शोभायात्रा के साथ आज से शुरू होगी
कथाकार रवींद्र पाठक का श्रीराम कथा
1 मार्च से 9 मार्च
2025 तक
रुद्राक्ष
कन्वेंशन
सेंटर
में
होगा
श्रीराम
कथा
का
आयोजन
श्रीरामकथा को
सुनने
महाराष्ट्र
सहित
देश
विदेश
से
काशी
आएंगे
हजारों
स्रोता
सुरेश गांधी
वाराणसी। चैतन्य गौशाला ट्रस्ट चिंचवड पुणे द्वारा द्वादश
ज्योतिर्लिंगों में श्रीराम कथा
संकल्प के अन्तर्गत नवम
पूष्प श्रीराम कथा “मानस मुक्ति“
का आयोजन 1 मार्च से 9 मार्च तक
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा वाराणसी में होगा। मराठी
भाषा में होने वाली
इस श्रीराम कथा को श्रवण
करने हेतु लगभग
1200 लोग महाराष्ट्र सहित देश-विदेश
से आये है।
श्री रामकथा वाचक
श्री रविन्द्र पाठक ने शुक्रवार
को पत्रकारों को बताया कि
1 मार्च को पूर्वाह्न 8.30 बजे
शोभायात्रा निकलेगी। सायंकाल 5.30 बजे गणमान्य अतिथियों
के उपस्थिति में श्री राम
कथा का उद्घाटन होगा।
यह रामकथा एक आध्यात्मिक और
सांस्कृतिक उत्सव होगा। यह नौ दिवसीय
आयोजन में आध्यात्मिकता, संगीत
और समुदाय सेवा का अनोखा
मेल होगा। श्रीराम कथा का स्वरूप
इस प्रकार है : प्रतिदिन- प्रातः
काकड आरती, दिनभर नामस्मरण और रामचरितमानस पाठ,
सुबह और शाम रामकथा
निरुपण व गायन. 1 मार्च
से 9 मार्च तक दिन मे
2 सत्र चलेंगे। शोभायात्रा में सबसे आगे
हाथी पर श्री ब्रह्मचैतन्य
गोंदवलेकर महाराज का चित्र और
रामचरितमानस ग्रंथ रखा होगा। उसके
पीछे बग्गी में संतगण बैठे
होंगे। उसके पीछे श्रीराम
नाम किर्तन करते हुए भाविक
होंगे। प्रतिदिन स्थानीय लोगों को अन्नदान (भंडारा)
दिया जाएगा। पत्रकार वार्ता में श्री काशी
महाराष्ट्र सेवा समिति के
ट्रस्टी संतोष सोलापुरकर, नागनाथ इनामदार, सचिन नाइक, अभिजीत
अरकटकर, हिंदूराव पवार, अजीत देशमुख उपस्थित
रहे।
No comments:
Post a Comment