पीएम मोदी की रैली से पहले सीएम योगी
सभास्थल की तैयारियों का जाना हाल
बनौली में
जनसभा
स्थल
पर
सुरक्षा,
पेयजल,
पार्किंग
और
यातायात
को
लेकर
दिए
सख्त
निर्देश
कहा, भीड़
को
कोई
असुविधा
न
हो,
व्यवस्था
रहे
अनुशासित
और
व्यवस्थित,
दिव्यांगों
के
लिए
बनाएं
अलग
मार्ग
सुरेश गांधी
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 अगस्त को सेवापुरी क्षेत्र के ग्राम बनौली में प्रस्तावित जनसभा को लेकर तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को स्वयं स्थल पर पहुंचे। उन्होंने जनसभा स्थल पर व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की और सभी जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि जनसभा में आने वाले किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो।
सीएम योगी ने
कहा कि कार्यक्रम में
आने वाले आम नागरिकों
को किसी प्रकार की
असुविधा न हो, इसके
लिए पेयजल, शौचालय, बैठने, छाया, पंखा और हवा
की उचित व्यवस्था सुनिश्चित
की जाए। साथ ही,
यातायात व्यवस्था सुगम और पार्किंग
व्यवस्थित रहे, इसका विशेष
ध्यान रखा जाए। उन्होंने
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी
पुलिस प्रशासन को सतर्कता बरतने
के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त
एस. राजलिंगम ने मानचित्र के
माध्यम से मुख्यमंत्री को
सारी तैयारियों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि
यह आयोजन जनसामान्य की अपेक्षाओं से
जुड़ा है, लिहाजा व्यवस्थाओं
में कोई कोताही नहीं
होनी चाहिए। पीएम के आगमन
को लेकर बन रहे
हेलीपैड को भी सीएम
ने देखा और जिलाधिकारी
सत्येंद्र कुमार से उन्होंने कहा
कि प्रधानमंत्री की जनसभा में
दिव्यांग जनों के आने
के लिए अलग से
सड़क बनाई जाए, जिससे
उनको किसी प्रकार की
दिक्कत का सामना न
करना पड़े। प्रधानमंत्री जनसभा
के दौरान कुछ दिव्यांगजनों से
मिल सकते हैं। सीएम
ने कहा कि सभा
स्थल पर पेयजल की
प्राप्त व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि
जनसभा में बड़ी संख्या
में लोगों की उपस्थिति अपेक्षित
है, ऐसे में किसी
भी स्तर पर चूक
स्वीकार्य नहीं होगी। इस अवसर
पर श्रम एवं सेवायोजन
मंत्री अनिल राजभर, आयुष
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र
’दयालु’, विधायक डॉ. अवधेश सिंह,
विधायक सुशील सिंह, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि
व अधिकारीगण उपस्थित रहे। पुलिस कमिश्नर
मोहित अग्रवाल व जिलाधिकारी सत्येंद्र
कुमार भी निरीक्षण में
सीएम के साथ मौजूद
थे।
No comments:
Post a Comment