Friday, 5 September 2025

वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट श्रीराम पाण्डेय का निधन 

हरिश्चंद्र घाट पर पुत्र दुष्यंत ने दी मुखाग्नि, व्यापारी जगत को अपूरणीय क्षति

सुरेश गांधी

वाराणसी. शहर के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट श्रीराम पाण्डेय का गुरुवार की शाम निधन हो गया। उनकी आयु 82 वर्ष थी और वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। हरिश्चंद्र घाट पर उनके पुत्र दुष्यंत पाण्डेय ने मुखाग्नि दी। वे अपने पीछे दो भाई दो बहनों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए. इस दौरान चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, व्यवसायी समुदाय से जुड़े लोग तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। 

श्रीराम पाण्डेय लंबे समय तक काशी के व्यवसायिक और वित्तीय जगत में सक्रिय रहे। 

अपने पेशेवर जीवन में उन्होंने अनेक प्रतिष्ठानों को वित्तीय परामर्श देकर सुदृढ़ आधार दिया। 

वे सिर्फ अकाउंटेंट बिरादरी में बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी विशेष पहचान रखते थे। उनके निधन से व्यापारी जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। 

निधन की सूचना मिलते ही महमूरगंज स्थित उनके आवास पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। देर रात तक लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचते रहे। 

इस दौरान वरिष्ठ अकाउंटेंट कृपाशंकर जायसवाल, सीए .के. ठुकराल, सीए जमुना शुक्ला, सीए शिशिर उपाध्याय, वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा, सीए सतीश जैन समेत अनेक गणमान्य लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की। 

सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

No comments:

Post a Comment

पीएम मोदी के दौरे से पहले खम्भों से हटेंगे नेट - डिश   के तार , कंपनियों को मिली चेतावनी  नगर निगम - विद्युत विभाग की टीम...