Monday, 9 December 2024

परिवारों की पहचान बनेगी फैमिली आईडी : डीएम एस राजलिंगम

परिवारों की पहचान बनेगी फैमिली

आईडी : डीएम एस राजलिंगम 

एक परिवार  - एक पहचान की बैठक में डीएम ने दिए क्षेत्रवार आनुपातिक विभाजन करते कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

वाराणसी में 78113 लक्ष्य के सापेक्ष कम आईडी बनने पर डीएम ने जताया चिंता

निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन समेत किसान सम्मान निधि योजना की भी की गयी समीक्षा

वृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा में ज्यादे लंबित पड़े आवेदनों के संबंध में सदर तहसीलदार तथा बीडीओ चिरईगांव, चोलापुर सेवापुरी का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश

सुरेश गांधी

वाराणसी। जिले में जो परिवार राशन कार्ड के पात्र नहीं हैं, उनके लिए एक परिवार एक पहचान योजना के तहत फैमिली आईडी कार्ड बनाए जाएंगे। इस योजना से बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड भी बनेंगे। बता दें, सरकार ने हाल ही में एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत प्रत्येक परिवार को एक यूनिक आईडी प्रदान की जाएगी. इस यूनिक आईडी का उद्देश्य है कि इससे परिवार की वर्तमान सामाजिक और आर्थिक स्थिति की जानकारी एक जगह रखी  जा सके और यह भी सुनिश्चित किया जा सके कि वे कौन-कौन सी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं.

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि एक परिवार-एक पहचान के तहत अब सरकार फैमिली आइडी जारी कर रही है. उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड के जरिए परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है लेकिन, अब उत्तर प्रदेश में आप फैमिली आइडी बनवाकर भी केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ ले सकते हैं. इस बाबत जिलाधिकारी की अध्यक्षता मेंफैमिली आईडीः एक परिवार एक पहचानहेतु बैठक आयोजित हुई। शासन द्वारा जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य 78113 के सापेक्ष कम आईडी बनने पर जनसंख्या के हिसाब से क्षेत्रवार आनुपातिक विभाजन करते हुए सदर तहसील तथा सभी खंड विकास अधिकारियों को फैमिली आईडी बनाने के कार्यों में तेजी लाने तथा आईडी हेतु लंबित पड़े आवेदनों को तत्काल प्रभाव से खत्म करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा शासन की योजनाओं को प्राथमिकता में रखते हुए सभी संबंधित अधिकारी को अपने कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये गये। लापरवाही बरतने पर जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

बैठक में निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन समेत किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की गयी।  वृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा में ज्यादे लंबित पड़े आवेदनों तथा कम सत्यापन के संबंध में सदर तहसीलदार तथा बीडीओ चिरईगांव, चोलापुर सेवापुरी का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। बैठक से तहसील पिंडरा तथा राजातालाब के तहसीलदार के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित के खिलाफ पत्र प्रेषित करने को निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम प्रोटोकाल, उप निदेशक कृषि समेत सभी खंड विकास के अधिकारी उपस्थित रहे।

इस एक कार्ड के हैं अनगिनत फायदे

इस यूनिक आईडी से व्यापक तौर पर परिवार को केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी. तालमेल और पारदर्शिता की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है क्योंकि इससे योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता में वृद्धि होगी. एकल कार्ड सिस्टम की तरह, यह यूनिक आईडी एक डिजिटल राशन कार्ड के समान होगा जिस पर परिवार की सारी आवश्यक जानकारी फीड की जाएगी. इससे सभी विवरण एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे, जो प्रशासनिक कार्यों को भी सरल बनाएगा.

No comments:

Post a Comment

सभी विभाग सूर्य की रोशनी से बिजली पैदा कर करेंगे पर्यावरण की रक्षा, वित्तीय बचत भी होगी : सीडीओं

  सभी विभाग सूर्य की रोशनी से बिजली पैदा कर करेंगे पर्यावरण की रक्षा , वित्तीय बचत भी होगी : सीडीओं  तहसील एवं विकास खं...