Tuesday, 23 July 2019

उत्कृष्ट कालीनों के लिए काका रॉय को मिला बेस्ट एवार्ड


उत्कृष्ट कालीनों के लिए काका रॉय को मिला बेस्ट एवार्ड
भदोही के कालीन निर्यातकों में खुशी की लहर, लगा बधाईयों का तांता 
              सुरेश गांधी
भदोही। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी के निर्देश पर दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में इंडियन शिल्क इक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल के एक समारोह में वर्ष 2019 के लिए निर्यात में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार विजेता हस्तशिल्प निर्यातकों को सम्मानित किया गया। इसमें भदोही के काका ओवरसीज लिमिटेड के डायरेक्टर यादवेंद्र रॉय काका को दिया गया। इस दौरान काका रॉय की धर्म पत्नी रीता रॉय भी मौजूद थी। यह पुरस्कार वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी संजय सरन ने दी। उनके साथ शिल्क कौंसिल के चेयरमैन विमल मावांडिया भी मौजूद थे।
इस अवसर पर ज्वाइंट सेक्रेटरी संजय सरन ने कहा कि निर्यात पुरस्कार हमेशा कारीगरों को बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पाद बनाने और दूसरों को अधिक बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करते हैं। उनका यह प्रयास होता है कि अगले वर्ष इससे भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुरस्कार जीते। उन्होंने कहा कि यह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा केवल व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि देश के लिए विभिन्न शिल्प समूहों को विश्व स्तरीय उत्पाद बनाने में लगे लाखों कारीगरों और शिल्पकारों की एक ब्रांड छवि के साथ विदेशी मुद्रा अर्जित करने का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने व्यापार में सर्वश्रेष्ठ होने और हर क्षेत्र में अपनी स्थापना के बाद से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कौंसिल पुरस्कार देता है।
उन्होंने कहा कि दुनिया भर में और नए डिजाइन और शैलियों के नवाचार में निर्यातकों की मदद करना सरकार का मकसद है। उन्होंने कहा कि उभरते और नए बाजारों में खोज करने और आगे बढ़ने के लिए कौंसिल ने हाल ही में कई विदेशी बाजार में शो कराया। काका राय द्वारा यह सर्वोच्च पुरस्कार हासिल करने पर कारपेट इक्पोर्ट प्रमोशन कौंसिल के चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह, सीनियर प्रशासनिक सदस्य उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना, राजेन्द्र मिश्र, संजय गुप्ता, घनश्याम शुक्ला, रवि पाटौदिया, ओपी गुप्ता, धरमप्रकाश गुप्ता, संजय मल्होत्रा, श्यामनारायण यादव, रामचंद्र यादव, विमल बरनवाल, रुपेश बरनवाल, सारिक अंसारी, शमीम अंसारी, पंकज बरनवाल, शाहिद हुसैन अंसारी, भरत मौर्या, मुमताज आलम, अशोक अग्रवाल, रियाजुल हसनैन अंसारी, निशांत बरनवाल, बसंत चांडक, राजीव गुप्ता, सीइपीसी के ईडी संजय कुमार आदि ने बधाई दी है।


No comments:

Post a Comment

’कल्कि’ रुप में होगा भगवान विष्णु का दशावतार

’ कल्कि ’ रुप में होगा भगवान विष्णु का दशावतार  भगवान कल्कि को भगवान विष्णु का 10 वां अवतार माना जाता है . दरअसल , कल्कि ...