Tuesday, 6 August 2024

कांवड़िया की पिटाई से शिवभक्तों में आक्रोश

कांवड़िया की पिटाई से शिवभक्तों में आक्रोश 

सफाईकर्मी है पीड़ित कांवड़िया युवक, मनबढों़ ने नाले के पास पटक कर पीटा, फाड़ दिए कपड़े

क्षेत्रीय नागरिकों का अल्टीमेटम कहा, नहीं हई कार्रवाई तो करेंगे आंदोलन

घटनास्थल के आसपास आएं दिन होती है लूट-छिनैती की वारदातें

वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में हैरान करने वाला वीडियो सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ

सुरेश गांधी

वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज स्थित एक मजार के पास बीती रात तीन मनबढ़ एक सफाई कर्मी से उलझ गए। सफाई कर्मी को खींच कर तीनों सड़क के दूसरे छोर पर ले गए और नाले के पास पटक कर उसे पीटा। इसके बाद तीनों ने उसे निर्वस्त्र कर भगा दिया। घटना सीसी कैमरे में कैद हुई है। घटना के संबंध में सोमवार की रात लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस को तहरीर दी गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए सीसी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सावन के तीसरे सोमवार के मद्देनजर कांवड़ियों का जत्था रविवार की रात विश्वनाथ धाम की ओर जा रहा था। हुकुलगंज स्थित एक मजार के पास तीन लोग सड़क के बीच डिवाइडर पकड़ कर खड़े थे। सीसी फुटेज के अनुसार रात 1230 बजे तीनों ने कुछ कांवड़ियों को रोक कर बातचीत की। बातचीत के बाद कांवड़िया आगे बढ़ गए। इसके बाद हुकुलगंज में रहने वाले सफाई कर्मी सन्नी डेविड से उन तीनों की कहासुनी हुई। भगवा रंग की टीशर्ट और सफेद रंग का गमछा पहने हुए सन्नी को तीनों मनबढ़ सड़क के एक छोर से खींच कर दूसरी ओर ले गए।

इसके बाद उसके कपड़े उतार कर उसे मारने लगे। फिर उसे नाले के किनारे पटक कर पीटा और उसके सारे कपड़े उतार कर उसे भगा दिए। सन्नी ने बताया कि उसके मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से कॉल कर कोई परेशान कर रहा था। वह फोन करने वाले को गाली देने लगा, तभी मुहल्ले के ही तीन युवक उसकी पिटाई कर दिए। इस संबंध में लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। तीनों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है हुकुलगंज मार्ग पर दिन चोरी, लूट छिनैती की वारदाते होती रहती है। कुछ घटनाएं सामने आती है तो कुछ राहगीर बाहरी होने के चलते पता नहीं चल पाता। लेकिन मजार के आसपास के दबंग युवक आएं दिन घटनाओं को अंजाम देते रहते है, इसलिए पुलिस को तत्काल उस स्थल पर पिकेट ड्यूटी बढ़ाते हुए सख्त कार्रवाई करने की जरुरत है।

No comments:

Post a Comment

37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट का चैंपियन बनी ईश्वर देव मिश्र एकादश

37 वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट का चैंपियन बनी ईश्वर देव मिश्र एकादश   फाइनल में विद्या भास्कर एकादश पराजित   ...