श्रावण मास की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त ने दिए सख्त निर्देश
सुरेश गांधी
वाराणसी. आगामी श्रावण मास में श्री काशी विश्वनाथ धाम में भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गुरुवार को मंडलायुक्त एस. राजलिंगम व पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि दर्शन, सुरक्षा, स्वच्छता और चिकित्सा व्यवस्थाओं में कोई कमी न रह जाए। श्रावण माह के हर सोमवार को मंदिर में आने वाले लाखों भक्तों के सुगम दर्शन हेतु मंदिर कॉरिडोर में बैरिकेटिंग, छाया, शीतल जल व साउंड सिस्टम की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मंडलायुक्त ने कहा कि भीड़ प्रबंधन के लिए "जिग जैग लाइनिंग" प्रणाली लागू होगी।
सीसीटीवी और साउंड सिस्टम रहेंगे अलर्ट मोड पर
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के
लिए मंदिर परिसर, गलियों और प्रमुख मार्गों
पर लगे सीसीटीवी कैमरों
को पूर्ण रूप से क्रियाशील
रखने और जरूरत पड़ने
पर नए कैमरे लगाने
के निर्देश दिए गए। साथ
ही सेंट्रलाइज्ड साउंड सिस्टम और पब्लिक एड्रेस
सिस्टम को छह प्रमुख
स्थानों पर लगाया जाएगा।
गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन
श्रद्धालुओं की सुविधा के
लिए गोदौलिया से मैदागिन तक
का क्षेत्र नो व्हीकल जोन
घोषित कर दिया गया
है। वहीं, स्पर्श दर्शन की अनुमति नहीं
होगी। दर्शनार्थियों के प्रवेश के
लिए अलग-अलग द्वार
चिन्हित किए गए हैं—
नंदूफ़ारिया, अन्नपूर्णा, सरस्वती, भैरव द्वार से
प्रवेश, और काशी द्वार
से स्थानीय लोगों को प्रवेश मिलेगा।
स्वच्छता और चिकित्सा प्रबंध भी रहेंगे चाक-चौबंद
नगर निगम को
पूरे धाम परिसर में
सफाई व्यवस्था को शिफ्टवार दुरुस्त
रखने और अस्थायी लॉकर,
मोबाइल टॉयलेट व चेंजिंग रूम
की व्यवस्था करने के निर्देश
मिले हैं। सीएमओ को
चिकित्सा टीमों की शिफ्टवार तैनाती
और छोटी एम्बुलेंस की
व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
दिए गए हैं।
अतिरिक्त व्यवस्था में ये प्रावधान रहेंगे शामिल
दिव्यांग एवं वृद्धजन के
लिए मैदागिन और गोदौलिया से
गोल्फकार्ट की व्यवस्था
हरिश्चंद्र कॉलेज, नागरी प्रचारिणी, सनातन धर्म इंटर कॉलेज
में पार्किंग की सुविधा
गलियों में स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे, घाटों पर चेंजिंग रूम, खोया-पाया केंद्र की व्यवस्था
बैठक से पूर्व
मंडलायुक्त ने श्री काशी
विश्वनाथ धाम का निरीक्षण
कर वर्तमान व्यवस्थाओं का जायजा लिया
और मौके पर ही
सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों
को निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र
कुमार, अपर पुलिस आयुक्त,
मुख्य चिकित्साधिकारी, सीईओ विश्वनाथ धाम
विश्वभूषण मिश्र, एडीएम सिटी आलोक वर्मा
सहित सभी संबंधित विभागों
के अधिकारी मौजूद रहे।




No comments:
Post a Comment