काशी में आज से कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट का शंखनाद
छह टीमें,
दो
ग्रुप,
31 दिसंबर
को
फाइनल,
डीएम
करेंगे
उद्घाटन
सुरेश गांधी
वाराणसी। काशी की पत्रकारिता
परंपरा और खेल संस्कृति
का अनूठा संगम एक बार
फिर मैदान पर उतरने जा
रहा है। काशी पत्रकार
संघ से संचालित वाराणसी
प्रेस क्लब के तत्वावधान
में 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला
स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 दिसंबर
से डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स
कॉम्प्लेक्स में हो रहा
है। यह आयोजन पत्रकारों
के बीच खेल भावना,
सौहार्द और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा
को बढ़ावा देने का सशक्त
मंच माना जाता है।
खेल आयोजन समिति
के संयोजक कृष्ण बहादुर रावत के अनुसार
यह प्रतियोगिता आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के
अंतर्गत आयोजित की जा रही
है। पहले चरण में
होने वाली इस मीडिया
क्रिकेट प्रतियोगिता में इस वर्ष
कुल छह टीमें प्रतिभाग
कर रही हैं, जिन्हें
दो ग्रुपों में विभाजित किया
गया है।
ग्रुप ‘ए’ में पराड़कर
एकादश, विद्या भास्कर एकादश और ईश्वर देव
मिश्र एकादश शामिल हैं, जबकि ग्रुप
‘बी’ में गर्दे एकादश,
लालजी एकादश और हृदय प्रकाश
एकादश की टीमें मैदान
में उतरेंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला
24 दिसंबर को विद्या भास्कर
एकादश और पराड़कर एकादश
के बीच पूर्वाह्न 10 बजे
से खेला जाएगा।
लीग चरण के
बाद दोनों ग्रुपों की शीर्ष टीमें
31 दिसंबर को होने वाले
फाइनल मुकाबले में आमने-सामने
होंगी, जो न सिर्फ
विजेता का फैसला करेगा,
बल्कि वर्ष के अंत
में खेल और पत्रकारिता
के उत्सव को भी नई
ऊंचाई देगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी
सत्येन्द्र कुमार करेंगे। आयोजन को लेकर प्रेस
क्लब और पत्रकारों में
खासा उत्साह है। कनिष्कदेव गोरावाला
स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता न केवल एक
खेल आयोजन है, बल्कि काशी
की पत्रकारिता बिरादरी को जोड़ने वाला
वह मंच है, जहां
कलमकार मैदान में भी अपनी
टीम भावना और अनुशासन का
परिचय देते हैं।

No comments:
Post a Comment