Thursday, 19 September 2024

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर पर लगी आग, गर्भगृह से सुरक्षित निकाले गए श्रद्धालु

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर पर लगी आग, गर्भगृह से सुरक्षित निकाले गए श्रद्धालु

झरोखे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हड़कंप मच गया

घटना मंगला आरती खत्म होने के बाद की है

सुरेश गांधी

वाराणसीः श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर पर गुरुवार को अचानक आग लगने से परिसर में हड़कंप मच गया। आग गर्भगृह के बाहर शिखर के पास झरोखे में लगी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा हैआग उस वक्त लगी जब मंगला आरती खत्म होने को था। हालांकि वहां मौजूद फायर फाइटिंग उपकरणों से आग पर तुरंत काबू पाया गया.  


मंदिर
के मुख्य गर्भगृह के बाहर शिखर के पास लगे झरोखे में आग लगी, ये वही झरोखा है जहां से सूरज की रोशनी भीतर प्रवेश करती है. पास से ही बिजली के कुछ तार भी गर्भगृह के भीरत जाते हैं. इसी में शॉर्ट सर्किट हुआ. हालांकि आग से मचे हड़कंप के बाद वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल प्रभाव से दर्शन कर रहे लोगों को बाहर निकाला. आग पर काबू पाने के लिए वहां के लोगों ने फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स को उपयोग में लाया

मंदिर के एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि सुबह 4.55 पर आग लगी जिस तत्काल काबू पा लिया गया और कोई क्षति नहीं हुई है. शॉर्ट सर्किट कैसे हुआ इस बारे में जांच हो रही है. दर्शन बहुत तक देर नहीं केवल 5 से 10 मिनट के लिए रोका गया था.

No comments:

Post a Comment

दिव्यांगजनों को सिर्फ कंबल ही नहीं, रोजगार भी देती है ए.के.एम.डी.

दिव्यांगजनों को सिर्फ कंबल ही नहीं , रोजगार भी देती है ए . के . एम . डी .  300 से अधिक जरुरतमंदों में बांटा गया कंबल कंब...