रामनवमी : रामलला के गर्भगृह में बिछेगी भदोही की कालीन
कालीन निर्यातक
एवं
सीईपीसी
सदस्य
संजय
गुप्ता
ने
श्रीराम
जन्मभूमि
तीर्थ
क्षेत्र
ट्रस्ट
के
महामंत्री
चम्पत
राय
एवं
प्रशासनिक
प्रमुख
गोपालजी
को
सौंपी
कालीन
सुरेश गांधी
अयोध्या। रामनवमी के मौके पर श्रीराम जन्मभूमि के गर्भगृह में इस बार भदोही ग़ोपीगंज के हुनरमंद कालीन बुनकरों द्वारा तैयार की गयी मखमली कालीन शोभा बढ़ायेगी। कालीन निर्यातक एवं सीईपीसी सदस्य संजय गुप्ता ने बताया कि सिल्क की चार कालीनों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय एवं प्रशासनिक प्रमुख गोपाल जी को सौंपा गया है।
ट्रस्ट की ओर से इन कालीनों को स्वीकार करते हुए भदोही की कालीन बुनाई कला की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी है। उन्होंने कहा कि भदोही की यह कला विश्वभर में प्रसिद्ध है और आज इसका श्रीराम मंदिर से जुड़ना अत्यंत गौरव की बात है। इन कालीनों की डिज़ाइन एवं गुणवत्ता देख कर सभी ने बुनकरों के परिश्रम की सराहना की। ये कालीनें राम नवमी के शुभ अवसर पर श्रीराम मंदिर में स्थापित किए जाएंगे। यह गौरव ग़ोपीगंज भदोही के हर कलाकार एवं नागरिक के लिए अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि लाल कलर की चार कालीनें दी गयी है, बाद में और कालीनें भेंट की जायेगी। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद, गोपीगंज के पूर्व चेयरमैन प्रह्लाद दास गुप्ता, पत्नी श्रीमती प्रभावती देवी तथा उनके पुत्र संजय कुमार गुप्ता, उनकी पत्नी श्रीमती सारिका गुप्ता एवं पुत्र अशुतोष गुप्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment