वाराणसी में पीएम मोदी ने लगाई जीत की हैट्रिक, जीत का मार्जिन घटा
मोदी ने
अपने
निकटतम
प्रतिद्वंदी
कांग्रेस
के
अजय
राय
को
1.52 लाख
वोट
से
हराया
डीएम एस
राजलिंगम
ने
पीएम
के
जीत
का
सर्टिफिकेट
कैंट
विधायक
सौरभ
श्रीवास्तव
व
काशी
प्रांत
के
क्षेत्रीय
संगठन
अध्यक्ष
दिलीप
पटेल
को
सौंपा
सुरेश गांधी
वाराणसी। वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम
नरेंद्र मोदी ने जीत
की हैट्रिक लगाई है. इस
बार मोदी ने अपने
निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस अजय राय को
1 लाख 52 हजार 513 वोटों से हराया। मोदी
को कुल 6 लाख 12 हजार 970 वोट मिले। जबकि
कांग्रेस के अजय राय
को कुल 4 लाख 60 हजार 457 मत प्राप्त हुए.
तीसरे नंबर पर बसपा
के अतहर जमाल लारी
रहे, जिन्हें 33 हजार 766 वोट हासिल हुए.
यह अलग बात है
कि पिछले दो चुनावों के
सापेक्ष इस बार मोदी
के जीत का अंतर
काफी कम रहा। परिणाम
आने के बाद भाजपाईयों
में जश्न का माहौल
है। पीएम की जीत
का जश्न पूरे वाराणसी
में मनाया जा रहा है।
भाजपा के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ थिरकते
नजर आ रहे हैं।
वाराणसी लोकसभा सीट पर पूरे
देश की नजरें टिकी
थीं. क्योंकि, इस ससंदीय क्षेत्र
का प्रतिनिधित्व खुद पीएम नरेंद्र
मोदी कर रहे हैं.
यहां सातवें चरण में पहली
जून को वोटिंग हुई
थी। वाराणसी में कुल 19 लाख
97 हजार 577 मतदाताओं के सापेक्ष 11 लाख
21 हजार 665 यानी 1909 बूथों पर 56.35 फीसदी वोट पड़े। इसमें
प्रधानमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी
नरेन्द्र मोदी को कुल
6 लाख 12 हजार 970 वोट मिले। जबकि
कांग्रेस के अजय राय
को कुल 4 लाख 60 हजार 457 वोट मिले। इस
तरह मोदी ने अपने
निकटतम प्रतिद्वंदी अजय राय को
1 लाख 52 हजार 513 वोटों से षिकस्त दी।
बसपा के अतहर जमाल
लारी को 33 हजार 766, युगतुलसी पार्टी के कोलीशेट्टी शिवकुमार
को 5 जार 750, अपना दल कमेरावादी
के गगन प्रकाश यादव
को 3 हजार 634 व निर्दलीय संजय
कुमार तिवारी को 2 हजार 171 वोट
मिले। जबकि नोटा के
लिए 8 हजार 478 वोट पड़े। प्रतिक्षेपित
मतो की कुल संख्या
253 थी। वाराणसी के पहड़िया मंडी
में कुल 30 राउंड की मतगणना हुई।
सुरक्षा के मतगणना कराई
गई। वहीं, बाहर राजनैतिक दल
के सैकड़ों कार्यकर्ता गिनती की निगहबानी कर
रहे थे। पल-पल
के अपडेट मीडिया और सोशल मीडिया
को जारी किए जा
रहे थे।
2014 का परिणाम
देखा जाएं तो
हार की हैट्रिक लगा
चुके चौथी बार चुनाव
मैदान में उतरे अजय
राय को पिछले तीन
चुनाव के सापेक्ष इस
बार अच्छा खासा वोट मिला,
जिससे पीएम मोदी के
जीत की मार्जिन घट
गयी। जबकि उन्होंने 2014 और
2019 के लोकसभा चुनावों में यहां से
बड़ी जीत दर्ज की
थी. पिछले तीन चुनावों में
अजय राय को करारी
हार का सामना करना
पड़ा था. वह 2009 में
सपा के प्रत्याशी के
रूप में यहां से
लड़े थे और 18.61 फीसदी
वोट पाकर तीसरे स्थान
पर रहे। बसपा के
मुख्तार अंसारी को 27.94 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए
थे और उन्हें बीजेपी
के मुरली मनोहर जोशी ने हराया
था. साल 2014 के लोकसभा चुनाव
में अजय राय कांग्रेस
के टिकट पर वाराणसी
से चुनाव लड़े थे और
तीसरे स्थान पर रहे थे.
उन्हें 7.34 फीसदी वोट मिले थे.
तब आम आदमी के
मुखिया और दिल्ली के
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र
मोदी के खिलाफ चुनाव
लड़ा था और 20.30 प्रतिशत
वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान
पर रहे थे. प्रधानमंत्री
मोदी को 56.37 फीसदी वोट मिले थे
और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 3.70 लाख
से अधिक वोटों के
अंतर से जीत दर्ज
की थी. 2019 का रिजल्ट
2019 का परिणाम
लोकसभा चुनाव 2019 में भी अजय
राय वाराणसी से कांग्रेस के
उम्मीदवार थे और तीसरे
स्थान पर रहे थे.
पीएम मोदी को 63.62 प्रतिशत
वोट मिले थे और
उन्होंने सपा की शालिनी
यादव को 4.79 लाख वोटों के
अंतर से हराया था.
सपा प्रत्याशी को 18.40 फीसदी वोट मिले थे.
अजय राय को 14.38 प्रतिशत
मत प्राप्त हुए थे. कांग्रेस
आखिरी बार 2004 में वाराणसी सीट
जीती थी, जब उसके
प्रत्याशी राजेश मिश्रा ने बीजेपी के
शंकर प्रसाद जायसवाल को हराया था.
शंकर जायसवाल 1996, 1998 और 1999 में वाराणसी के
सांसद चुने गए थे.
तीन घंटे तक छूट गए थे प्रधानमंत्री के पसीने : अजय राय
मतगणना में इस सीट
से शुरुआती रुझानों में नरेंद्र मोदी
पीछे चल रहे थे।
बीजेपी के लिए चिंता
की बात यह है
कि नरेंद्र मोदी जैसी शख्सियत
के वोटों में गिरावट देखी
गई है। पीएम के
सियासी कद के अनुसार
उनकी जीत कमतर आंकी
जा रही है। पीएम
मोदी की जीत पर
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी लोकसभा
सीट से उम्मीदवार अजय
राय ने सवाल उठाए
हैं. उन्होंने कहा कहा, “3 घंटे
तक प्रधानमंत्री मोदी पीछे चल
रहे थे। 1.5 लाख वोटों से
जीतने में पसीने छूट
गए। रायबरेली से राहुल गांधी
4 लाख वोटों से जीत रहे
हैं। ये साबित करता
है कि राहुल गांधी
की हिन्दुस्तान में लोकप्रियता मोदी
से बहुत ज्यादा है.“
No comments:
Post a Comment