Wednesday, 11 December 2024

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास 

2 करोड़ की लागत से बनने वाले विंध्यवासिनी कॉलोनी का सड़क निर्माण कैंट रेलवे स्टेशन से केंट रोडवेज तक ऑटो रिक्शा कॉरिडोर का निर्माण शामिल है

सुरेश गांधी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने बुधवार को शहर उत्तरी विधानसभा अंतर्गत डिथोरी महल वार्ड में श्री विंध्यवासिनी कॉलोनी में दो करोड़ 6 लाख लागत से बनाने वाले सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा वाराणसी कैंट स्टेशन के सामने कैंट रेलवे स्टेशन से केंट रोडवेज तक ऑटो रिक्शा कॉरिडोर के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। मौके पर मौजूद विभागीय एवं कार्यदाई संस्था के अभियंता को निर्देशित करते हुए मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि जिन कार्यों का आज शिलान्यास किया गया है, उन्हें युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ 3 माह के अंदर पूर्ण कराये। 

इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने बताया कि इस कॉरिडोर के बनने से वाराणसी कैंट स्टेशन के सामने लगने वाले जाम से निश्चित ही मुक्ति मिल जाएगी। शिलान्यास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महापौर अशोक तिवारी, अरविंद सिंह, पार्षद सुशील गुप्ता, अरविंद सिंह, बलराम कनौजिया, मंडल अध्यक्ष श्रीरत्न मौर्य, अन्य स्थानीय पार्षद गण, मंडल अध्यक्ष एवं सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment