जीएसटी सरलीकरण पर व्यापारियों ने जताया उत्साह
मोदी सरकार
के
फैसले
को
दीपोत्सव
का
उपहार
बताया,
खाद्य
व्यापार
मंडल
पीएम
को
भेजेगा
आभार
पत्र
सुरेश गांधी
वाराणसी. जीएसटी दरों में कटौती और प्रक्रियाओं को सरल बनाने के फैसले ने व्यापारी जगत में नई उम्मीदें जगा दी हैं। खाद्य व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री एवं काशी सांसद नरेन्द्र मोदी के इस निर्णय को छोटे व मध्यम वर्गीय कारोबारियों के लिए दीपावली का उपहार बताया है।
मालवीय मार्केट (मैदागिन) में मंडल अध्यक्ष नवरतन राठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कर दरों को आसान और दो श्रेणियों में बांटना समय की मांग थी।
यह सुधार न केवल व्यापार को गति देगा बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ पहुंचाएगा। नवरतन राठी ने कहा कि 22 सितम्बर से लागू होने वाला यह कदम अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला है।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री मोदी को खाद्य व्यापार मंडल की ओर से आभार पत्र भेजने का निर्णय लिया गया।बैठक का संचालन
गौरव राठी ने किया
और धन्यवाद ज्ञापन चरणजीत सिंह ने दिया।
इस अवसर पर विजय
घंडवानी, राजा खत्री, शिवकुमार
होतवानी, प्रदीप रामानी, अनिल सोनकर, दिलीप
लालवानी, आकाश शर्मा, सागर
वाड़वानी, बालाशंकर सिंह, विनोद मंगलानी, अनूप जायसवाल, राजेश
केशरी समेत कई व्यापारी
उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment