शंकरा आई हॉस्पिटल एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम सहित 6,611.18 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
काशी की पहचान अब ’स्वास्थ्य सेवाओं’
से भी होती है : पीएम मोदी
हजारों युवाओं
को
मिलेगा
रोजगार
का
अवसर
सुरेश गांधी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित झुनझुनवाला शंकरा सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल का उद्घाटन कांची कामकोटि पीठम कांचीपुरम तमिलनाडु के 70वें जगद्गुरु पीठाधिपति जगद्गुरु श्री शंकरा विजयेंद्र सरस्वती जी महराज की मौजूदगी में फीता काटकर किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने चिकित्सालय का उद्घाटन करने के बाद पूरे परिसर एवं व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इसके बाद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा सहित देश के लिए सात एयरपोर्ट से जुड़े 6,611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कहा, इससे यूपी के सहारानपुर, मध्य प्रदेश के रीवा, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
इस दौरान उन्होंने
कहा कि पहले काशी
की पहचान अनंतकाल से धर्म और
संस्कृति की राजधानी के
रूप में रही थी।
लेकिन अब बीएचयू में
ट्रॉमा सेंटर हो, दीन दयाल
उपाध्याय अस्पताल हो या मेडिकल
कॉलेजों की स्थापना हो,
पिछले 10 वर्षों में काशी में
स्वास्थ्य सेवा में बड़े
सुधार हुए हैं. काशी
अब यूपी के पूर्वांचल
के बड़े आरोग्य केंद्र,
हल्थकेयर हब के रूप
में भी विख्यात हो
रहा है. जबकि इसके
पहले दिमागी बुखार के लिए ब्लॉक
स्तर पर हॉस्पिटल तक
नहीं थे. पहले की
सरकार कुछ नहीं करती
थी. बीते दशक में
काशी ही नहीं पूर्वांचल
में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हुआ
है. दस हजार से
ज्यादा नए बेड जोड़े
गए हैं. पांच हजार
आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं.
आज डायलसिस की सुविधा मिल
रही है. हेल्थ केयर
के प्रति पुरानी सोच को उन्होंने
बदल दिया है.
सिगरा स्टेडियम में पीएम मोदी
ने जनता के संबोधन
की शुरूआत हर -हर महादेव
से की. युवा खिलाड़ियों
को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री
ने कहा कि “मैं
इस नेत्र अस्पताल को देखकर आया
हूं। एक प्रकार से
यह आध्यात्मिक और आधुनिकता का
संगम है। यहां बड़ी
संख्या में गरीबों को
इलाज मिलेगा। यह अस्पताल यहां
के युवाओं के लिए भी
नए अवसर लेकर आया
है। यहां के अनेकों
लोगों को काम मिलेगा।
यहां मेडिकल छात्रा इंटर्नशिप और प्रैक्टिस कर
पाएंगे. सपोर्ट स्टाफ के रूप में
भी यहां के अनेकों
लोगों को काम मिलेगा.उन्होंने कहा, “इस पावन महीने
में काशी आना एक
पुण्य अनुभूति का अवसर होता
है. यहां अपने काशीवासी
तो हैं ही, संतजनों
और परोपकारियों का भी संग
है. इससे सुखद संयोग
और क्या हो सकता
है. अभी मुझे परम
पूज्य शंकराचार्य जी के दर्शन
का, प्रसाद पाने का और
आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य
मिला है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा
कि भविष्य में एक लाख
युवाओं को राजनीति का
हिस्सा बनाया जाएगा। युवाओं से आह्वान किया
कि इसके लिए वे
आगे आएं और देश
की तरक्की का हिस्सा बनें।
भाजपा जो कहती है
वह डंके के चोट
पर करती है। अयोध्या
में राम मंदिर का
सपना भाजपा ने ही पूरा
किया। महिलाओं को विधान और
लोकसभा में आरक्षण की
बात कही गई थी,
जिसे हमने ही पूरा
किया। कहा कि भाजपा
सरकार ने मुस्लिम महिलाओं
को सम्मान दिलाया। तीन तलाक के
नाम पर वे न
जानें कितने वर्षों से प्रताड़ित थीं।
अंधकारमय जिंदगी जी रही थीं।
भाजपा सरकार ने महिलाओं को
सिर ऊंचा कर चलने
की हिम्मत दी है। पीएम
मोदी ने कहा कि
देश में भाषाओं का
भी विकास किया जा रहा
है। पाली भाषा का
विकास किया जा रहा
है। मैं विकास की
इन सभी योजनाओं के
लिए देश के सभी
नागरिकों के साथ काशीवासियों
को धन्यवाद देता हूं।
मोदी ने परिवारवादी विपक्ष को घेरा
पीएम मोदी ने
सपा और कांग्रेस सहित
विपक्षी दलों पर निशाना
साधते हुए कहा कि
काशी को उसके .हाल
पर छोड़ दिया गया
था. 10 साल पहले का
समय याद करिए, जहां
विकास के लिए काशी
को तरसाया जा रहा था.
किसी ने बनारस की
परवाह नहीं की. परिवारवाद
और तुष्टिकरण की राजनीति करने
वाली कांग्रेस और समाजवादी के
लिए बनारस का विकास ना
कभी पहली प्राथमिकता थी
न ही भविष्य में
कभी होगी. इन लोगों ने
देश के विकास को
आगे ही नहीं बढ़ने
दिया। आज भी विकास
कार्यों में रोढ़ा डालने
का काम कर रहे
हैं। खिलाड़ियों को सम्मान देने
का काम भाजपा ने
ही किया है।
विकास और विरासत का रोल मॉडल बनेगी काशी
पीएम मोदी ने
कहा कि पिछले साल
देश के एक दर्जन
एयरपोर्ट के सुधार भी
किए जा रहे हैं।
अयोध्या में एक भव्य
इंटरनेशल एयरपोर्ट राम भक्तों का
स्वागत कर रहा है।
एक समय था यूपी
की सड़कें खस्ताहाली के लिए जानी
जाती थी। 2014 के बाद यूपी
की सड़कें बन रही हैं।
सड़कें चमचमा रही हैं। काशी
नगरी के विकास और
विरासत को लेकर काम
किया जा रहा है।
यहां गलियों से लेकर सुंदर
घाट लोगों का मन मोह
रहे हैं।
काशी में बढ़ रही हैं आधुनिक सुविधाएं
आज देश में
विकास कार्यों की बहार आ
गई है। देश के
युवाओं को नौकरियां मिल
रही हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट
पर आधुनिक सुविधा बढ़ते ही यहां
के लोगों को रोजगार मिलने
लगे। आज बनारस आने
वाले लोगों की संख्या में
इजाफा हो रहा है।
यहां पर्यटकों और व्यापारियों के
आने की संख्या में
भी बढ़ोतरी हुई है।
सीएम योगी ने जताया आभार
मुख्यमंत्री योगी ने कहा
कि हरियाणा की ऐतिहासिक जीत
के बाद मैं काशी
की धरती पर प्रधानमंत्री
का स्वागत करता हूं। दीपावली
के पूर्व काशीवासियों, प्रदेशवासियों और देशवासियों को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर
कमल से 6700 करोड़ रुपये से
अधिक की परियोजनाओं का
सौगात दी जा रही
है। उन्होंने कहा कि हम
सभी जानते हैं कि पिछले
10 सालों में हमने नई
बदलते भारत को देखा
है। एक भारत-श्रेष्ठ
भारत की परिकल्पना को
भाजपा सरकार और मूर्त रूप
देगी। यहां विकास के
नए नित्य कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे
हैं।
विकास का प्रतीक बन गए है मोदी : उड्डयन मंत्री
उड्डयन मंत्री ने कहा कि
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व
में काशी विकास और
बदलाव का प्रतीक भी
बन गई है। मैं
समझता हूं कि यह
सौभाग्य की बात है
कि पीएम मोदी द्वारा
काशी के तीर्थ स्थल
से 6700 करोड़ से ज्यादा
की राशि की योजनाओं
का शिलान्यास और लोकार्पण किया
जा रहा है। कहा
कि अलग-अलग राज्यों
के विभिन्न एयरपोर्ट का शिलान्यास हो
रहा है। गर्व की
बात है कि वाराणसी
एयरपोर्ट पर जहां लगभग
30 लाख सालाना यात्रियों का स्वागत किया
जाता है, 2028 तक यह संख्या
40 लाख से ज्यादा होने
की उम्मीद है। कहा कि
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू
नायडू और प्रधानमंत्री मोदी
के आशीर्वाद से मैं सबसे
युवा कैबिनेट मंत्री बना हूं। चार
महीने के कार्यकाल के
बाद मुझे यह एहसास
हो गया है कि
मेरे से भी ज्यादा
युवा देश के प्रधानमंत्री
हैं।
गूंजा- हर हर मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी
के मंच पर पहुंचते
ही पूरा सिगरा स्टेडियम
मोदी मोदी के नारों
से गूंज उठा। स्कूल
के बच्चे, कार्यकर्ता और आम लोगों
ने खड़े होकर पीएम
मोदी का स्वागत किया।
वहीं, मोदी ने भी
दोनों हाथ जोड़कर लोगों
का अभिवादन स्वीकार किया। मोदी करीब 30 सेकेंड
तक सिगरा स्टेडियम में बैठे करीब
20 हजार लोगों को निहारा। स्टेडियम
के चारों ओर की बिल्डिंगों
पर कमांडो, आर्मी और पुलिस के
जवान भी मुस्तैद
दिखाई दिए। कार्यक्रम में
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश
पाठक, एस वी बालासुब्रमण्यम,
अध्यक्ष, एसईएफआई, पद्म डॉ. आर.वी.रमणी, शंकरा
आई फाउंडेशन इंडिया के संस्थापक एवं
प्रबंध ट्रस्टी, मुरली कृष्णमूर्ति, कार्यकारी अध्यक्ष, शंकरा आई फाउंडेशन, यूएसए,
रेखा झुनझुनवाला, ट्रस्टी बोर्ड की सदस्य ने
भी भाग लिया। इससे
पूर्व लाल बहादुर शास्त्री
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर
पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी का स्वागत उत्तर
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन
पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधायक
डॉ अवधेश सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, कमिश्नर
कौशल राज शर्मा, पुलिस
आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित
अन्य लोगों ने किया।
गरीबों के लिए संजीवनी बनी आयुष्मान कार्ड : पीएम मोदी
अब तक
7.50 करोड़
लोग
ले
चुके
है
लाभ
10 साल में 25 करोड़
लोगो
को
बीमारी
से
बचाया
गया
सुरेश गांधी
वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा
कि बीमारी गरीब को और
गरीब बनाती है। 10 साल में 25 करोड़
लोग बीमारी से बाहर निकले।
बीमारी हो ही नहीं,
इसके लिए सरकार जोर
दे रही है। सरकार
योग, साफ-सफाई पोषण,
खान-पान पर विशेष
ध्यान दे रही है।
टीकाकरण को भी ज्यादा
से ज्यादा घरों तक ले
जाया जा रहा है।
10 साल पहले देश में
टीकाकरण का ग्राफ 60 फीसदी
तक की थी। बहुत
से बच्चे टीकाकरण के दायरे में
नहीं थे। हर साल
टीकाकरण का ग्राफ 1 प्रतिशत
बढ़ रहा था, अगर
ऐसा ही रहता तो
बच्चों को टीकाकरण के
दायरे में लाने में
40 से 50 साल लग जाते।
नेत्र रोगियों को मिलगा जीवनदान : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
प्रधानमंत्री का स्वागत करते
हुए कहा कि आर
के शंकरा आई हॉस्पिटल का
उद्घाटन से काशी की
सेवा और विकास के
अभियान में एक नई
कड़ी जुड़ गई है।
इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री
का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि एक
नया संकरा आई फाउंडेशन देश
के अंदर नेत्र रोगियों
को एक नया जीवन
देने का एक प्रतिष्ठित
अभियान है। जगद्गुरु शंकराचार्य
महाराज की प्रेरणा से
1977 से शुरू हुआ, अभियान
देश के विभिन्न क्षेत्रों
में लोगों के जीवन में
नई रोशनी लाने का काम
कर रहा है। उन्होंने
कहा कि पिछले 10 वर्ष
में काशी में विकास
का नया रूप हमें
देखने को मिल रहा
है। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में
भी नए प्रतिमान बन
रहे हैं। विकास और
सेवा के क्षेत्र में
नए-नए प्रकल्प यहां
जुड़े हैं। ढाई हजार
करोड़ रुपये की लागत से
केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में
यहां पर कार्य संपन्न
हुआ है। बीएचयू में
430 बेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
और ईएसआईसी हॉस्पिटल में 150 बेड सुपर स्पेशलिटी
हॉस्पिटल का निर्माण करके
उत्तर प्रदेश, बिहार और आसपास के
नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य
सुविधा उपलब्ध करवाने की कार्रवाई यहां
पर आगे बढ़ी है।
अच्छे नेता अभी ईश्वर कृपा से मिलते हैं : शंकराचार्य
इससे पूर्व शंकराचार्य
विजयेंद्र सरस्वती ने कहा कि
समाज में व्यक्ति भी
मुख्य है और व्यक्तित्व
भी मुख्य है और सबको
जोड़ने का नेता भी
चाहिए। विश्व में बहुत बड़ा
प्रजातंत्र है। अच्छे नेता
अभी ईश्वर कृपा से मिलते
हैं। ईश्वर की कृपा की
वजह से ही नरेंद्र
दामोदरदास मोदी मिले हैं।
शंकराचार्य ने एनडीए को
नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन बताया।
सभी की सुरक्षा के
रूप में काम कर
रहा है विश्व में
एक आदर्श सरकार के रूप में
काम कर रहा है।
इलेक्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 140 करोड़ जनता के
साथ ही सबके प्रति
श्रद्धा, प्रेम, दया प्रेम भाव
के साथ काम कर
रहे हैं। सामान्य व्यक्ति
को क्या जरूरत है
उनकी क्या पीड़ा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समझते हैं।
उनके पास काम करने
का अनुभव है। कल्याणकारी योजनाएं
सजा साकार हो रही है।
भारत की विशेषता के
लिए धर्म और संस्कृति
का भी विकास होना
बहुत जरूरी है। बहुमुखी प्रदेश
के उज्जवल के लिए यह
सब जरुरी है। इसके लिए
यूपी में मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ भी शांति के
लिए बेहतर काम कर रहे
हैं।
चर्चा में 10 हाथों वाले नरेंद्र मोदी!
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी के दौरे के
चलते शहर को सजाया
गया है. शहर में
500 से अधिक होर्डिंग्स और
कटआउट लगाए गए हैं.
इनमें से एक होर्डिंग
जो सबका ध्यान खींच
रहा है, उसमें प्रधानमंत्री
मोदी को 10 हाथों वाला दिखाया गया
है. हर हाथ में
मोदी सरकार की अलग-अलग
योजनाओं को दर्शाया गया
है।
No comments:
Post a Comment