Friday, 6 December 2024

सीएम योगी का फरमान, अफसर हर दिन एक घण्टे करें जनशिकायतों का निस्तारण

आमजनमानस की शिकायत उन तक पहंची तो अफसरों की खैर नहीं  

सीएम योगी का फरमान, अफसर हर दिन एक घण्टे करें जनशिकायतों का निस्तारण  

वाराणसी में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र पूरा करने की हिदायत

साथ में चेताया, किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं

रामनगर शास्त्री घाट के कार्यों की जांच आईआईटी बीएचयू के सिविल विभाग द्वारा मौके पर भेजकर सैंपल लेने तथा उसकी जांच कराने का निर्देश

परियोजनाओं में बार-बार खराब गुणवत्ता पाये जाने पर तीन बार एफआईआर दर्ज कराते हुए उनको ब्लैकलिस्ट करें तथा कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित करें मुख्यमंत्री

अपराधियों के मामलों को लंबित छोड़ें तथा टॉप टेन अपराधियों के साथ पूरी सख्ती से पेश आते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें

काशी के प्रमुख चौराहों पर काशी विश्वनाथ स्तोत्रम एवं काशी शिव धुन बजने की व्यवस्था होगी

मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन पश्चात 11 एलईडी स्क्रीन का अनावरण किया

पांडेयपुर-लमही मार्ग पर हो रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कार्य को से शीघ्र पूर्ण कराए जाने का दिया निर्देश

सुरेश गांधी

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के अफसरों को दो टूक में कहा है, हर दिन एक घंटे जनशिकायतों की सुनवाई कर निस्तारण करें। यदि आमजनमानस की शिकायत उन तक पहंची तो अफसरों की खैर नहीं।  साथ ही मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं के निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पूरा कराए जाने का निर्देश दिया है। इस मामले में संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्थाओं को चेताया भी है, परियोजनाओं की गुणवत्ता पर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सर्किट हाउस सभागार में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के प्रगति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ से जुड़े बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी आयेंगे। उनकी संख्या को देखते हुए सभी कार्ययोजना 15 दिसंबर तक तैयार करते हुए कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा करायें। सभी सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाए। वरुणा नदी के लिये तैयार हो रहे प्रोजेक्ट को जल्द ही उनके सामने प्रदर्शित किया जाये। मुख्यमंत्री द्वारा रामनगर में स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल तथा गोवर्धन बायो गैस परियोजना की भी जानकारी ली गयी। दालमंडी में सड़क सुदृढ़ीकरण के कार्यों में तेजी लाते हुए सड़क, ड्रैनेज, यूटिलिटी, आवागमन की उचित व्यवस्था के साथ उसको अतिक्रमण मुक्त करायें। धर्मस्थलों से माइक उतारने तथा आवाज को सीमित करते हुए अनावश्यक डीजे, माइक के आवाज को नियंत्रित करें जिससे किसी को अनावश्यक डिस्टर्ब नहीं होने पाये। कुम्भ के दृष्टिगत ऑटो रिक्शा, - रिक्शा तथा अन्य वाहनों के चालकों के वेरिफिकेशन जरूर करा लें। चेन स्नैचिंग, लूट की घटना रोकने हेतु सघन पेट्रोलिंग चलाएँ जिससे महिला,
बच्चियां
, श्रद्धालु बिना चिंतित हुए घूम सकें। अगर कोई लूट की घटना अंजाम दे तो तुरन्त अगले चौराहे पर उनको पकड़ा जा सका इस प्रकार की पेट्रोलिंग होनी चाहिए।

सभी परियोजनाओं की शुरुआत में तय गाइडलाइन के हिसाब से कार्य कराते हुए कार्य की प्रोग्रेस, समय तथा गुणवत्ता को सुनिश्चित करें। किसी भी गड़बड़ी पर निर्माण एजेंसी, कॉन्ट्रैक्टर की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। सभी विभाग विभागीय कार्ययोजना की भी रेगुलर समीक्षा करें। आईजीआरएस तथा सीएम हेल्पलाइन पर और अच्छे से कार्य करने तथा उसको गंभीरता से देखने की जरूरत है। अपराधियों के मामलों को लंबित छोड़ें तथा टॉप टेन अपराधियों के साथ पूरी सख्ती से पेश आते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी प्रतिदिन एक घण्टे जनशिकायतों का निस्तारण जरूर करें। अभियान चलाकर राजस्व वाद, वरासत, भूमि पैमाइश, बंटवारे, इत्यादि के मामलों को तेजी से निपटाए अन्यथा अगली समीक्षा में जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। राजस्व से जुड़े मामले ही गांव की अशांति के कारण बनते हैं। तारीख पर तारीख अब नहीं चलेगी, गरीब को न्याय मिले यही हमारा लक्ष्य हो। अनावश्यक मामलों को लंबित करें। मेरिट के आधार पर राजस्व वादों को प्रतिदिन निपटाया

जाये। विकास प्राधिकरण अनावश्यक किसी नक्शे मामले पेंडिंग रखे।

सीएम ने कहा कि नगर निगम कुम्भ के दृष्टिगत तैयारी करते हुए स्वच्छता तथा अन्य सुविधाओं पर ध्यान दे ताकि वाराणसी में आने वाली श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ को सुविधाएं मुहैया करायी जा सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि समय पर पैरवी करते हुए परियोजनाओं को पूरी करायें, अनावश्यक रूप से कोई परियोजना नहीं रुकने पाये इसको भी सुनिश्चित करें। कार्य पूरी गुणवत्ता से होना चाहिए। पांडेयपुर मेडिकल कॉलेज की फाइल को अगले दो दिन में स्वीकृति दिलाते हुए कार्य को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया। लैकफेड द्वारा पुरानी काशी में कराये गये कार्यों को अविलंब पूरा करते हुए स्थानीय विधायक के साथ निरीक्षण को निर्देशित किया गया। रामनगर शास्त्री घाट के कार्यों की जांच आईआईटी बीएचयू के सिविल विभाग द्वारा मौके पर भेजकर सैंपल लेने तथा उसकी जांच कराने को कहा गया। सेवापुरी स्थित कालिका मंदिर में यूपीपीसीएल द्वारा कराये जा रहे कार्यों की खराब गुणवत्ता की शिकायत पर नामित नोडल अधिकारी को सप्ताह में एक दिन वहाँ विजिट करने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उसकी समीक्षा करने के निर्देश दिए गये तथा खराब गुणवत्ता

पर जिम्मेदारी भी तय हो।परियोजनाओं में बार-बार खराब गुणवत्ता पाये जाने पर तीन बार एफआईआर दर्ज कराते हुए उनको ब्लैकलिस्ट करें तथा कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी - तमिल संगमम जो की 15 से 24 फरवरी तक प्रस्तावित है जिसमें पांच बैचों में लोगों को आना है तथा कार्यक्रम नमो घाट पर प्रस्तावित है उक्त के संबंध में सभी तैयारी अच्छे से करने को निर्देश दिये। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा वाराणसी पुलिस की कानून व्यवस्था, ट्राफिक मूवमेंट, मिशन शक्ति 5, साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की गयी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा कुम्भ की तैयारियों के संबंध में विभागवार विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष दी गयी जिसपर मुख्यमंत्री ने तैयारियों को 30 दिसंबर तक पूरा करने हेतु कहा। मुख्यमंत्री द्वारा सांसद खेल कूद प्रतियोगिता से पहले ग्राम स्तर, खंड स्तर, न्याय पंचायत स्तर पर विधायक खेल कूद प्रतियोगिता कराने को निर्देशित किया गया है ताकि खिलाड़ियों को एक प्लेटफॉर्म मुहैय्या कराया जा सके। बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा जनपद में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं, काशी-तमिल संगमम की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम

से मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की गयी। बैठक में श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्रदयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी राम, विधायक सुशील सिंह के अलावा कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया, संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा, एमडी यूपीपीसीएल शंभू कुमार, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

योगी ने श्री काशी विश्वनाथ एवं श्री कालभैरव

मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ एवं श्री कालभैरव मंदिर में विधिवत् दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व की भांति काशी के प्रमुख चौराहों पर शिव धुन बजते रहने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में एक्सिस बैंक द्वारा स्थापित 11 एलईडी स्क्रीन का अनावरण किया है। इस मौके पर एक्सिस बैंक की अध्यक्ष और शाखा बैंकिंग प्रमुख सुश्री अर्निका दीक्षित, एक्सिस बैंक के मुख्य विपणन अधिकारी अनूप मनोहर, एक्सिस बैंक के क्षेत्रीय शाखा बैंकिंग प्रमुख(नार्थ) श्रीकेश पी., कमिश्नर कौशल राज शर्मा, काशी विश्वनाथ मंदिर के अधिकारी गण जिनमें सीईओ विश्व भूषण मिश्रा, एसडीएम शंभू शरण और डिप्टी सीईओ निखिलेश कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि एक्सिस बैंक भारत में निजी क्षेत्र की सबसे अग्रणी बैंक है, जिसने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये वाराणसी स्थित सबसे प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के 10 प्रमुख स्थानों पर 11 एलईडी स्क्रीन लांच किया है। बैंक की यह पहल भक्तों को संपूर्ण आध्यात्मिक अनुभव कराने की दिशा में ध्यान केंद्रित करती है। इस एलईडी स्क्रीन के जरिये भक्तों को लॉकर रूम, प्रसाद काउंटर, हेल्पलाइन नंबर और मंदिर परिसर में स्थित प्रमुख स्थानों की दिशा आदि आवश्यक जानकारी लगातार प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा श्रद्धालु बाबा का लाइव दर्शन, लाइव आरती और बाकी सारे कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे, जिससे भक्तों का समग्र अनुभव और बेहतर होगा।

No comments:

Post a Comment

37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट का चैंपियन बनी ईश्वर देव मिश्र एकादश

37 वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट का चैंपियन बनी ईश्वर देव मिश्र एकादश   फाइनल में विद्या भास्कर एकादश पराजित   ...