Thursday, 5 December 2024

सात को परस्कृत किए जायेंगे माटीकला के होनहार

सात को परस्कृत किए जायेंगे माटीकला के होनहार 


उप्र माटीकला बोर्ड द्वारा मण्डल स्तरीय पुरस्कार वितरण का आयोजन

उत्कृष्ट उत्पादो हेतु प्रथम, द्वितीय तृतीय पुरस्कार के लिये चयन

सुरेश गांधी

वाराणसी। प्रजापति समाज के कारीगरों के जीवन स्तर को सुधारने एवं उनके आय को दोगुना करने के साथ ही उनके अन्दर स्पर्धा बढ़ाने के लिए उप्र माटीकला बोर्ड द्वारा मण्डल स्तरीय पुरस्कार वितरण का आयोजन किया हैं। 

परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड वाराणसी मण्डल द्वारा 07 दिसंबर, दिन शनिवार को मण्डल स्तर पर उत्कृष्ट माटीकला के कार्य करने वाले कारीगरों को उनके उत्कृष्ट उत्पादो हेतु प्रथम, द्वितीय तृतीय पुरस्कार के लिये चयन समिति द्वारा चयन किया जायेगा। मण्डल के प्रथम विजेता कारीगर को 15000.00, द्वितीय विजेता कारीगर को 2000.00 एवं तृतीय विजेता कारीगर को 10000.00 रुपये प्रदान किया जायेगा। मण्डल के चयनित माटीकला के विजेताओं को एमएलसी धर्मेंद्र राय द्वारा अपराह्न 01.00 बजे टूरिस्ट बंग्लो सारनाथ के परिसर मे पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उमेश कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग वाराणसी मण्डल, मोहन कुमार शर्मा उपायुक्त उद्योग वाराणसी, अरूण कुमार कुरील सहायक निदेशक हथकरघा, नागेन्द्र राम सहायक निदेशक रेशम साथ ही उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड मण्डल वाराणसी के अन्तर्गत समस्त जनपदों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगें।  

No comments:

Post a Comment

फूलों से दमका महामना की बगिया, मालवीय के लेखों और मेडल की लगी प्रदर्शनी

फूलों से दमका महामना की बगिया , मालवीय के लेखों और मेडल की लगी प्रदर्शनी  विश्वविद्यालय मुख्य द्वार का प्रारूप , पुष्पों ...