Thursday, 4 July 2024

कब खत्म होगा ’नारायण साकार हरि’ जैसे ढोंगी बाबाओं का संजाल?

कब खत्म होगानारायण साकार हरिजैसे ढोंगी बाबाओं का संजाल

नारायण साकार हरि भी रामवृक्ष यादव जैसा माफिया है। बाबागिरी की आड़ में प्रवचन के नाम पर भोलेभाले लोगों से धन बटोरना रामवृक्ष यादव की तर्ज पर चचा-भेतीजे से ताल मेल बनाकर निरीह लोगों की जबरन भूमि कब्जा करना मुख्य पेशा है। इसकी दरिंदगी का आलम यह है कि इसके उपर बलातकार जैसा संगीन मुकदमा भी दर्ज है। ताजा मामला हाथरस का है, जहां उसके सेवादाररुपी गुंडों की धक्कामुक्की से सिर्फ भगदड़ मच गयी, बल्कि 121 अनुयायी अपनी जान इसलिए गवा बैठे कि उसके रज की मिट्टी माथे पर लगा लेंगे तो उसके सारे दुख पाप कट जायेंगे और धन की आमद होगी। दरअसल, बाबा ने भक्तों में नेरेटिव फैला रखी है कि बाबा के जाने के बाद भक्त यदि सम्मान के प्रतीक के रूप में माथे परमिट्टीलगाते हैं, जहां से बाबा का वाहन गुजरता है, तो उनकी मनचाहा मुरादें पूरी होंगी। इतना ही उसके आश्रम में कई हैंडपंप लगे है, जिसमें दावा किया जाता है कि यदि इसका पानी पीने से कैंसर सहित सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं। सेवादारों के मुताबिक बाबा आघा ईश्वर आधा डाक्टर है। वो भगवान विष्णु के अवतार है। इसी के घनचक्कर में लाखों की संख्या में पहुंचे उसके अनुयायियों में से कुछ उसके रास्ते में पहुंचकर मिट्टी माथे पर लगाना चाहते थे, लेकिन सेवादारों ने उन पर लात-घुसों से हमला कर दिया, जिससे भगदड़ मच गयी। ऐसे में बड़ा सवाल तो यही है ऐसे ढोंगी बाबाओं का संजाल देश से कब खत्म होगा? राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त नारायण साकार हरि की दबंगई का आलम यह है सैकड़ों लोगों की जान के आरोपी को जेल में डालने के बजाय पुलिस अभी तक मुकदमा ही दर्ज नहीं किया हैं।बाबा की बदनामी ना हो..’ इसके लिए बाबा के स्पेशल सेवादाररुपी गुंडे भगदड़ के बाद मृतकों घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय सबूत मिटाने के चक्कर में घटनास्थल से उनके जूते-चप्पल छिपाने में जुटे रहे। लेकिन बड़ा सवाल तो यही है चमत्कार के दावे में फंसाने वाला बाबा को जमीन खा गयी या आसमां? आखिर वो क्यों भागा-भागा फिर रहा है  

सुरेश गांधी

फिरहाल, हाथरस में बाबा नारायण साकार हरि का सतसंग और प्रवचन खत्म होने के बाद लाशों का ढेर लग गया. हाहाकार मचा तो बाबा का भी पुराना इतिहास और कच्चा चिठ्ठा खुल कर सामने गया है। यानी 121 लोगों को मरता छोड़कर फरार हुए बाबा का पुराना आपराधिक इतिहस भी रहा है. जानकारी के मुताबिक बाबा पर 6 मुकदमें दर्ज है, जिसमें एक केस यौन उत्पीड़न का भी है. जबकि हवस, रंगरलियां और यौन शोषण ये कुछ ऐसे शब्द हैं जिनका किसी संत या बाबा से दूर-दूर तक लेना देना नहीं होता. लेकिन बीते 10 सालों में ऐसे तमाम नामीगिरामी बाबाओं का भंडाफोड़ हुआ जो हवस और अय्याशियों में इस कदर डूबे कि उनकी करतूतें देख लोगों के विश्वास की डोर कमजोर होने लगी है. ऐसे ढोंगी सिर्फ भारत बल्कि विदेशों तक में भी भारतीय संस्कृति का नाम खराब कर रहे हैं. खुद को भगवान बताकर लोगों में अंधविश्वास फैला रहा है। लेकिन अब लोग सवाल पूछ रहे है कि अगर वह भगवान का अवतार है तो उनके सामने सैकड़ों लोगों की जान कैसे चली गई। बता दें, अब तक 121 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, जिनमें 108 महिलाएं और सात बच्चे शामिल हैं. इस सत्संग का आयोजन नारायण साकार हरि, उर्फ साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा ने कराया था। लेकिन हादसे में जो मुकदमा दर्ज है, उसमें बाबा भोले का नाम नहीं है, जिसपर सवाल उठ रहे हैं. 121 जानों का जिम्मेदार आखिर कौन है?


दरअसल, आगरा में सन 2000 में भोले बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने तब चमत्कारी उपचार अधिनियम के तहत दर्ज केस में उसे पकड़ा था. तब इस बाबा समेत सात लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. हांलाकि बाद में सबूतों के अभाव में कोर्ट से सबको बरी कर दिया गया था. इसमें भोले बाबा पर 2(गा)7 ओसाद और चमत्कारी उपचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. 224/2000 मुकदमा संख्या है. इस मामले में दिसंबर 2000 में ही एफआर लग चुकी थी. इस मामले के प्रत्यक्षदर्शी पंकज के मुताबिक साकार हरि उर्फ भोले बाबा की कोई संतान नहीं थी. एक बच्ची उन्होंने गोद ले रखी थी, जिसको कैंसर था. एक दिन अचानक उसके बेहोश होने के बाद अनुयायियों ने कहा कि भोले बाबा उसको ठीक करेंगे. अचानक कुछ देर बाद वह होश में आई और फिर उसकी मौत हो गई

शव को आगरा के मल्ल का चबूतरा शमशान घाट ले जाया गया, लेकिन अनुयाई इस बात पर अड़ गए थे कि भोले बाबा आएंगे और बच्ची को जिंदा करेंगे. लेकिन बच्चे की मौत हो गयी। भोले बाबा पहले भी विवादों में चुके हैं. उनके कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कोरोना काल में अनुमति से ज्यादा भीड़ जुटाने के मामले में केस दर्ज किया गया था. साल 2022 में यूपी के फर्रुखाबाद में सत्संग का आयोजन किया गया था. इसमें जिला प्रशासन ने 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी थी, लेकिन 50 हजार लोग शामिल हुए थे. यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रमसिंह के मुताबिक, उनके खिलाफ यौन शोषण सहित आधा दर्जन केस दर्ज हैं.

एक इंस्टाग्राम लाइव में नारायण साकार हरि के सेवादारों ने यह दिखाने की कोशिश की कि बाबा ने त्रासदी की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. सिंगर मोहिनी के नाम से जानी जाने वाले मोहिनी ने अपने लाइव पोस्ट में कहा, “बाबा ने माइक से कहा था कि प्रलय आएगा और वही हुआ.“ बाबा को उसके मानने वाले मानते हैंभगवान एक अन्य सेवादार और उसके मानने वालों ने कहा कि बाबा इंसान नहीं हैं, बाबा कोई सामान्य प्राणी नहीं हैं, बाबा स्वयं भगवान हैं. सेवादारों में से एक ने कहा, “मेरे परिवार के सदस्य भी गए थे, लेकिन वे बिना किसी चोट के वापस गए. इस त्रासदी में जो लोग प्रभावित हुए हैं, वे वे लोग हैं जो बाबा को नहीं समझते हैं.“नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा एक जमाने में आईबी यानी इंटेलीजेंस ब्यूरो में काम करते थे. वो दावा किया करते हैं कि नौकरी से ज्यादा उनका मन आध्यात्म में लगता था, इसलिए 26 साल पहले उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी और धार्मिक प्रवचन करने लगे. उनके सत्संग कोमानव मंगल मिलन सद्भावना समागमकहा जाता है. इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सहित देशभर से लाखों अनुयायी शामिल होते हैं.

बेशक, धर्म शांति और मोक्ष का साधन माना जाता है. यही वजह है कि लोग धर्म की ओर आकर्षित होते हैं, लेकिन कुछ ढोंगी बाबाओं की वजह से आज धर्म के प्रति लोगों की आस्था कम और धर्म के साधकों के प्रति कमजोर होती जा रही है. यहां बड़ा सवाल ये है कि आखिर वो कौन सी वजहें है जिससे लोग ऐसे बाबाओं के चंगुल में फंस जाते हैं. उनको भगवान मानने लगते हैं. उनके पीछे पागल हो जाते हैं. यहीं बाबा जब उनके भरोसे को तोड़ते हैं, तो गहरा धक्का लगता है. इन ढोंगी बाबाओं की सबसे बड़ी कला स्वांग रचने की है. स्वांग यानी एक चरित्र खुद को दूसरे चरित्र में ढाल कर नाटक करता है. राम रहीम से लेकर आसाराम तक की बॉडी लैंग्वेज पर बारीक नजर डालें, तो यह स्वांग साफ-साफ नजर आता है. ढोंगी संत खुद को भगवान के रूप में दिखाते हैं. भगवान की काल्पनिक मुद्रा और भाव-भंगिमाएं बनाते हैं. बचपन से ही हम टीवी-सीरियल या पोस्टर में दिखने वाले भगवान को अपने दिमाग में सहज सहेज लेते हैं. ऐसे में जब ये ढोंगी बाबा उनकी तरह स्वांग रचाते हैं, तो लोगों को लगता है कि वो सच में भगवान हैं. लोग उनकी तरफ आकर्षित होते चले जाते हैं. उनकी पूजा करने लगते हैं. इसका फायदा उठाकर ये कथित संत लोगों का शोषण करते हैं. ज्यादातर महिलाएं इनकी शिकार बनती हैं.

कथित संत नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा हो या फिर रामपाल और आसाराम, इनकी वाकपटुता की वजह से भोले-भाले लोग आसानी से उनकी बातों में जाते हैं. उनके अंदर बात बनाने की वो कला होती है, जो लोगों को सम्मोहित कर लेती है. लोगों को उनकी बातें सही लगने लगती हैं. अपनी बातों में फंसाकर ये ढोंगी लोगों को बरगलाते हैंतरह-तरह के बहाने बनाकबनाकर उनसे पैसे ऐंठते हैं. लोगों को ठगी का एहसास बहुत देर से होता है. ढोंगी बाबाओं के केस में अक्सर देखा गया है कि ये आकर्षक आवरण में होते हैं. उदाहरण के लिए इच्छाधारी बाबा, राधे मां, नित्यनंद और निर्मल बाबा के कपड़ों और रहन-सहन पर गौर कीजिए. ये सामान्य से हटकर परिधान पहनते हैं. इनके बैठने के आसन, कपड़ों का स्टाइल, बैठने का तरीका, मंच की साज-सज्जा अनोखी होती है, जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. भोले बाबा भी अपने सत्संगों में कोट-पैंट पहनकर और टाई लगाकर जाया करते हैं

ढोंगी बाबाओं को लोगों और धर्म की कमजोरियों को फायदा उठाने की कला बखूबी आती है. उन्हें पता होता है कि लोगों की कमजोरियां क्या हैं. वे उसे धर्म से जोड़ देते हैं. लोगों को भनक भी नहीं लगती कि आस्था के नाम पर उनके साथ खेल हो रहा है. ऐसे फर्जी संतों के निशाने पर ज्यादातर गरीब औरअनपढ़ लोग होते हैं. कुछ अमीर अपने काले धन को सफेद करने के लिए भी उनकी शरण में जाते हैं. इस तरह ऐसे बाबाओं का धंधा चलता रहता है. अनपढ़ लोग होते हैं

कुछ अमीर अपने काले धन को सफेद करने के लिए भी उनकी शरण में जाते हैं. इस तरह ऐसे बाबाओं का धंधा चलता रहता है. ब्रैंडिंग और मार्केटिंग ढोंगी बाबाओं का सबसे बड़ा औजार होता है. टीवी, अखबार और सोशल मीडिया के माध्यम से ये लोग खुद का प्रचार कराते हैं. खुद को भगवान का अवतार बताते हुए, लोगों की सभी परेशानियां दूर करने का दावा करते हैं. अपने दुख में उलझी जनता इनके झांसे में आसानी से जाती है. उनकी ट्रिक की वजह से लोग इनको भगवान मानने लगते हैं. आजकल कई बाबा सोशल मीडिया पर लोगों के दुख दूर करने का दावा करते दिख जाएंगे.

एसडीएम ने डीएम को सौंपी जांच रिपोर्ट

सत्संग में भगदड़ को लेकर एसडीएम सिकंदराराऊ में जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है। इसमें बाबा के ब्लैक कमांडो और सेवादारों की धक्कामुक्की के कारण भगदड़ होना बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सत्संग के पंडाल में दो लाख से अधिक की भीड़ थी। श्री नारायण साकार हरि (भोले बाबा) लगभग दोपहर 12.30 बजे पांडाल में पहुंचे तथा एक घंटे तक कार्यक्रम चला। लगभग 1.40 बजे बाबा का काफिला पंडाल से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग-91 (जीटी रोड) पर एटा की ओर जाने के लिए बढ़ रहा था। जिस रास्ते से भोले बाबा निकल रहे थे उस रास्ते की और सत्संगी महिला पुरुष दर्शन चरण स्पर्श एवं आशीर्वाद के लिए चरण रज को माथे पर लगाने लगे। जीटी रोड के के किनारे एवं बीच में बने डिवाइडर पर काफी अधिक संख्या में दर्शन के लिए पहले से लोग खड़े थे। 

यह लोग डिवाइडर से कूद-कूद कर बाबा के दर्शनार्थ वाहन की और दौड़ने लगे। बाबा के साथ उनके निजी सुरक्षाकर्मी (ब्लैक कमाडों) एवं सेवादारों द्वारा बाबा के पास जाने से रोकने को स्वयं ही धक्कामुक्की शुरू कर दी गई। जिससे कुछ लोग नीचे गिर गए। तब भी भीड़ नहीं मानी और अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। राहत की सांस लेने के कार्यक्रम स्थल के सामने सड़क की दूसरी ओर खुले खेत की तरफ लोग भागे। जहां सड़क से खेत की ओर उतरने के दौरान अधिकांश लोग फिसल कर गिर गए। इसके बाद पुनः उठ नहीं सके। भीड़ उनके ऊपर से होकर इधर-उधर भागने लगी। जिसमें कई महिलाएं, पुरुष बच्चे घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार एसडीएम ने स्वयं और पुलिस सुरक्षा कर्मियों द्वारा हताहत लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। इनमें से 121 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई।

आगरा से शुरू किया था भोले बाबा ने प्रवचन

नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा का असली नाम सूरजपाल है। वह 15 साल पहले आगरा के शाहगंज केदार नगर में रहते थे। दो कमरों के इस मकान में बाबा ने अपने प्रवचन शुरू किए थे। इसके बाद उनका कारवां इतना बढ़ गया कि बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री तक उनके दरबार में हाजिरी लगाने लग गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके घर के सामने लगे हैंडपंप से वह बीमारों को इलाज करने का दावा करता था। भोले बाबा ने आगरा की कोठी मीनाबाजार मैदान में सत्संग का आयोजन किया था। तब मैदान में पानी भर गया था। महिलाओं ने अपनी साड़ियों के पल्लुओं से मैदान का पानी सुखाया था। इस काम के लिए करीब 20 हजार महिलाएं लगी थीं।

No comments:

Post a Comment

अटल जी ने जीवन में ‘सत्ता’ का मोह नहीं रखा

अटल जी ने जीवन में ‘ सत्ता ’ का मोह नहीं रखा पूर्व प्रधानमंत्री , भाजपा के दिग्गज नेता एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ...