मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने 2.37 करोड़ के
निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
इसमें पुलिस
लाइन
परिसर
में
1 करोड़
92 लाख
की
सड़कों
के
लिंक
मार्गों
का
सुदृढ़ीकरण
एवं
आरसीसी
नालियों
का
निर्माण
कार्य
शामिल
है
शहर के
विकास
के
लिए
धन
की
कमी
आड़े
नहीं
आने
दी
जायेगी
सुरेश गांधी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं
न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने गुरुवार को
2 करोड़ 37 लाख की लागत
से होने वाले निर्माण
कार्य का शिलान्यास किया।
इस दौरान वहां मौजद लोगों
से उन्होंने कहा कि शहर
के विकास के लिए धन
की कमी आड़े नहीं
आने दी जायेगी। पूरे
शहर को स्वच्छ एवं
सुदर काशी बनाने के
लिए सरकार संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि शहर उत्तरी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड शिवपुर में आवासीय योजना के अंतर्गत बने एमआईजी (42फ्लैट) के पीछे बने सर्विस लेन पर स्टेडियम रोड के दोनों पटरियों एवं पार्क रोड के साइड पर टाइल्स के पुनर्स्थापन के कार्य लागत लगभग 44 लाख धनराशि, वार्ड तरना में गौतम गार्डेन कालोनी बाई पास स्थित प्लाट डी-74 के पास सड़क निर्माण लागत 5.5 लाख लगभग धनराशि तथा वार्ड डिठोरी महाल के अंतर्गत पुलिस लाइन परिसर में 1 करोड़ 92 लाख की लागत से होने वाले सड़कों के लिंक मार्गों का सुदृढ़ीकरण एवं आरसीसी नालियों का निर्माण कार्य को जल्द ही पूरा किया जायेगा।उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यदाई संस्था के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कार्यों का शिलान्यास हुआ है, उन्हें युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराए। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, अरविंद सिंह, रतन मौर्या, पार्षद अशोक मौर्या, संदीप रघुवंशी, बलिराम कन्नौजिया, रोहित मिश्र व विनय सडेजा तथा अन्य लोग उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment