Tuesday, 11 February 2025

काशी मे संत रविदास मंदिर मे सेवादारों का जमघट

काशी मे संत रविदास मंदिर मे सेवादारों का जमघट 

कमिश्नर कौशलराज शर्मा सीपी मोहित अग्रवाल ने टेका मत्था

साफ-सफाई, पीने के पानी तथा मोबाइल टॉयलेट के उचित प्रबंध सुनिश्चित करें : मंडलायुक्त

सुरेश गांधी

वाराणसी। माघ मास की पूर्णिमा तिथि 12 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास की 648वीं जयंती मनाई जाएगी। इस मौके  मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा तथा पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा कल आयोजित होने वाले रविदास जयंती कार्यक्रम के दृष्टिगत सीर गोवर्धन मंदिर, मेला क्षेत्र आदि का सघन निरीक्षण किया गया। 


निरीक्षण
के दौरान अधिकारियों द्वारा संत रविदास मंदिर में शीश नवाया गया तथा संत बाबा निरंजन दास महाराज से मिलकर जयंती कार्यक्रम को सफ़लतापूर्वक आयोजित करने हेतु विचार-विमर्श किया गया। संत महाराज द्वारा अधिकारियों को सम्मानित करते हुए प्रशासनिक व्यवस्था की तारीफ की गयी। तो दुसरी तरफ मंगलवार को जगह- जगह लगंर छकाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं को बैठाकर भोजन कराया गया। साथ ही जगह- जगह श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है। कहीं चप्पल की मरम्मत तो कहीं स्वास्थ्य शिविर, रसोई घर, लंगर हॉल, कंट्रोल रूम, अस्थायी पुलिस चौकी आदि सेवाएं शुरू हो गई हैं।

निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त द्वारा अधिकारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिये गये जिसमें उन्होंने नगर निगम को पूरे परिक्षेत्र में उचित साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट्स, पीने के पानी का उचित प्रबंध करने को निर्देशित किया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग को भारी संख्या में आने वाले अनुयायियों के दृष्टिगत पूरे क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर हाइजीन तथा खान-पान की उचित गुणवत्ता सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया। पुलिस तथा परिवहन विभाग को सुगम आवागमन हेतु पार्किंग की उचित व्यवस्था करने को कहा गया। विद्युत विभाग को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

मंडलायुक्त द्वारा सत्संग पंडाल का भी निरीक्षण किया गया तथा वहाँ पर्यटन निगम लिमिटेड द्वारा बनकर तैयार शौचालय को तत्काल प्रभाव से संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। यात्रियों के ठहरने के उचित प्रबन्ध के साथ महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने पब्लिक एड्रेस सिस्टम के उचित संचालन के साथ पुलिस बल की उचित तैनाती सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। भारी संख्या में आने वाले अनुयायियों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के उचित प्रबंध करने को निर्देशित किया गया जिससे कि अनुयायियों को सुगमता से दर्शन होना सुनिश्चित हो सके।

 मंडलायुक्त द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कल पूर्णिमा के अवसर पर शहर में कई चुनौतियां हैं जिसमें महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी संख्या जिनको काशी विश्वनाथ मंदिर में उचित दर्शन-पूजन सुनिश्चित कराना, पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या जिसके दृष्टिगत गंगा नदी में बैरिकेडिंग करने को निर्देशित किया, संत रविदास जयंती पर जुटने वाले अनुयायियों समेत विभिन्न अखाड़ों द्वारा जुलूस कार्यक्रम का आयोजन होना है जिसको लेकर सभी अधिकारियों की ड्यूटी के साथ उचित ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी एस चिनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा समेत नगर निगम,  लोकनिर्माण, पर्यटन, विद्युत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

सावन और शिव : श्रद्धा, तप और भक्ति की अविरल धारा

सावन और शिव : श्रद्धा , तप और भक्ति की अविरल धारा   श्रावण मास केवल धार्मिक आयोजनों का समय नहीं है , यह अपने भीतर झांकन...