सास से क्षुब्ध होकर दामाद ने दो बच्चियों के साथ ट्रेन के आगे लगाई छलांग
तीनों की मौत,
पुलिस ने शवों
को पोस्टमार्टम के
लिए भेजा
पत्नी की विदाई
कराने आया था
ससुराल, सास की
नोक-झोक से
था कुंठित
सुरेश गांधी
भदोही। उत्तर प्रदेश
के भदोही में
एक पिता ने
अपनी दो बच्चियों
के साथ ट्रेन
के आगे कूद
कर आत्महत्या कर
लिया। मौके पर
पहुंची पुलिस ने बच्चियों
समेत पिता के
शव को कब्जे
में लेकर पोस्टमार्टम
के लिए भेज
दिया। पुलिस के
मुताबिक वाराणसी के जंसा
बाजार निवासी रवि
गुप्ता सोमवार को अपनी
पत्नी की विदाई
कराने भदोही के
चौरी क्षेत्र के
लक्षापुर में आया
था। इस दौरान
उसकी सास से
पहले कहा-सुनी
हुई। विवाद बढ़
जाने पर सास
ने रवि को
थप्पड़ मार दी।
जिससे वह क्षुब्ध
हो गया। इसके
बाद वह अपनी
दो बच्चियों शिवान्या
5 साल और शिवानी
दो साल को
बाजार लेने के
जाने के बहाने
घर से निकला।
कुछ दूरी पर
स्थित लक्षापुर रेलवे
क्रासिंग पर वह
दोनों बच्चियों के
साथ पहुंचा। वहां
मुंबई जा रह
कामायनी एक्सप्रेस के सामने
उसने बच्चियों संग
ट्रेन के आगे
छलांग लगा दी।
जिसमें तीनों की मौत
हो गई। आत्महत्या
के कारणों का
पुलिस छानबीन कर
रही है।
No comments:
Post a Comment