पूर्वांचल के अलग-अलग हादसों में 14 श्रद्धालुओं की मौत, 73 घायल
वाराणसी में हाईवे पर ट्रक से भिड़ी कार, कर्नाटक के 5 लोगों की मौत
क्रूजर की स्पीड इतनी तेज थी कि एक महिला का सिंर धड़ से अलग हो गया
घटना जौनपुर,
मिर्जापुर,
आजमगढ़,
भदोही,
गाजीपुर
और
वाराणसी
की
सुरेश गांधी
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर (भेड़हरा) गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की सुबह खड़े एक ट्रक में महाकुंभ (प्रयागराज) की तरफ जा रही क्रूजर ओवर टेक के चक्कर में हादसे का शिकार हो गई। हादसे महिला समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। क्रूजर की स्पीड इतनी तेज थी कि एक महिला का सिंर धड़ से अलग हो गया था। क्रूजर में कर्नाटक के रहने वाले 11 लोग सवार थे। इसमें पांच लोग की मौत हुई है।
मरने वालों में
संतोष कुमार, सुनीता, गणेश, शिवकुमार सहित अन्य लोग
हैं। जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं
से भरी एक क्रूजर
वाराणसी से प्रयागराज जा
रही थी। रूपापुर (भेड़हरा)
स्थित नेशनल हाईवे पर खड़े एक
ट्रक में तेज रफ्तार
क्रूजर जीप पीछे से
जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी
कि मौके पर ही
महिला समेत चार लोगों
की मौत हो गई
थी। घायलों को अस्पताल ले
जाते वक्त रास्ते में
एक और की मौत
हो गई। मृतकों में
कर्नाटक के संतोष कुमार
(50) और उनकी पत्नी सुनीता
(45), लक्ष्मी (49), नीलम उर्फ लालवती
(55) समेत दो पांच लोगों
की मौत हो गई।
इस दर्दनाक हादसे में जीप में
एक महिला समेत दो लोग
फंसे रहे। क्रेन के
सहारे ट्रक में फंसे
जीप को बाहर निकाला
गया। पुलिस के अनुसार, एक
महिला का सिर उसके
धड़ से अलग गिरा
था।
कार में कुल
13 लोग सवार थे, जिसमें
7 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल
हो गए। घायलों में
कर्नाटक के विदुर निवासी
खुशी (10), कविता (48), शिव साईं (15), कर्नाटक
के लालगिरी (विदुर) निवासी गणेश (14), सुलोचना (50), अनीता (50), कर्नाटक नमोपड़ी (विदुर) निवासी सुजाता (32) को कछवा बाजार
स्थित सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में उपचार के
लिए भेजा गया। हालत
को देखते हुए सभी घायलों
को ट्रॉमा सेंटर (वाराणसी) के लिए रेफर
कर दिया गया। हृदय
विदारक इस घटना से
माहौल गमगीन हो गया था।
वहीं, पुलिस ने क्रेन की
सहायता से क्रूजर जीप
को हटा कर यातायात
बहाल करवाया। कुछ देर बाद
घटना स्थल का मौका
मुआयना करने पहुंचे डीसीपी
गोमती जोन प्रमोद कुमार
व एडीसीपी आकाश कुमार पटेल
ने हालात की जानकारी ली।
दुसरी घटना लखनऊ राष्ट्रीय
राजमार्ग 731 के सरोखनपुर अंडर
पास पर भीषण हादसा
हुआ। दो वाहनों की
भिड़ंत में टाटा सूमो
में सवार पांच लोगों
की मौत हो गई।
जबकि छह लोग गंभीर
रूप से घायल हो
गए। उसी घटना के
समय एक बस ट्रेलर
से भिड़ गई। इस
हादसे में बस में
सवार तीन लोगों की
मौत हो गई, जबकि
27 लोग घायल हो गए
है। सभी घायलों को
सीएचसी से जिला अस्पताल
रेफर कर दिया गया
है। हादसे के बाद एक
और श्रद्धालु की मौत अस्पताल
में इलाज के दौरान
हुई। ऐसे में मरने
वालों की संख्या नौ
हो गई है। बस
में सवार सभी लोग
दिल्ली के बताए जा
रहे हैं, जो चित्रकूट
से प्रयागराज होकर वाराणसी दर्शन
के बाद अयोध्या जा
रहे थे। वहीं, सूमो
सवार सभी झारखंड के
हैं, जो वाराणसी से
अयोध्या दर्शन करने जा रहे
थे।
इसी तरह आजमगढ़
के निजामाबाद थाना क्षेत्र के
निकामुद्दीनपुर में अनियंत्रित कार
ने टेम्पो में टक्कर मार
दी। हादसे में टेम्पो पलट
गया और पांच लोग
घायल हो गए। इस
घटना में घायल एक
युवक की मौत हो
गई। मौके पर पहुंची
पुलिस ने शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेज
दिया। सरायमीर थाना क्षेत्र के
पवईलाडपुर गांव निवासी नवनीत
दुबे (34) अपनी पत्नी नेहा
दुबे (32) व भांजी उजाला
पाठक (23) के साथ जिला
मुख्यालय में दवा लेने
आया था। दवा लेकर
वह घर वापस जा
रहा था। वह जैसे
ही निजामाबाद थाना क्षेत्र के
निकामुद्दीनपुर के पास पहुंचा
ही था कि अनियंत्रित
चार पहिया वाहन ने ऑटो
में साइड से टक्कर
मार दी। हादसे में
ऑटो पलट गया। हादसे
में नवनीत दुबे, नेहा दुबे, उजाला
सहित पारा गांव के
दो अन्य लोग घायल
हो गए। सभी को
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायमीर ले गए। जहां
पर नवनीत की हालत गंभीर
देख उसे रेफर कर
दिया गया।
भदोही में राष्ट्रीय राजमार्ग
और नगर के ओवर
ब्रिज पर दो हादसे
हुए। एक कार हाईवे
पर खड़े कंटेनर में
भिड़ी तो वहीं एक
कार आगे चल रही
फोर्स जीप में भिड़
गई। वाहनों की टक्कर में
एक की मौत हो
गई। वहीं सात लोग
गंभीर रूप से घायल
हुए हैं। हादसे के
बाद मौके पर अफरा-
तफरी मच गई। इस
बीच सभी घायलों को
अस्पताल पहुंचाया गया।
No comments:
Post a Comment