श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में श्री गणेश पूजन के साथ महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू
नागा साधुओं
को
पहले
मिलेगा
बाबा
का
दर्शन,
फिर
कर
सकेंगे
आम
श्रद्धालु
बुधवार को
भी
6 लाख
से
अधिक
भक्तों
ने
किया
दर्शन-पूजन
न्यास की
ओर
से
मंदिर
के
सीईओ
ने
विधि-
विधान
से
की
धाम
में
प्रथम
पूज्य
श्रीगणेश
जी
की
पूजा
सुरेश गांधी
वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर दर्शन- पूजन और व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महाशिवरात्रि पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार में शीश नवाएंगे। पिछली बार दर्शनार्थियों की संख्या दस लाख पार कर गयी थी। इस बार उससे अधिक दर्शनार्थियों के पहुंचने की संभावना है।
तैयारियों के क्रम में प्रथम पूज्य श्री गणेश जी महाराज का विधि-विधान से पूजन किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए मंदिर के सीईओ श्री विश्व भूषण ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गणेश जी की पूजा की। श्री गणेश जी महाराज का जलाभिषेक करने के बाद उनका सिंदूर से श्रृंगार किया गया। इसके बाद श्री गणेश जी को वस्त्र, पुष्प, दुर्वा, माला, नैवैद्य, भोग अर्पित किया गया। भावपूर्ण तरीके से गणेश जी की स्तुति कर उनकी आरती उतारी गई। शिखर आरती के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया।
सीईओ विश्वभूषण मिश्रा
ने कहा कि महाशिवरात्रि
पर महाकुंभ का पूरा प्रभाव
होगा। उन्होंने कहा कि 26 फरवरी
को बड़ी संख्या में
अखाड़ों के नागा श्रद्धालु
दर्शन करने आएंगे, इसलिए
आम भक्तों को कुछ देर
के लिए रोका जा
सकता है। जब तक
नागा साधु दर्शन पूजन
न कर लें तब
तक लाइन रुकी रहेगी।
सीईओ ने श्रद्धालुओं से
अपील की है कि
दिव्यांगों और बुजुर्गों से
अनुरोध है कि वो
लंबे समय तक कतार
में खड़े नहीं हो
सकते, तो ऐसे में
वे घर से ही
बाबा विश्वनाथ का लाइव दर्शन
करें। फरवरी के 18 दिनों में 1.03 करोड़ से ज्यादा
भक्तों ने बाबा विश्वनाथ
धाम में दर्शन पूजन
किया। इस दौरान सावन
के एक महीने से
दोगुना भक्तों ने दर्शन किया
है। किसी भी महीने
में आने वाले भक्तों
की संख्या के मुकाबले ज्यादा
है। फरवरी महीने में सावन के
एक महीने का भी रिकॉर्ड
टूट गया है। पिछले
साल सावन के एक
महीने में 58 लाख श्रद्धालु आए
थे, यहां फरवरी के
18 दिन में ही भक्तों
की संख्या करोड़ के पार
चली गई है। मंदिर
के सीईओ श्री विश्व
भूषण ने बताया कि
श्री काशी विश्वनाथ धाम
में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू
करने से पूर्व प्रथम
पूज्य गौरी नंदन श्री
गणेश जी का पूजन
किया गया। श्री गणेश
जी के पूजन के
बाद श्री काशी विश्वनाथ
धाम में महाशिवरात्रि की
तैयारी शुरू कर दी
गई है।
आज से होगा रुद्राभिषेक
महाशिवरात्रि के पूर्व पिछले
वर्ष शुरू किया गया
नवाचार इस वर्ष भी
पूरी श्रद्धा से रहेगा जारी,
मंदिर के सीईओ कल
प्रधान विग्रह का करेंगे रुद्राभिषेक।
पिछले वर्ष महाशिवरात्रि के
पूर्व धाम में स्थित
15 प्रधान विग्रहों के रुद्राभिषेक की
शुरू किया गया नवाचार
इस वर्ष भी पूरी
श्रद्धा से गुरुवार से
शुरू होगा। मंदिर के सीईओ श्री
विश्व भूषण ने बताया
कि महाशिवरात्रि के पूर्व श्री
काशी विश्वनाथ धाम में स्थित
15 प्रधान विग्रहों के पूजा-पाठ,
अनुष्ठान का क्रम गुरुवार
से शुरू होगा। इस
दौरान सभी 15 प्रधान विग्रहों का क्रमवार शास्त्रोक्त
विधि से रुद्राभिषेक मंदिर
न्यास के अधिकारीगण करेंगे।
उन्होंने बताया कि बुधवार को
श्री गणेश पूजा के
साथ ही महाशिवरात्रि की
तैयारी प्रारंभ कर दी गई
हैं। अब इसी कड़ी
में धाम में स्थित
प्रधान विग्रहों का रुद्राभिषेक भी
प्रारंभ हो रहा है।
गुरुवार को मंदिर के
सीईओ न्यास का प्रतिनिधित्व करते
हुए धाम में स्थित
प्रधान विग्रह का रुद्राभिषेक करेंगे।
उन्होंने बताया कि विघ्नहर्ता गणेश
जी की पूजा कर
कामना की गई कि
महाशिवरात्रि का पर्व भी
बिना किसी अड़चन के
पूरी आस्था से संपन्न हो।
No comments:
Post a Comment