हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए 'धर्म रक्षक' बने बग्गा
हलाला के
खिलाफ
जंग
जीतने
वाले
अजीत
सिंह
बग्गा
ने
अब
छांगुर
गैंग
के
खिलाफ
खोला
मोर्चा
छांगुर गैंग
को
बताया
‘इस्लामिक
सेक्स-जिहाद
नेटवर्क’
महिलाओं को
फँसा
कर
बनाया
जाता
था
धर्मांतरण
का
हथियार
सुरेश गांधी
वाराणसी। हलाला जैसे कुप्रथा के
खिलाफ अपनी साहसी और
निर्णायक लड़ाई से देशभर में
चर्चित हुए वाराणसी व्यापार
मंडल के अध्यक्ष अजीत
सिंह बग्गा ने अब उत्तर
प्रदेश में हो रहे
अवैध धर्मांतरण के खिलाफ खुलकर
मोर्चा खोल दिया है।
बग्गा ने "छांगुर गैंग" जैसे संगठनों को सीधा राष्ट्रद्रोही करार देते हुए उनके खिलाफ फांसी तक की सजा की मांग की है। उन्होंने कहा— "जिसने महिलाओं के साथ छल, जबरन सेक्स और धर्मांतरण किया, वह किसी माफी के लायक नहीं। उसे सार्वजनिक रूप से फांसी मिलनी चाहिए, ताकि ऐसा दुस्साहस कोई और न कर सके।" बग्गा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली और पुलिस की कार्रवाई की खुलकर सराहना की और कहा कि – "सीएम योगी ने जैसे माफियाओं का खात्मा किया, वैसे ही इन धर्मांतरण के सौदागरों का भी अंत होगा। ये ‘नया पाकिस्तान’ नहीं बनने देंगे यूपी को!" यह आवाज़ सिर्फ बग्गा की नहीं, अब पूरे बनारस की है... और जल्द ही ये लहर पूरे उत्तर प्रदेश में धर्मान्तरण विरोधी जनआंदोलन बन सकती है।
बग्गा की हुंकार : "अब वाराणसी से चलेगा धर्मरक्षा आंदोलन"
बनारस से
उठी
आवाज,
यूपी
में
बनेगा
कानून
और
जनजागरण
का
मॉडल
बग्गा ने घोषणा की
कि वाराणसी व्यापार मंडल, सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर
जल्द ही जागरूकता अभियान,
मार्च और याचिका मुहिम
शुरू करेगा ताकि आमजन इस
खतरे को समझ सके।
"ये सिर्फ धर्मांतरण नहीं, ये राष्ट्रांतरण की
साजिश है। अब बर्दाश्त
नहीं!"
मुख्य बातें एक नज़र में
अजीत
सिंह बग्गा ने 'छांगुर गैंग'
को बताया "राष्ट्रद्रोही"
महिलाओं
के साथ दुराचार और
धर्मांतरण के मामलों पर
फांसी की मांग
योगी
सरकार की कार्रवाई को
सराहा, कहा "अब न होगा
बर्दाश्त"
वाराणसी
से शुरू होगा ‘धर्मरक्षा
आंदोलन’
जनता
से की अपील: "जागो,
बोलो, और साथ आओ"
No comments:
Post a Comment