Friday, 4 July 2025

वाराणसी : श्रद्धालुओं के लिए बायीं लेन और सर्विस लेन आरक्षित

श्रावण मास की तैयारी: कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण

वाराणसी : श्रद्धालुओं के लिए बायीं लेन और सर्विस लेन आरक्षित 

जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त ने मोडेला तिराहा से मोहनसराय तक किया निरीक्षण, रास्तों पर बैरिकेडिंग और साफ-सफाई के सख्त निर्देश

कांवड़ मार्ग के बायीं लेन और सर्विस लेन श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित

भास्कर पोखरा पर स्नान भोजन के लिए विशेष व्यवस्था

मार्गों की लाइटिंग, बैरिकेडिंग और पार्किंग व्यवस्था समय से पूरी कराने के निर्देश

अतिक्रमण हटाने और मार्गों को खाली रखने के सख्त आदेश

सुरेश गांधी

वाराणसी। श्रावण मास में लाखों श्रद्धालुओं और कांवड़ियों के आगमन को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) शिवहरि मीणा ने मोडेला तिराहा से मोहनसराय तक कांवड़ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मोहनसराय से मोडेला तिराहा तक की बायीं लेन और सर्विस लेन कांवड़ियों के लिए पूरी तरह आरक्षित रहेगी। इस दौरान श्रद्धालुओं के निर्बाध आवागमन, जलाभिषेक और दर्शन में किसी प्रकार की रुकावट हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये।

भास्कर पोखरा रहेगा मुख्य पड़ाव

निरीक्षण के दौरान भास्कर पोखरा पहुंचे जिलाधिकारी को मंदिर महंत ने जानकारी दी कि करीब 80 प्रतिशत कांवड़िये पोखरे में स्नान करते हैं और यहीं भोजन करते हैं। यहां श्रावण मास के पहले सोमवार और नागपंचमी के एक दिन पहले भारी भीड़ उमड़ती है। इस पर जिलाधिकारी ने पोखरे की खराब लाइटें तत्काल दुरुस्त कराने, साफ-सफाई सुनिश्चित करने और पोखरे की मजबूत बैरिकेडिंग कराने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। उन्होंने मातादीन सुकुल इंटर कॉलेज परिसर को पार्किंग के रूप में चिन्हित किया और वैकल्पिक पार्किंग के लिए जगतपुर इंटर कॉलेज का भी प्रस्ताव पास किया।

मजबूत बैरिकेडिंग के निर्देश

जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह को मोडेला तिराहा, मोहनसराय और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर मजबूत बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए बैरियर, डायवर्जन और साफ-सफाई की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त नीतू काद्यान, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त संजीव शर्मा सहित पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी तथा संबंधित थाना प्रभारी मौजूद रहे।

 

No comments:

Post a Comment

वाराणसी : श्रद्धालुओं के लिए बायीं लेन और सर्विस लेन आरक्षित

श्रावण मास की तैयारी : कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण वाराणसी : श्रद्धालुओं के लिए बायीं लेन और सर्विस लेन आरक्षित  जिल...