Thursday, 31 July 2025

पीएम मोदी 2 अगस्त को काशी से जारी होगी किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त

पीएम मोदी 2 अगस्त को काशी से जारी होगी 

किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त

2200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण शिलान्यास 

जनसभा में होंगे 50 हजार कार्यकर्ता आमजन

सुरेश गांधी

वाराणसी. काशीवासियों के लिए एक बार फिर सौगातों की बौछार लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री करीब ₹2200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे। साथ ही सेवापुरी स्थित ग्राम बनौली कालिकाधाम में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी का सुबह 10:25 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर आगमन होगा। वहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा सेवापुरी विकासखंड के ग्राम बनौली कालिकाधाम में पहुंचेंगे, जहाँ मुख्य कार्यक्रम निर्धारित है। प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा संगठन ने व्यापक तैयारियाँ की हैं। 50,000 से अधिक लोगों की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है। सभी 20 ब्लॉकों में व्यवस्था की दृष्टि से भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी भूमिका निभाएंगे।  संगठन ने प्रत्येक ब्लॉक से 12-12 पदाधिकारियों की विशेष तैनाती की है। इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर मौजूद थे.

इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा लोकार्पण शिलान्यास

प्रधानमंत्री जिन विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उद्घाटन करने जा रहे हैं, उनमें शामिल हैं: सेवापुरी में 50 बेड के नए सरकारी अस्पताल की आधारशिला, जिसकी अनुमानित लागत करीब ₹5 करोड़ है। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का शिलान्यास, दालमंडी क्षेत्र का चौड़ीकरण, पुराने शहर के क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था सुधारने हेतु अंडरग्राउंड केबलिंग परियोजना का सेकेंड फेज. स्मार्ट सिटी अंतर्गत पथ प्रकाश, नाली-नाला, और पेयजल सुधार परियोजनाएँ, ग्रामीण सड़क संपर्क मार्ग निर्माण के कार्य, ग्राम्य क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की योजनाएँ। कुल मिलाकर इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत ₹2200 करोड़ से अधिक है।

काशी से जारी होगी किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त 

प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त का भी शुभारंभ वाराणसी से करेंगे। इस मौके पर देशभर के करीब 9 करोड़ 70 लाख किसानों को यह किस्त प्राप्त होगी, जिसकी शुरुआत काशी से बटन दबाकर की जाएगी।

प्रधानमंत्री के स्वागत में सजेगा वाराणसी

प्रधानमंत्री के स्वागत हेतु संपूर्ण शहर को सजाया जा रहा है। 1000 से अधिक होर्डिंग्स, भाजपा के झंडे और स्वागत तोरण द्वार लगाए जा रहे हैं। महानगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सभी चौराहों, सड़कों और प्रमुख स्थलों पर सजावट का कार्य अंतिम चरण में है।

स्वच्छता पखवाड़ा भी हुआ प्रारंभ

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा द्वारा 28 जुलाई से 1 अगस्त तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 150 से अधिक स्थानों की विशेष साफ-सफाई करवाई जा रही है, जिनमें महापुरुषों की प्रतिमाएँ, आर-पार मंदिर परिसर, सार्वजनिक स्थल आदि शामिल हैं।

संभावित कार्यक्रम का समय

समय                      विवरण

10:25 AM            बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का आगमन

10:45 AM            हेलीकॉप्टर से बनौली प्रस्थान

11:00 AM            परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास

11:30 AM            विशाल जनसभा को संबोधन

12:00 PM             कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान

भाजपा जिलाध्यक्ष से लेकर मंडल बूथ स्तर तक पार्टी के पदाधिकारी प्रधानमंत्री के इस दौरे को सफल बनाने में जुटे हैं। कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है। काशीवासियों के लिए यह दौरा एक बार फिर विकास की नई दिशा तय करेगा।

No comments:

Post a Comment

रक्षाबंधन : भावनाओं से ओतप्रोत, जो राष्ट्रभक्ति की आत्मा से बंधा है

रक्षाबंधन : भावनाओं से ओतप्रोत , जो राष्ट्रभक्ति की आत्मा से बंधा है  श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि ... बहन की आंखों में प्...