Wednesday, 13 August 2025

पाण्डेयपुर आवासीय योजना में विकास की रफ्तार तेज होगी, वीडीए उपाध्यक्ष का सख्त निर्देश

पाण्डेयपुर आवासीय योजना में विकास की रफ्तार

तेज होगी, वीडीए उपाध्यक्ष का सख्त निर्देश 

विवादित भूखंडों की स्थिति स्पष्ट, अब नहीं रुकेगा काम

सुरेश गांधी

वाराणसी। शहर के पाण्डेयपुर आवासीय योजना के तहत विकास कार्य अब तेजी से शुरू होंगे। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बुधवार को योजना से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की और संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए।

पूर्व में हुए निरीक्षण के बाद उपाध्यक्ष ने आवाप्ति एवं विधि अनुभाग को भूखंडों का व्यवरेवार विवरण देने को कहा था। बुधवार को प्रस्तुत रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि भूखण्ड संख्या 295, 325, 330, 331, 338, 339, 340, 342, 344, 345, 354 एवं 468 पर विकास कार्य में कोई विधिक बाधा नहीं है। उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि इन भूखंडों पर पहले प्रीकास्ट बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जाए, ताकि भविष्य में अतिक्रमण या विवाद की गुंजाइश रहे। उसके बाद सड़क, नाली, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य शुरू किए जाएं। बैठक में अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, नायब तहसीलदार राजीव जायसवाल, तहसीलदार सुनील श्रीवास्तव, विधि निरीक्षक महादेव और प्रभाकर पाण्डेय मौजूद रहे। 

आवंटियों की लंबी प्रतीक्षा

पाण्डेयपुर आवासीय योजना के आवंटी वर्षों से भूखंड मिलने के बावजूद मूलभूत सुविधाओं के इंतजार में हैं। बुनियादी ढांचा होने के कारण कई लोग अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं कर पाए हैं। ऐसे में विकास कार्यों को हरी झंडी मिलने से आवंटियों में उम्मीद जगी है कि उनका इंतजार अब खत्म होगा।

पिछली देरी के कारण

योजना में देरी का मुख्य कारण कुछ भूखंडों पर विधिक विवाद, अधिग्रहण प्रक्रिया में अड़चन और ठेकेदारी स्तर पर काम की धीमी गति रही है। अब विधिक स्थिति स्पष्ट होने और उपाध्यक्ष के सख्त निर्देश के बाद, अधिकारियों को समयबद्ध कार्य योजना के तहत आगे बढ़ने के लिए कहा गया है।

No comments:

Post a Comment

जश्न-ए-आजादी में डूबा काशी : हर दिल तिरंगामय, हर गली में गूंजा वंदेमातरम्

  जश्न - ए - आजादी में डूबा काशी : हर दिल तिरंगामय , हर गली में गूंजा वंदेमातरम् शहर से देहात तक निकलीं रैलियां , मंदिरों ...