Thursday, 25 July 2019

व्यापारियों का शिष्टमंडल डीएम व एसएसपी से मिलकर पत्रक सौंपा


व्यापारियों का शिष्टमंडल डीएम एसएसपी से मिलकर पत्रक सौंपा
बदमाशों की गिरफ्तारी होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
सुरेश गांधी  
वाराणसी। युवा व्यापारी धर्मेन्द्र गुप्ता के हत्या लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के पकड़े जाने पर व्यापारियों में जबरदस्त रोष है। व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को दो टूक चेतावनी दी है कि वे बार-बार प्रशासन के झूठे आश्वासनों पर अब और ज्यादा विश्वास नहीं करेंगे और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वे बेमियादी अनशन शुरु करेंगे। इस बाबत गुरुवार को महानगर उद्योग व्यापार समिति का एक शिष्टमंडल संरक्षक आर के चौधरी एवं अध्यक्ष प्रेम मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी एवं एसएसपी से राइफल क्लब कचहरी में मुलाकात किया एवं विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान व्यापारियों ने कहा, शहर में हो रही व्यापारियों से लूट और हत्याओं के सिलसिले में पुलिस प्रशासन बौना साबित हो रही है। प्रतिनिधिमंडल में घनश्याम जायसवाल, विनय गुप्ता आदि लोग शामिल थे। बढ़ते अपराध हत्या एवं लूट के विरोध में श्री व्यापार मन्डल पान्डेपुर की एक आपातकाल बैठक अध्यक्ष मनीष गुप्ता के आवास पर हुई, जिसमे युवा व्यापारी धर्मेन्द्र गुप्ता के हत्या लूट की घटना की पुलिसिया कार्रवाई में ढिलाई पर चर्चा की गई। व्यापारियों ने इस घटना की घोर निन्दा करते हुए कहा कि 48 घंटे बितने के बाद भी गिरफ्तारी होना प्रशासन की लापरवाही दर्शाता है। सभी ने एक स्वर से प्रशासन से अविलांब हत्यारो की गिरफ्तारी लूट के पैसो की बरामदी की मांग की। साथ ही मृतक के परिवार के जीविकोपार्जन हेतु उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने उचित मुवावजा देने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि घटना के बाद पुलिस ने जल्दी से जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया था जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है। इससे पीड़ित परिवार के साथ क्या बीत रही है वह केवल क्षेत्र की जनता ही जानती है। व्यापारियों ने फरार बदमाशों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि एक सप्ताह में अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वे बेमियादी अनशन शुरु करेंगे जिसकी जिम्मेवार प्रदेश सरकार की होगी। बैठक की अध्यक्षता मनीष गुप्ता ने की।
व्यापारी नेता विनय गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हमे अपराध मुक्त वाराणसी चाहिए। धर्मेद्र गुप्ता के हत्यारों का बीच चौराहे पर एनकाउन्टर हो। पुलिस प्रशासन की शिथिलता पर सवाल उठ रहा है। व्यापारियों की जिस तरह से निर्मम हत्या लूट हो रही है वह घोर निंदनीय है। व्यापारी धर्मेद्र गुप्ता की हत्या हुऐ लगभग 48 घन्टे हो गये लेकिन जिला प्रशासन के हाथ मे झुनझुना ही है। बैठक में मुख्य संरक्षक श्री आर के चौधरी, संरक्षक श्रीनारायण खेमका, अध्यक्ष श्री प्रेम मिश्रा, महामंत्री श्री अशोक जायसवाल ने कहा कि शहर में बढ़ती घटनाओं को लेकर एक बड़ा आंदोलन करने का समय गया है। आप सभी डीएम से वार्ता कर गुरुवार 25 जुलाई को एक समय लेकर पूरे संख्या बल लगभग 400 से 500 व्यापारी डीएम ऑफिस पहुंचे तभी हमारी समस्याओं का समाधान के साथ साथ शासन हमारी सुरक्षा करेगा। बता दें, घटना सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया इलाके की है। सोमवार की रात पाइप के बड़े व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता कैश लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान घर से चंद कदम की दूरी पर दो बदमाशों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और कैश लूट कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें ट्रामा सेंटर पहुंचाया, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। पूरी वारदात का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

No comments:

Post a Comment

अटल जी ने जीवन में ‘सत्ता’ का मोह नहीं रखा

अटल जी ने जीवन में ‘ सत्ता ’ का मोह नहीं रखा पूर्व प्रधानमंत्री , भाजपा के दिग्गज नेता एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ...