अभिषेक की नाबाद फिफ्टी से ईश्वरदेव मिश्र एकादश की दमदार जीत
कनिष्कदेव गोरावाला
मीडिया
क्रिकेट
में
विद्या
भास्कर
एकादश
को
8 विकेट
से
हराया
सुरेश गांधी
वाराणसी। 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्या भास्कर एकादश को 8 विकेट से शिकस्त दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक की आक्रामक और नाबाद अर्धशतकीय पारी ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया। इसी दमदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले
गेंदबाजी करने उतरी ईश्वरदेव
मिश्र एकादश के गेंदबाजों ने
शुरुआत से ही विपक्षी
बल्लेबाजों पर शिकंजा कस
दिया। विद्या भास्कर एकादश निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर
135 रन ही जोड़ सकी।
टीम की ओर से
विनय सिंह ने सर्वाधिक
29 रन बनाए, जबकि ओ.पी.
सिंह और राहुल सिंह
ने 22-22 रन तथा राजकुमार
ने 19 रनों का योगदान
दिया।
ईश्वरदेव मिश्र एकादश की ओर से
पंकज ने घातक गेंदबाजी
करते हुए 4 ओवर में 21 रन
देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। शिवम ने भी
सधी हुई लाइन-लेंथ
के साथ 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा,
जिससे विद्या भास्कर की पारी बड़ा
स्कोर खड़ा करने से
पहले ही लड़खड़ा गई।
136 रनों के लक्ष्य का
पीछा करने उतरी ईश्वरदेव
मिश्र एकादश की शुरुआत तेज
रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने आत्मविश्वास से
भरे स्ट्रोक्स खेलते हुए मैदान के
चारों ओर दर्शनीय शॉट
लगाए और मात्र 42 गेंदों
में नाबाद 58 रन ठोक दिए।
दूसरे छोर से काशीनाथ
ने भी 50 रनों की उपयोगी
पारी खेलकर जीत की औपचारिकता
पूरी कर दी।
खेल संयोजक कृष्ण
बहादुर रावत ने बताया
कि टीम ने 14.4 ओवरों
में 2 विकेट खोकर 138 रन बना लिए
और 8 विकेट से शानदार जीत
दर्ज की। विद्या भास्कर
एकादश की ओर से
ओ.पी. सिंह को
एकमात्र सफलता हाथ लगी। मैच
में अम्पायर की भूमिका आर.पी. गुप्ता और
मनोहर लाल ने निभाई,
जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी विपिन
कुमार ने संभाली। रन
रेट के आधार पर
पराड़कर एकादश ने फाइनल में
जगह बना ली है।
मैच के मुख्य अतिथि
जयपुरिया स्कूल के चेयरमैन दीपक
बजाज तथा विशिष्ट अतिथि
सहायक निबंधक सोसाइटी एंड चिट अनूप
मिश्रा मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment