Friday, 5 September 2025

पीएम मोदी के दौरे से पहले खम्भों से हटेंगे नेट-डिश 

के तार, कंपनियों को मिली चेतावनी 

नगर निगम-विद्युत विभाग की टीमें चलाएंगी सघन अभियान

तारों की अव्यवस्था पर कंपनियों को ठहराया जाएगा जिम्मेदार

प्रधानमंत्री के रूट को चमकाने की तैयारी में जुटा प्रशासन

सुरेश गांधी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश जारी किए। 


उन्होंने
कहा कि प्रधानमंत्री के रूट पर विद्युत खम्भों पर अव्यवस्थित लटके नेट और डिश के तार तत्काल काटकर हटाए जाएं। इसके लिए नगर निगम और विद्युत विभाग की संयुक्त टीमें बनाकर सघन अभियान चलाया जाएगा।

मंडलायुक्त ने बताया कि इससे पहले नगर निगम द्वारा सभी नेट और डिश सेवा प्रदाता कंपनियों को अपने केबिल सुव्यवस्थित करने के लिए सचेत किया जा चुका है। 

अब यदि किसी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा सामने आती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित सेवा प्रदाता कंपनियों की होगी। 

बैठक में लोक निर्माण विभाग, जलकल विभाग, नगर निगम विद्युत विभाग को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। 

मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सभी प्रमुख मार्ग व्यवस्थित और स्वच्छ दिखाई दें, यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की प्राथमिकता होगी।

No comments:

Post a Comment

पीएम मोदी के दौरे से पहले खम्भों से हटेंगे नेट - डिश   के तार , कंपनियों को मिली चेतावनी  नगर निगम - विद्युत विभाग की टीम...