Thursday, 12 December 2024

श्री काशी विश्वनाथ धाम में किया गया महारूद्र पाठ

श्री काशी विश्वनाथ धाम में किया गया महारूद्र पाठ 

यज्ञ अनुष्ठान में 36 बटुकों और अर्चकों ने पूरे विधिपूर्वक पूजा अर्चना की

श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के नवीनीकरण के तीन वर्ष पूर्ण होने पर विशेष आयोजन

सुरेश गांधी

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषदके नवीनीकरण के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में महारूद्र पाठ का आयोजन किया गया। यह पवित्र अनुष्ठान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। इसके उपरांत नीलकंठ महादेव मंदिर के निकट यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत महारुद्र पाठ का समापन हुआ। यज्ञ अनुष्ठान में 36 बटुकों और अर्चकों ने पूरे विधिपूर्वक पूजा अर्चना की और पौरोहित्य में सहभागिता की।

यज्ञ अनुष्ठान के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने यजमान की भूमिका निभाई और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने समस्त सनातन समाज के सर्व कल्याण की कामना की। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को विशेष आयोजन किया गया है। इस आयोजन की श्रृंखला में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जो 13 दिसंबर 2024 तक जारी रहेंगे।

इस ऐतिहासिक क्षण की शुरुआत विक्रमी सम्वत 2078 के मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 10 दिसंबर से हुई, जब भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नेश्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषदके नवीनीकरण का विधिवत लोकार्पण किया था।

उन्होंने बताया कि यह आयोजन केवल काशी विश्वनाथ धाम के नवीनीकरण की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि समस्त भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास इस अवसर पर यह आशा करता है कि ये अनुष्ठान समाज में शांति, समृद्धि और भलाई लाने में सहायक सिद्ध होंगे।

No comments:

Post a Comment

37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट का चैंपियन बनी ईश्वर देव मिश्र एकादश

37 वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट का चैंपियन बनी ईश्वर देव मिश्र एकादश   फाइनल में विद्या भास्कर एकादश पराजित   ...