Thursday, 28 August 2025

दो लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के पोस्टपेड कनेक्शन जबरन प्रीपेड में बदले

दो लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के पोस्टपेड कनेक्शन जबरन प्रीपेड में बदले 

पूर्वांचल डिस्कॉम पर उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन, बिजली कर्मियों का 274वें दिन भी प्रदर्शन

सहमति के बिना बदलाव पूरी तरह नियमविरुद्ध

सुरेश गांधी

वाराणसी. पूर्वांचल डिस्कॉम पर गंभीर आरोप लगाते हुए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश ने कहा कि दो लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के पोस्टपेड कनेक्शन को उनकी सहमति के बिना प्रीपेड में बदल दिया गया। समिति ने इसे उपभोक्ताओं के अधिकारों का सीधा उल्लंघन बताया और चेताया कि यदि यह फैसला वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

संघर्ष समिति पूर्वांचल कमेटी के नेताओं ने कहा कि जब उपभोक्ता झटपट पोर्टल या निवेशमित्र पोर्टल के जरिए कनेक्शन लेते हैं तो उन्हें पोस्टपेड या प्रीपेड का विकल्प चुनने का अधिकार होता है। इसके बावजूद हजारों उपभोक्ताओं के कनेक्शन को जबरन प्रीपेड में बदल दिया गया। संघर्ष समिति ने घोषणा की कि जल्द ही प्रतिनिधिमंडल प्रबंध निदेशक से मुलाकात करेगा और पोस्टपेड कनेक्शन बहाल करने की मांग रखेगा। अगर प्रबंधन नहीं माना तो मुख्यमंत्री से मिलकर उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के मुद्दों को उठाया जाएगा।

नेताओं ने कहा कि बाढ़ आपदा को देखते हुए आंदोलन को फिलहाल धीमा किया गया है, लेकिन हालात सामान्य होते ही निजीकरण, स्मार्ट मीटर और फेसियल अटेंडेंस जैसे मुद्दों को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने खुलासा किया कि घाटे का रोना रोने वाला पूर्वांचल डिस्कॉम जनता के पैसे से करोड़ों रुपये ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन को दे रहा है। समिति ने आरोप लगाया कि 3 जून 2025 को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और सभी पांच विद्युत वितरण निगमों ने मिलकर 1 करोड़ 30 लाख 80 हजार रुपये इस एसोसिएशन को दिए।

संघर्ष समिति ने कहा कि यह पूरा मामला बड़े घोटाले की आहट है और निजीकरण की साजिश का हिस्सा है। समिति ने सवाल किया कि जब निगम घाटे में हैं तो करोड़ों रुपये चंदे में क्यों दिए जा रहे हैं? उन्होंने इसेनिजीकरण की आड़ में घोटालाकरार देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उच्चस्तरीय जांच के साथ ही निजीकरण प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई। सभा को . राजेन्द्र सिंह, . एस.के. सिंह, अंकुर पाण्डेय, रामाशीष कुमार, आज़ाद बाबू, आशुतोष राय, नागेंद्र कुमार, छोटेलाल, दिनेश सिंह, कृष्णा सिंह, बंशीलाल, सरोज भूषण, योगेंद्र कुमार, सुशांत गौतम, विशाल कुमार आदि ने संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment

दो लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के पोस्टपेड कनेक्शन जबरन प्रीपेड में बदले

दो लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के पोस्टपेड कनेक्शन जबरन प्रीपेड में बदले  पूर्वांचल डिस्कॉम पर उपभोक्ताओं के अधिकारों का हन...