Tuesday, 3 June 2025

बिजली निजीकरण के विरोध में तरना उपकेंद्र से जनजागरण की शुरुआत

बिजली निजीकरण के विरोध में तरना उपकेंद्र से जनजागरण की शुरुआत 

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने दिया साथ, आज भिखारीपुर में होगा प्रदर्शन

सुरेश गांधी

वाराणसी. प्रदेश में बिजली के निजीकरण के खिलाफ़ चल रहे आंदोलन को सोमवार को एक नया आयाम मिला जब विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले तरना विद्युत उपकेंद्र पर जनजागरण अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान में बिजलीकर्मियों के साथ पार्षदों और ग्राम प्रधानों ने भी भागीदारी की और निजीकरण कोजनता के साथ छलावाकरार दिया। 

सभा को संबोधित करते हुए गणेशपुर के पार्षद संदीप जी ने कहा, “बिजली का निजीकरण उपभोक्ताओं के हित में है और ही कर्मचारियों के। हम सदन में इसका विरोध करेंगे और प्रस्ताव भी लाएंगे।भवानीपुर के पार्षद गोविंद प्रसाद पटेल ने कहा कि, “बिजली बिलों को लेकर उपभोक्ताओं की रोज़ाना शिकायतें निजी कंपनियों की कार्यशैली पर सवाल उठाती हैं।चौमाई के ग्राम प्रधान मुकेश जी ने कहा कि वे अन्य ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर इस आंदोलन को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे और जनता को जागरूक करेंगे। संघर्ष समिति ने बताया कि मंगलवार (4 जून) को दोपहर 2 से 5 बजे तक भिखारीपुर में प्रदेशव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत बिजलीकर्मी और किसान संगठन संयुक्त रूप से प्रदर्शन करेंगे।

कर्मचारी संगठनों ने किया चेयरमैन के बयान का विरोध

संघर्ष समिति ने यूपी पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन के इस बयान पर किसरकार की नीति कर्मचारी संगठन तय नहीं करेंगेपर तीखी प्रतिक्रिया दी है। समिति ने पलटवार करते हुए कहा किफिर कथित ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन को भी नीति निर्धारण का अधिकार नहीं होना चाहिए।समिति ने आरोप लगाया कि नवंबर 2024 में लखनऊ में एक पांच सितारा होटल में हुई बैठक में निजीकरण का निर्णय गुपचुप तरीके से लिया गया, जिसमें डिस्कॉम एसोसिएशन नामक एक नया संगठन गठित किया गया। इसमें डॉ. आशीष गोयल महासचिव और रिलायंस पावर की ठैम्ै यमुना के ब्म्व् अमरदीप सिंह कोषाध्यक्ष बनाए गए। समिति ने इसेकॉरपोरेट और सरकार के बीच मिलीभगत का परिणामबताया।

लंबी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर सवाल

संघर्ष समिति ने कहा किघंटों चलने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग अभियंताओं को मुख्य कार्य यानी बिजली आपूर्ति से दूर रखती है।उन्होंने चेयरमैन पर अभियंताओं को डांटने और अपमानित करने का आरोप भी लगाया। सभा में . नरेंद्र वर्मा, . सियाराम, . अभिजीत कुमार, . अखिलेश गुप्ता, अंकुर पांडेय, सौरभ श्रीवास्तव, मनोज यादव सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment

वाराणसी : श्रद्धालुओं के लिए बायीं लेन और सर्विस लेन आरक्षित

श्रावण मास की तैयारी : कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण वाराणसी : श्रद्धालुओं के लिए बायीं लेन और सर्विस लेन आरक्षित  जिल...