आज से शुरु होगा मिट्टी के जादूगरों का मेला, दिखेगा हाथों का हुनर
शिल्पकारों की
प्रदर्शनी
में
एक
से
बढ़कर
एक
उत्पाद
ग्राहकों
का
मन
मोह
रहे
हैं
24 से 30 अक्टूबर तक
चौकाघाट
सांस्कृतिक
संकुल
प्रांगण
के
अर्बन
हॉट
में
लगेगा
माटीकला
मेला
: 2024
माटीकला मेले
में
उत्कृष्ट
कलाकृतियों
का
प्रदर्शन
सुरेश गांधी
वाराणसी। दीपावली के अवसर पर यूपी माटीकला बोर्ड, वाराणसी द्वारा 24 से 30 अक्टूबर तक सात दिवसीय माटीकला मेला का आयोजन किया जा रहा है। शहर के चौकाघाट सांस्कृतिक संकुल प्रांगण के अर्बन हॉट में आयोजित इस मेले का उदघाटन 24 अक्टूबर गुरुवार को सायं 7ः00 एमएलसी धर्मेंद्र राय करेंगे। मकसद है प्रजापति समाज के उत्थान के लिए दीपावली के मौके पर उनके समानो की बिक्री बढ़ाने व आय में वृद्धि हेतु एक छत के नीचे उपभोक्ताओं को “माटीकला के विभिन्न उत्पादों को मुहैया कराना।
मेले में प्रदेश
के विभिन्न जनपदों से आये शिल्पकारों
एवं कारीगरों द्वारा 50 से ज्यादा स्टॉल
लगाकर मिट्टी से निर्मित अपनी
उत्कृष्ट कलाकृतियों का प्रदर्शन किया
जा रहा है। जिला
ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने
बताया कि प्रदर्शनी उद्घाटन
अवसर पर उमेश कुमार
सिंह संयुक्त आयुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं
उद्यमिता प्रोत्साहन केन्द्र वाराणसी मंडल, एसपी खण्डेलवाल निदेशक
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग,
मोहन कुमार शर्मा, उपायुक्त जिला उद्योग एवं
उद्यमिता प्रोत्साहन केन्द्र के साथ उप्र
खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड
वाराणसी मण्डल वाराणसी के समस्त अधिकारी
व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
यूपी सिंह ने आम जनता से भी अपील की है कि दीपावली के शुभ अवसर पर इस प्रदर्शनी में अधिक से अधिक लोग आये और शिल्पकारों द्वारा मिट्टी से निर्मित कलात्मक एवं आकर्षक कलाकृतियों की खरीदारी करे और इसका लाभ उठाये। इस प्रदर्शनी में माटी कला से सम्बन्धित सभी प्रकार के उत्पाद उपलब्ध है।
प्रदर्शनी का मुख्य आकषर्ण बोर्ड द्वारा वितरित डाई से निर्मित श्री लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, लखनऊ के सिरेमिक्स कलात्मक उत्पाद, आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी, गोरखपुर का टेराकोटा, कानपुर के मिटट्टी से निर्मित बर्तन, खुर्जा के चीनी मिटट्टी से बने उत्पाद व अन्य सजावटी सामान एवं विभिन्न प्रकार के डिजाइनर दिये तथा अलग-अलग जनपदों से विभिन्न विधाओं से निर्मित उत्पाद बिकी हेतु उपलब्ध है।
मेले में गोरखपर से
आएं हरिशचंद गौतम ने बताया
कि उनके स्टॉल पर
पैराकोटा से लेकर हर
तरह के उत्पाद उपलब्ध
है। अनामिका सिंह व प्रतिमा
मौर्या के स्टॉल पर
भी कुंभकारों को हुनर सिर
चढ़कर बोल रहा है।
No comments:
Post a Comment