रवीन्द्र जायसवाल ‘काशी गौरव’
एवं ‘जायसवाल रत्न’ से सम्मानित
जायसवाल क्लब के तत्वावधान में किया गया स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल का अभिनंदन
सुरेश गांधी
वाराणसी।
जायसवाल क्लब, वाराणसी के
तत्वावधान में शनिवार
को पचकोशी रोड
स्थित श्रीराम डिग्री
कालेज परिसर में
आयोजित अभिनन्दन समारोह में
सूबे के स्टांप,
न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन
विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र
प्रभार) रविंद्र जायसवाल को
“काशी गौरव“ एवं “जायसवाल
रत्न“ से सम्मानित
किया गया।
समारोह
का आगाज भगवान
सहस्त्रबाहु अर्जुन की आरती
और दीप प्रज्वलन
से हुआ। इस
मौके पर श्री
जायसवाल ने स्वजातीय
समाज के लोगों
को सम्बोधित करते
हुए कहा कि
राजनीति दौलत से
नही सामाजसेवा से
होती है और
समाज से जूडे
व्यक्ति को देर
से ही समाज
में एक न
एक दिन जगह
जरूर मिलती है। श्री जायसवाल
ने कहा कि
उन्हें सादगी की राजनीति
पसंद है। सादगी
पसंद नेता ही
आज के युग
में ईमानदारी पूर्वक
राजनीति कर सकता
है, क्योकि जो
नेता लक्जरियस राजनीति
करेगा, भारी भरकम
वाहनों के काफिलो
में चलेगा, दिखावे
के लिए अन्धाधूंध
फिजुलखर्ची करेगा वह जरूर
शासन द्वारा संचालित
योजनाओ का बंदरबाट
करेगा। वह राजनीति
में धन कमाने
नहीं बल्कि समाजसेवा
के लिए आए
हैं। अपने लोगों
का हक दिलाने
और गरीबों, पीड़ितों
एवं वंचितों को
न्याय दिलाने के
लिए राजनीति में
आए है, जिसे
वह बखूबी अंजाम
दे रहे हैं।
इसके पूर्व
कालेज के प्रबंध
कमेटी के संचालक
मण्डल के सन्तोष
जायसवाल, महेंद्र जायसवाल, प्राचार्य
एवं अध्यापकों ने
स्मृति चिन्ह एवं अन्गवस्त्रम
भेंट कर रवीन्द्र
जायसवाल का सम्मान
किया। इस दौरान
जायसवाल क्लब बुंदेलखंड
से आए सदस्यों
ने रानी लक्ष्मीबाई
की प्रतिमा भेट
कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता
कृपाशंकर जायसवाल व संचालन
नंदलाल जायसवाल ने की।
अतिथियों का धन्यवाद
ज्ञापन जायसवाल क्लब के
अध्यक्ष मनोज जायसवाल
ने किया। इस
मौके पर महिला
जायसवाल की अध्यक्ष
रानिका जायसवाल, क्लब के संरक्षक
राजकुमार जायसवाल, बच्चेलाल जायसवाल.आलोक जायसवाल,
चन्द्रेश्वर जायसवाल, मुरलीधर जायसवाल,
पार्षद संजय जायसवाल,
आयुष जायसवाल आदि
मौजूद थे।
इसके पूर्व
सुबह के कार्यक्रम
में जायसवाल समाज
का वैवाहिक परिचय
सम्मेलन में पूर्वांचल
के विभिन्न जिलों
से आएं 51 जोड़ों
ने विवाह का
रजिस्ट्रेशन कराया। इस मौके
पर समाज में
व्याप्त दहेज और
कन्या भ्रूण हत्या
जैसी विसंगतियों को
दूर करने का
लोगों से आग्रह
किया गया। क्लब
के राष्ट्रीय अध्यक्ष
मनोज जयसवाल ने
कहा कि वैवाहिक
सम्मेलन सही मायने
में समाज का
बड़ा और पुनीत
कार्य है।
वैवाहिक
परिचय सम्मेलन के
मंच का लाभ
ज्यादा से ज्यादा
लोगों से उठाने
का आग्रह किया।
वैवाहिक परिचय सम्मेलन में
बढ़चढ़ कर हिस्सा
लेने के लिए
प्रेरित किया। ऐसे आयोजन
का उद्देश्य शादी-ब्याह में होने
वाले फिजूलखर्च को
रोकना है। परिचय
सम्मेलन में पहुंचे
अधिकांश युवा पढ़े
लिखे थे। डॉक्टर,
इंजीनियर जैसे पेशे
से जुड़े युवक-युवती इस सम्मेलन
का हिस्सा बने।
No comments:
Post a Comment