हिटलर की तानाशाही की पुनरावृत्ति थी इंदिरा का आपातकाल: रामाशीष जी
संजय गांधी ने चलवाया था उच्च न्यायालय के 1700 कमरों पर बुलडोजर, प्रेस पर थी पूरी पाबंदी
काशी में
‘आपातकाल
में
राजनीतिक
अस्थिरता’
संगोष्ठी
का
आयोजन,
आपातकाल
के
दर्दनाक
पहलुओं
को
किया
उजागर
सुरेश गांधी
वाराणसी. जर्मनी में 1933 में हिटलर द्वारा जिस प्रकार मौलिक अधिकारों का दमन कर तानाशाही स्थापित की गई थी, उसी का भारत में 42 वर्षों बाद पुनरावृत्ति इंदिरा गांधी के आपातकाल में देखने को मिली। यह बात प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामाशीष जी ने बुधवार को काशी में आयोजित संगोष्ठी में कही। विश्व संवाद केंद्र काशी और संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में ‘आपातकाल में राजनीतिक अस्थिरता’ विषयक संगोष्ठी लंका स्थित माधव सभागार में आयोजित की गई थी।
आधी रात में लगाया गया था आपातकाल
रामाशीष जी ने कहा
कि 25 जून 1975 को दिल्ली के
रामलीला मैदान में जनता युवा
मोर्चा द्वारा आयोजित विशाल रैली से घबराकर
उसी रात अनुच्छेद 352 के
तहत देश में आपातकाल
लागू कर दिया गया।
इससे पहले 12 जून 1975 को इलाहाबाद उच्च
न्यायालय ने इंदिरा गांधी
के चुनाव को भ्रष्टाचार के
चलते अवैध घोषित कर
दिया था।
लोकतंत्र के काले अध्याय की 50वीं बरसी
एक लाख स्वयंसेवकों ने दी गिरफ्तारी
रामाशीष जी ने बताया
कि 14 अगस्त 1975 से 26 जनवरी 1976 तक एक लाख
स्वयंसेवकों ने सत्याग्रह करते
हुए गिरफ्तारी दी थी। यातनाओं
के कारण 98 स्वयंसेवकों की मृत्यु भी
हो गई थी।
बुलडोजर चलवा दिए गए थे हाईकोर्ट के 1700 कमरे
संविधान में जबरन जोड़े गए शब्द
आपातकाल के दौरान इंदिरा
गांधी ने संविधान की
मूल भावना के विपरीत 42वां
संशोधन करते हुए ‘पंथनिरपेक्ष’
और ‘समाजवादी’ शब्दों को जबरन संविधान
की प्रस्तावना में जोड़ दिया।
दूसरा स्वतंत्रता संग्राम था आपातकाल
संघ के वरिष्ठ
स्वयंसेवक रामसूचित पाण्डेय ने आपातकाल के
अपने अनुभव साझा करते हुए
बताया कि उस समय
वे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
के गणित विभाग में
कार्यरत थे। पुलिस और
सीआईडी अधिकारी उनसे प्रतिदिन पूछताछ
करते थे और संघ
भवन को गिरा दिया
गया था। उन्होंने कहा
कि संघ के लिए
आपातकाल ‘दूसरा स्वतंत्रता संग्राम’ था।
गरिमामय रहा कार्यक्रम
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार
भारती काशी महानगर के
अध्यक्ष रामवीर शर्मा ने की। कार्यक्रम
का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से
हुआ। संचालन डॉ. प्रेरणा चतुर्वेदी
ने किया। कार्यक्रम का सह-आयोजन
केवी जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस
अवसर पर संघ के
वरिष्ठ प्रचारक जागेश्वर जी, संस्कार भारती
के उपाध्यक्ष प्रेमनारायण, संजय सिंह, प्रमोद
पाठक, प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्र संयोजक
डॉ. कमलेश शर्मा, सुष्मिता सेठ, विष्णु भाई,
सुधीर, दिनेश, डॉ. आशीष सहित
बड़ी संख्या में मातृशक्ति और
गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment