Saturday, 5 April 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 को आएंगे काशी, देंगे 3884 करोड़ की योजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 को आएंगे काशी, देंगे 3884 करोड़ की योजनाओं की सौगात 

मेंहदीपुर में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे

उनके कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य बनाने के भाजपा कार्यकर्ता युद्धस्तर पर जुटे हैं

हर बार की तरह इस बार भी ऐतिहासिक होगा स्वागत : दिलीप पटेल

सुरेश गांधी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री 3884 करोड़ के 19 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी तेज कर दी है। 

भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि मोदी के हाथों लोकार्पित होने वाली ये परियोजनाएं काशी के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे मेंहदीगंज जाएंगे। वहीं से विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। साथ ही रैली को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार तैयारियों की समीक्षा कर चुके इस बार काशीवासियों को सड़कों और बिजली से जुड़ी परियोजनाओं की सौगात ज्यादा मिलनी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में नवनिर्मित छात्रावास और दर्शक दीर्घा का उद्घाटन कर सकते हैं। यहां निर्माणाधीन कार्यों को पूरा किया जा रहा है। बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के लिए 100-100 बेड का छात्रावास और दर्शक दीघा बनकर तैयार है। मेंहदीगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए जर्मन हैंगर पंडाल लगाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए पंडाल के 15 ब्लॉक में 50 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे। जनसभा स्थल पर निगरानी और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात कर दी गई है। पंडाल में गर्मी से बचाव के लिए कूलर और पंखे की व्यवस्था रहेगी।

पंडाल के पूर्वी छोर पर पीडब्ल्यूडी द्वारा तीन हेलिपैड के लिए भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही जनसभा स्थल और उसके इर्द-गिर्द सफाई कर्मियों ने साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री के स्वागत को ऐतिहासिक और भव्य बनाने का आह्वान किया गया है। 11 अप्रैल की सुबह 9.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी में आगमन होगा। दिलीप पटेल ने बताया कि जनसभा में वाराणसी जिले के 50 हजार से अधिक लोग, जिनमें प्रबुद्ध वर्ग, महिलाएं, किसान, व्यापारी और छात्र आदि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गयी है

No comments:

Post a Comment

हनुमान जयंती : अजर-अमर है बजरंगबलि

हनुमान जयंती : अजर - अमर है बजरंगबलि बीरों के महाबीर , भक्तों के परम भक्त है हनुमान। हर मुराद के पालनहार है हनुमान। दर्श...