जीएसटी में राहत पर व्यापारी वर्ग ने जताया आभार
डीएम के
माध्यम
से
प्रधानमंत्री
व
वित्त
मंत्री
को
धन्यवाद
प्रेषित
सुरेश गांधी
वाराणसी। भारत सरकार द्वारा जीएसटी दरों में संशोधन और छूट दिए जाने पर व्यापारियों व आम जनता में खुशी का माहौल है। इसी क्रम में शनिवार (06 सितम्बर 2025) को वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी आवास पहुँचा और डीएम सत्येंद्र कुमार से मुलाकात की। व्यापार मंडल ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी स्लैब में दी गई राहत से न सिर्फ व्यापारी वर्ग को बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी बड़ा लाभ होगा।
प्रतिनिधिमंडल में करीब 60 इकाइयों व 12 शाखाओं के व्यापारी शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से कविंद्र जायसवाल, संजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, दीप्तिमान देव गुप्ता, गुनगीत सिंह बग्गा, राजीव वर्मा, अरविंद जायसवाल, दिलीप चौहान, सरोज गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, हाजी शाहिद कुरैशी, विकास गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
जीएसटी संशोधन से प्रमुख लाभ
व्यापारियों को राहत – कर
दरों में कमी से
लागत कम होगी, व्यापार
सुगम होगा।
उपभोक्ताओं को फायदा – वस्तुएं
सस्ती होंगी, रोज़मर्रा की ज़रूरतें किफ़ायती
होंगी।
व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि – कम
कर दरों से खपत
बढ़ेगी और बाज़ार में
रौनक लौटेगी।
कर चोरी में
कमी – दरें कम होने
से व्यापारी नियमों का पालन आसानी
से करेंगे।
आर्थिक विकास को गति – व्यापार
और उपभोग बढ़ने से सरकार को
अप्रत्यक्ष कर से अधिक
राजस्व मिलेगा।
No comments:
Post a Comment