Sunday, 13 October 2024

लगातार चौथी बार बलवीर अध्यक्ष व नीरज बने सचिव

लगातार चौथी बार बलवीर अध्यक्ष नीरज बने सचिव 

निर्विरोध चुने गए पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन की पूर्वांचल शाखा का निर्वाचन संपंन

सुरेश गांधी

वाराणसी। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के चुनाव में बलबीर लगातार चौथी अध्यक्ष निरज बिंद सचिव चुने गए है। दोनों पदाधिकारियों के निर्वाचित होने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों में खुशी की लहर है। बड़ी संख्या में लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी है।

केशव सदन, भिखारीपुर में रविवार को आंचल शाखा का निर्वाचन सकुशल संपन्न हो गया है। सबसे पहले निर्वाचन अधिकारी इं. संतोष कुमार मौर्य एवं सह-निर्वाचन अधिकारी . आई.पी. सिंह केंद्र को नामित किया गया। इसके बाद दोनों चुनाव अधिकारी की देखरेख में पूर्वांचल पदाधिकारीयों का चयन किया गया। पूर्वांचल के निर्वाचन में वाराणसी, मिर्जापुर, गोरखपुर, प्रयागराज, बस्ती एवं आजमगढ़ के अंतर्गत समस्त जनपद एवं मंडलों से पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

निर्वाचन संपन्न होने के पश्चात पूर्वांचल अध्यक्ष पद पर इं. बलवीर यादव और सचिव पद पर इं. नीरज बिंद लगातार चौथे वर्ष के लिए निर्विरोध चुने गये। वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. अभिषेक मौर्य, उपाध्यक्ष . राम सिंह, संगठन सचिव इं. ज्योति भास्कर सिन्हा, प्रचार सचिव इं. सर्वेश कुमार, वित्त सचिव . आई.पी. सिंह एवं लेखा निरीक्षक . अरुण पांडे चुने गए।

निर्वाचन संपन्न होने के पश्चात सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने अपने पदों पर शपथ ग्रहण लिया एवं साथ ही विभागीय उत्तरदायित्वों के प्रति सचेत रहकर पूर्वांचल को ऊर्जा विभाग में एक नई पहचान, विभाग की बेहतरी एवं तकनीकी उन्नति के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने का भी शपथ लिया।

निर्वाचन कार्यक्रम में मुख्यतः . एस.एल.आर. गुप्ता, . अवधेश यादव, इं. दीपक गुप्ता, . अवधेश कुमार, इं पंकज, इं. शिवम चौधरी, इं. संजय भारती, इं. अभिषेक केसरवानी, . शिवेंद्र, . दिव्येश, . सियाराम, . उपेन्द्र, . इन्द्रसेन, . राहुल, . जितेंद्र मौर्य, . अभिषेक प्रजापति, .रोहित, इं. निर्भीक भारती एवं अन्य समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

अटल जी ने जीवन में ‘सत्ता’ का मोह नहीं रखा

अटल जी ने जीवन में ‘ सत्ता ’ का मोह नहीं रखा पूर्व प्रधानमंत्री , भाजपा के दिग्गज नेता एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ...