68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन
मंडलायुक्त ने किया शुभंकर तथा ट्रॉफी का अनावरण
राष्ट्रीय खेल
हेतु
वाराणसी
को
चुना
जाना
अपने
आप
में
गर्व
की
बात
है
: कौशलराज
शर्मा
प्रतियोगिता का
आयोजन
बीएचयू
के
एम्फीथिएटर
मैदान
में
10 से
14 दिसंबर
तक
होगा
प्रतियोगिता में
कुल
45 टीमों
के
1080 खिलाड़ियों
द्वारा
प्रतिभाग
किया
जायेगा
सुरेश गांधी
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को वाराणसी में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल (अंडर-14, बालक एवं बालिका वर्ग) प्रतियोगिता 2024-25 के लिए शुभंकर तथा ट्रॉफी का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने उद्घाटित शुभंकर को यहां की संस्कृति के अनुरूप चुनने हेतु डिजाइन करने वाले के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
इस अवसर पर
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को
बधाई देते हुए कहा
कि पूरे देश की
प्रतियोगिता हेतु वाराणसी को
चुना जाना गर्व की
बात है। हम सभी
की सामुहिक जिम्मेदारी है काशी के
आतिथेय भावना को प्रदर्शित करें।
साथ ही आने वाले
खिलाड़ियों तथा टीम के
सदस्यों को यहां के
संस्कृति से भी परिचय
करायें।
उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते
हुए कहा राष्ट्रीय स्तर
पर खेलना अपने आप में
गर्व की बात है।
इससे खिलाड़ियों को भविष्य में
पढ़ाई व नौकरियों के
दौरान अतिरिक्त वेटेज लेने में मदद
मिलेगी। उन्होंने एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के विद्यार्थियों
का भी हौसला बढ़ाया।
बता दें, 68वीं
राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल (अंडर-14, बालक एवं बालिका
वर्ग) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन बीएचयू
के एम्फीथिएटर मैदान में 10 से 14 दिसंबर तक होगा, जिसमें
कुल 45 टीमों के 1080 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
वालीबाल प्रतियोगिता में 11 से 13 दिसंबर तक सायंकाल 06.00 बजे
09.00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों
का आयोजन किया गया है
जिसमें गायन, वादन एवं नृत्य
आदि कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण वाराणसी
जनपद के संगीत घरानों
के कलाकार, माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं
तथा देश के राज्यों
एवं केन्द्रशासिक प्रदेशों के वालीबाल खिलाड़ियों
द्वारा किया जायेगा। सांस्कृतिक
कार्यक्रम काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
वाराणसी के एम्पीथियेटर हाल
में कराया जायेगा।
No comments:
Post a Comment