मिर्जापुर में ट्रक और ट्रैक्टर में भिंड़त, 10 मजदूरों की मौत, 3 घायल
हादसे के
बाद
आक्रोशित
ग्रामीणों
ने
हाइवे
पर
जाम
लगाया
भदोही में
कंस्ट्रक्शन
साइट
से
लौट
रहे
थे
ट्रैक्टर
सवार
मजदूर
ट्रॉली को
ट्रक
ने
पीछे
से
टक्कर
मारी
ट्रक की
स्पीड
इतनी
तेज
थी
कि
ट्रैक्टर
पर
चढ़
गया
और
ट्रॉली
में
बैठे
मजदूर
उछलकर
15 फीट
दूर
जा
गिरे
किसी ने
खो
दिया
पिता,
किसी
के
घर
का
बुझ
गया
चिराग,
आंसुओं
से
भर
गईं
हर
किसी
की
आंखें
सुरेश गांधी
वाराणसी। प्रयागराज-वाराणसी मार्ग के मिर्जापुर में हाईवे पर कछवा, क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास एक ट्रैक्टर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में दस मजदूरों की मौत हो गई। जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. की है. ट्रैक्टर पर सवार मजदूर भदोही में कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे ट्रैक्टर के ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया. ट्रक की स्पीड इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर पर चढ़ गया और ट्रॉली में बैठे मजदूर उछलकर 15 फीट दूर जा गिरे। पुलिस के मुताबिक मजदूर औराई के तिवरी गांव से ढलाई कर वाराणसी अपने घरों के लिए लौट रहे थे. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सड़क हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर जाम लगाया. सभी मृतक मिर्जामुराद (वाराणसी) के रामसिंहपुर बीरबलपुर गांव स्थित दलित बस्ती के हैं। यहां सभी परिवारों में करूण-क्रंदन मच गया। हर किसी की निगाहें नम हो गई थीं। कई मजदूरों के मासूम बच्चे हैं। उनकी पत्नियां बेसुध हो गई थीं।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। चारों ओर रोना धोना चीख-पुकार सुनाई दे रहा था। लिफ्ट मिक्चर मशीन (ढलाई मशीन) के मालिक भानु प्रताप की 4 वर्ष पहले शादी हुई थी। भानु दो भाइयों में बड़ा था था। इनको 2 वर्ष की एक बेटी (पीहू) है। पत्नी शशि व मां रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक विकास कुमार तीन भाइयों में सबसे बड़ा और अविवाहित बताया है। स्नातक की पढ़ाई के साथ ही मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
मृतक
की मां अनीता का
रो-रोकर बुरा हाल
रहा। अनिल कुमार चार
भाइयों में सबसे बड़ा
व सूरज छोटा भाई
था। दोनों सगे भाई बताए
गए। पिता हुबलाल खेती
का काम कर अपने
परिवार का भरण-पोषण
करते है। छोटा बेटा
सूरज दिल्ली में रहकर किसी
प्राइवेट कम्पनी में जॉब करता
है। 25 दिन पहले वह
घर आया था। पिता
हुब लाल ने बेटे
की शादी करने को
घर बुला लिया था।
बड़े बेटा अनिल कुमार
को आकाश (10) व अमित (8) नामक
दो बेटे हैं। मृतक
की पत्नी लक्ष्मी की 5 वर्ष पूर्व
मौत हो चुकी है।
इस हादसे के कारण इन
दोनों बच्चों के सिर से
माता-पिता का साया
उठ गया। मृतक रोशन
कुमार दो भाई एक
बहन में सबसे छोटा
रहा। वह कक्षा 9 का
छात्र बताया गया।
पिता दीनानाथ फेरी का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मा मंजू सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गईं। मृतक अरुण कुमार पुत्र मुन्ना लाल दो भाइयों में बड़ा था। अरुण का 3 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। निहाल (3) व अरमान (8 माह) दो बेटे है। नाना बाबा राम का रो-रो कर बुरा हाल रहा। अरुण कुमार अपने ननिहाल में नवासा पर रहकर काम कर अपने नाना का देखभाल करता था।
मृतक प्रेम कुमार गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) रहे। ये भी मजदूरी का काम करते थे। ये तीन बेटे व एक बेटी के पिता हैं। प्रेम कुमार तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक की पत्नी विमला देवी का रो-रो कर बुरा हाल रहा। ट्रैक्टर चालक मृतक सनोहर कुमार अपने पिता का इकलौता पुत्र है, जो अविवाहित था। उसकी दो बहनें हैं। पिता नंदू लाल मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मृतक नितिन चार भाइयों पर तीसरे नंबर पर था, जो 11वीं का छात्र हैं। पिता दौलत राम मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। राकेश कुमार उर्फ मुन्ना तीन माह पूर्व अपने घर आया था, जो इधर उधर मजदूरी कर अर्थोपार्जन करता था। पिता कन्हैया लाल का इकलौते पुत्र था। तीन वर्ष पूर्व राकेश का विवाह हुआ था। पत्नी पूजा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक चार बहनों में इकलौता भाई था। राकेश को एक बेटा (मयंक) है, जिसका 24 अक्टूबर को पहला जन्मदिवस मनाने की तैयारी चल रही थी। कार्यक्रम संपन्न होने के पहले ही पिता का साया उठ गया। इसीलिए गुजरात न जाकर राकेश इधर-उधर काम करता था।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
दुर्घटना पर संज्ञान लिया
और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी
संवेदना व्यक्त की. उन्होंने जिला
प्रशासन के अधिकारियों को
घायलों को तत्काल और
उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश
दिए हैं. इसके साथ
ही पीएम मोदी ने
मृतकों के परिजनों को
दो लाख रुपये और
गंभीर रूप से घायलों
को 50 हजार रुपये की
सहायता राशि देने के
निर्देश दिए.
वाराणसी के सांसद एवं
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी के निर्देश पर
विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष
हंसराज विश्वकर्मा तथा एमएलसी धर्मेंद्र
राय ने मृतक के
शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक
व्यक्त करते हुए उनको
ढांढस बंधाया। इसके उपरांत बीएचयू
स्थित ट्रॉमा सेंटर में पहुंच कर
हादसे में तीनों घायलों
का हालचाल लिया।
प्रशासन देगा आवास
प्रशासन की तरफ से
एसडीएम राजातालाब, एसीपी राजातालाब, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित
राजस्वकर्मी रामसिंहपुर, बिरबलपुर पहुंचे। इस मौके पर
एसडीएम राजातालाब ने मृतकों के
परिजनों को आवास देने
हेतु सर्वे का आदेश दिया।
No comments:
Post a Comment