Wednesday, 27 August 2025

ट्रंप का पुतला फूंका, स्वदेशी अपनाने का लिया संकल्प

ट्रंप का पुतला फूंका, स्वदेशी अपनाने का लिया संकल्प 

वाराणसी व्यापार मंडल की महिला शाखा ने दिया विदेशी सामानों के बहिष्कार का संदेश

सुरेश गांधी

वाराणसी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ वाराणसी व्यापार मंडल की जिला उद्योग सर्व समाज महिला व्यापार मंडल शाखा ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। लौहारा चौराहे पर व्यापारियों व महिलाओं ने ट्रंप का पोस्टर-पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। 

इस दौरान सैकड़ों लोगों ने संकल्प लिया कि वे अब केवल स्वदेशी सामान ही खरीदेंगे और बेचेंगे। 

व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय सैनिकों के पराक्रम से अमेरिका बौखला गया है।

 वह कभी तारीफ और कभी दबाव की नीति अपनाकर भारत को मनोवैज्ञानिक तौर पर कमजोर करना चाहता है, लेकिन हम भारतीय किसी दबाव में आने वाले नहीं हैं। 

हम सरकार और सेना के साथ खड़े हैं।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने आह्वान किया कि विदेशी सामान का बहिष्कार कर देशी उत्पादों का इस्तेमाल बढ़ाया जाए, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘लोकल फॉर वोकल नारा साकार हो सके। इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।

इस मौके पर अजीत सिंह बग्गा, कविंदर जायसवाल, मनीष गुप्ता, संजय निरंकारी, शाहिद कुरैशी, प्रभाकर सिंह, मिथिलेश, उमा बानो, नई अध्यक्ष खुर्शीदा बानो, सोनी खान, अनुभव, शरद, महेश चौरसिया, रामबाबू, दीप्तिमान, विकास सहित सैकड़ों व्यापारी और महिलाएं मौजूद रहीं। अमेरिका की टैरिफ नीति और धमकियां दरअसल एक व्यापक रणनीतिक खेल का हिस्सा हैं। 

भारत ने जिस तरह दबाव में आने से इनकार किया है, वह उसकी परिपक्व कूटनीति और आत्मविश्वास का परिचायक है। 

आने वाले समय में आतंकवाद, सीमा सुरक्षा और वैश्विक दबाव जैसी चुनौतियां बनी रहेंगी, परंतु भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि उसकी नीति अपने दम पर बनेगी, कि किसी और की शर्तों पर। 

भारत और अमेरिका के बीच कूटनीतिक बातचीत आगे भी होती रहेगी, लेकिन आपसी विश्वास को जो क्षति पहुंची है, उसकी भरपाई मुश्किल है। 

अमेरिका बार-बार "लोकतंत्र" और "मानवाधिकार" के नाम पर भारत की आलोचना करता है, जबकि खुद उसकी नीतियां दोहरे मानदंडों पर आधारित होती हैं।

No comments:

Post a Comment

ट्रंप टैरिफः रणनीति और दबाव की राजनीति

ट्रंप टैरिफः रणनीति और दबाव की राजनीति  अमेरिका की टैरिफ नीति और धमकियां दरअसल एक व्यापक रणनीतिक खेल का हिस्सा हैं। भा...