत उत्तर प्रदेश के चेयरमैन क्वार्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन मुकेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर जिंदगी के स्वर्णिमपल पर प्रकाश डालते हुए मेदांता हॉस्पिटल (लखनऊ) के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर लोकेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कोई भी बिमारी हो, उसका डायग्नोसिस जरूरी है। बीमारियों के लिए जन- जागरूकता अभियान चलाया जाए।
जनमानस को मालूम होना चाहिए कि कुत्ता के काटने पर सबसे पहले तुरंत उस स्थान को 15-20 मिनट तक पानी से धोना चाहिए, इससे उसका 80 फीसदी विष नष्ट हो जाता है। उसके बाद चिकित्सक के पास ले जाएं। सांप जिस स्थान पर काटता है, उसे विष फैलने के डर से न बांधें, उसी स्थिति में चिकित्सक के पास ले जाए। जीवन में अनियमितता से सुगर किसी भी उम्र में हो सकता है, सावधानी बरतें। यूरिनल का कलर ठीक न हो तो कोई आईबीसी कराएं। हेड इंजरी को हल्के में न लें। असहज महसूस हो तो चिकित्सक से परामर्श लें।
वरिष्ठ सर्जन डॉ गौरव अग्रवाल ने बताया कि भारत में स्त्री व पुरुषों में कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को जागरूक करना है। क्योंकि एक महिला के बीमार होने से पूरा परिवार बीमार हो जाता है। 100 में 33 महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर हो रहा है। 50 फीसदी लोग कैंसर से की चपेट में आकर अपनी जान गवा रहे हैं। महिलाएं स्वयं इसकी जांच कर सकती है। प्रारंभिक स्तर पर पता चलने से उसे ठीक किया जा सकता है। किसी भी उम्र में समय से पूर्व होने वाली बीमारियों को प्रारंभिक अवस्था में जांच कर उससे होने वाली मौतो को रोका जा सकता है। इसके लिए जागरूकता जरूरी है।
No comments:
Post a Comment