Thursday 31 January 2019

‘जनता’ के मनमाफिक होगा 2019 ‘बजट’


जनताके मनमाफिक होगा 2019 बजट
पहली फरवरी को मोदी सरकार बजट पेश करेगी। यह बजट ना सिर्फ लोकप्रिय, बल्कि 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसान, व्यापारी, युवा समेत आम गरीब जनमानस के मनमाफिक होगा। इसमें किसी भी तरीके से नए टैक्स या बोझ को जनता, कंपनियों पर डाले जाने की संभावना बिल्कुल नहीं होगा, ऐसा कयास लगाएं जा रहे है। मतलब साफ है अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव से पहले मोदी सरकार के लिए ये आखिरी मौका है जब वो कुछ लोक-लुभावन फैसलों का एलान करके चुनाव में कुछ फायदा ले सकती है। मोदी सरकार के इस कार्यकाल के आखिरी महीनों में सरकार का फोकस ज्यादा से ज्यादा ऐसे एलान करने पर हैं जिसमें आने वाले लोकसभा चुनावों में बड़ा फायदा मिल सके 

सुरेश गांधी
फिरहाल, अब बजट आने में कुछ ही घंटे बाकी है। गरीब हो अमीर, किसान हो या व्यापारी, युवा हो या मेहनतकस मजदूर सभी की निगाहें इबार बजट पर टिकी है। वैसे भी लोकसभा चुनाव से पहले पेश हो रहा यह बजट आर्थिक और सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है। लोगों की उत्सुकता अपने चरम पर है कि इस बार बजट में आम जनता के लिए क्या फायदेमंद घोषणाएं सामने सकती हैं. सबसे ज्यादा मिडिल क्लास बजट की तरफ उम्मीदों भरी नजरों से देख रहा है कि इस बार वित्त मंत्री उसे कुछ ऐसी सौगात दे दें जिससे उसकी आमदनी बढ़ जाए या वो ज्यादा बचत करने में सक्षम हो सके। कहा जा रहा है कि सरकार रिफॉर्म के मोर्चे पर कुछ कड़े फैसले लेने के बजाय लोकलुभावन बजट पेश करेगी। क्योंकि 2019 लोकसभा चुनाव होने में बस माहभर का ही वक्त बाकी बचा है। ऐसे में चुनावी मजबूरियों को देखते हुए सरकार बड़े रिफॉर्म जैसे कि बड़ी कंपनियों के लिए टैक्स में कटौती करने और बजटीय घाटे को कम करने के लिए कोई कदम उठाने के बजाए एक संतुलित बजट ही पेश कर सकती है। बचत योजनाओं के जरिए सेविंग की सीमा में बढ़ोतरी के साथ इनकम टैक्स में फायदे और होम लोन के ब्याज पर ज्यादा छूट देकर सरकार साफ तौर पर मिडिल क्लास को कम अवधि में बड़े फायदे पहुंचाकर लोकसभा चुनाव की बिसात पर जीत हासिल करना चाहती है।
मोदी सरकार के इस कार्यकाल का ये आखिरी बजट इस लिहाज से हो सकता है कि लोगों को चौंका दे। जैसा कि आप जानते हैं कि देश की इकोनॉमी तीन मुख्य भागों पर निर्भर कर रही है जो कि कृषि, मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर हैं। तीनों सेक्टर्स के लिए भारी मात्रा में काम करने वाले लोगों की जरुरत होती है। इसमें से भी ज्यादातर कार्यशक्ति मिडिल क्लास से आती है जिनके लिए बचत ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी होती है। लिहाजा सरकार की तरफ से अगर इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया जाता है तो ये खास तौर पर मिडिल क्लास के लिए अच्छी खबर होगी और उनकी जेब में ज्यादा पैसा आएगा। इसके तहत अगर इनकम टैक्स स्लैब में 4 लाख या 5 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री कर दी जाती है तो ये मोदी सरकार के लिए लोगों का रुझान और ज्यादा पॉजिटिव करने में मददगार साबित होगा। मोदी सरकार का एक और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट रहा है मेक इन इंडिया स्कीम। इसके जरिए देश में ही निर्मित उत्पादों, स्वदेशी उपकरणों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने का लक्ष्य रखा गया। साथ ही देश के स्किल्ड लोगों के काम को आगे लाने की भी कोशिश की गई। इस स्कीम के जरिए जहां कई तरह के टैक्स बेनेफिट लोगों को देने की कोशिश की गई जैसे कि -टैक्स हॉलीडे, स्टार्टअप्स को दिए जा रहे टैक्स फायदे, स्टार्टअप्स के लिए किए जा रहे निवेश पर फायदे, रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए किए जा रहे प्रयासों पर मिलने वाले टैक्स फायदे जैसे कई और तरह के भी लाभ शामिल हैं। हालांकि स्टार्टअप्स के लिए ये भी जरूरी है कि वो ग्लोबल मोर्चे पर अपनी पहचान बना सकें। इसके लिए इस बजट में कुछ और टैक्स इंसेटिव्स मिलने की उम्मीद कारोबारी कर रहे हैं।
सरकार के एजेंडा में ये शामिल है कि देश के स्टार्टअप्स और आंत्रप्रेन्योर्स को वैश्विक पहचान दिलाई जाए। इसके लिए सरकार बजट में कुछ ऐसे प्रावधान कर सकती है जिससे मेक इन इंडिया को और बूस्ट मिल सके। चूंकि ये एक अंतरिम बजट होगा इसलिए सरकार छोटे-छोटे कदम भी अगर लेती है तो ये बेहतर भारत बनाने की दिशा में अर्थपूर्ण कदम होगा। छोटे बदलावों के जरिए भी देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने की कोशिशों को सहारा मिल सकता है और सरकार की यही कोशिश होनी भी चाहिए। हाल ही में दिसंबर में हुई जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक में सरकार ने 23 वस्तुओं के जीएसटी स्लैब को कम करनेेे के साथ ही 3 सेवाओं पर भी जीएसटी रेट घटाया है, जो 1 जनवरी से लागू हो चुका है। इसके जरिए सरकार उम्मीद कर रही है कि आम जनता और कारोबारियों की तरफ से सरकार को समर्थन मिलेगा क्योंकि इस फैसले का सीधा फायदा उन्हें मिलने वाला है।
इसके अलावा कंपनियों की कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की मांग को भी माने जाने के ही आसार नजर रहे हैं। सरकार को अभी भी अपना 3 साल पुराना वादा पूरा करना है जिसके तहत कहा गया था कि बड़ी कंपनियों पर कॉर्पोरेट टैक्स 30 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी किया जाएगा। बड़ी कंपनियों को आज तक उस वादे के सच होने का इंतजार है। किसानों के राहत पैकेज के लिए भी सरकार को काफी मशक्क्त करनी पड़ सकती है क्योंकि इसका अनुमानित व्यय करीब 1400 करोड़ डॉलर सकता है। इतने भारी खर्च को उठाने की स्थिति में आगे चलकर सरकार का वित्तीय बैंलेंस बिगड़ सकता है और देश का वित्तीय घाटा बेतहाशा बढ़ सकता है। ये कदम चुनाव में भले ही मोदी सरकार को फायदा पहुंचाए लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद इसका वास्तविक असर देश की इकोनॉमी पर निगेटिव रूप से सकता है। पिछले हफ्ते ही आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि भारत को लचीले लेबर और लैंड लॉ की जरूरत हैं जिनके जरिए देश के विकास की राह में जो रोड़े हैं उन्हें दूर किया जा सके। इसके अलावा गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) की खामियों को भी सुधारने की जरूरत है। लिहाजा ये माना जा सकता है कि इस बार सरकार फिर से आर्थिक रिफॉर्म के बड़े कदम लेने से बच सकती है और इस तह का सामान्य और लोकप्रिय बजट पेश कर सकती है। सरकार आयकर स्लैब में बदलाव कर सकती है और 4 या 5 लाख रुपये की आमदनी वालों को टैक्स से छूट दे सकती है। हां अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर मोदी सरकार को इसका बेहद बड़ा फायदा आने वाले चुनाव में देखने को मिल सकता है।
इस बजट से पहले 31 जनवरी को सेंसेक्स 35 हजार 970 के स्तर पर रहा। वहीं निफ्टी 11,020 के स्तर के पार कारोबार कर रहा था।  एक साल बाद 31 जनवरी 2019 को सेंसेक्स 35,750 के स्तर पर है. जबकि निफ्टी करीब 50 अंकों की तेजी के साथ 10,700 के स्तर पर है। ऐसे में यह बजट शेयर बाजार की चाल को तय करने वाला बन सकता है। पिछले साल के बजट से पहले 31 जनवरी 2018 को डॉलर के मुकाबले रुपया 63.66 के स्तर पर था। जबकि 1 साल बाद 31 जनवरी 2019 को एक डॉलर, 71.06 रुपये के बराबर है। 31 जनवरी 2018 को सोना की कीमत 31, 230 रुपये प्रति दस ग्राम थी तो वहीं 1 साल बाद इसका भाव 34,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर है। चांदी की बात करें तो इसकी कीमत 31 जनवरी 2018 को 42,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। वहीं 31 जनवरी 2019 को यह  41,400 रुपये के स्तर पर है। एक साल पहले 31 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.92 रुपये प्रति लीटर थी तो वहीं 2019 में इसी दिन यह 71.09 रुपये के भाव पर है।  डीजल की बात करें तो यह 31 जनवरी 2019 को 65.81 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है जबकि एक साल पहले इसी दिन यह 64 रुपये के भाव पर था। जनवरी 2018 में सब्सिडी के साथ एलपीजी सिलेंडर की कीमत 495.64 रुपये थी। वर्तमान में यह 854.99 रुपये के भाव पर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जनवरी 2018 में रेपो रेट को 6 फीसदी पर बरकरार रखा था। वहीं फिलहाल यह 6.5 फीसदी पर बरकरार है। अगर तुलना करें तो 1 साल में 0.5 फीसदी रेपो रेट बढ़ गया है। आसान भाषा में समझें तो रेपो रेट बढ़ने से होम लोन के ग्राहकों पर ब्याज का बोझ बढ़ जाता है। रेपो रेट के बढ़ने के बाद बैंक भी लोन पर अपनी ब्याज दरों को बढ़ा देते हैं।
वैसे तो जनवरी के महंगाई दर के आंकड़े अभी नहीं आए हैं लेकिन दिसंबर से तुलना करें तो इस बार थोक कीमतों पर देश की सालाना महंगाई दर दिसंबर में घटकर 3.80 फीसदी रही है। जबकि एक साल पहले दिसंबर 2017 में यह आंकड़ा 3.58 फीसदी के स्तर पर गई थी। अगर खुदरा महंगाई दर की बात करें तो दिसंबर में यह 2.19 रही। जबकि 1 साल पहले 2017 दिसंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर दिसंबर, 2017 में 5.21 फीसदी पर थी। इसके अलावा सरकार बचत की सीमा बढ़ाने पर भी काम कर रही है और इससे सबसे ज्यादा फायदा मिडिल क्लास को ही होगा। इस बार के बजट को देखें तो सरकार चार तरह के मुख्य फायदे मिडिल क्लास को दे सकती है। फिलहाल ढाई लाख रुपये तक की आय पर लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होता है। इस टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाकर 4 लाख रुपये तक किया जा सकता है। लंबे समय से टैक्स स्लैब में बदलाव करने की मांग की जा रही है। ढाई लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक की आय वर्ग वालों को 5 फीसदी की दर से टैक्स देना होता है। 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आय वालों को 20 फीसदी की दर से टैक्स देना होता है। 10 लाख रुपये से ज्यादा आय इनकम वालों पर 30 फीसदी की दर से टैक्स लगता है। 
इसके अलावा हेल्थ और एजूकेशन सेस लगता है जो कि इनकम टैक्स का 4 फीसदी होता है। इस बजट में सरकार पेंशनर्स के लिए इनकम टैक्स से जुड़े फायदों का एलान कर सकती है। इससे सैलरीड क्लास और मिडिल क्लास जनसंख्या को ज्यादा पैसे बचाने में मदद मिल पाएगी। हालांकि हाउसिंग लोन के ब्याज पर छूट बढ़ाने की योजना है। इस तरह से सरकार मिडिल क्लास को बड़ी राहत दे सकती है। होम लोन की ईएमआई में दो कारक होते हैं - प्रिंसिपल अमाउंट का पेमेंट और ब्याज (इंटरेस्ट) का पेमेंट। प्रिंसिपल अमाउंट के पेमेंट पर आयकर कानून की धारा 80 सी और ब्याज पर धारा 24 (बी) के तहत टैक्स कटौती का फायदा ले सकते हैं। धारा 80सी के तहत साल में आपकी कुल टैक्सेबल इनकम से 1.5 लाख रुपये के प्रिंसिपल अमाउंट के रीपेमेंट पर अधिकतम कटौती की मंजूरी दी जाती है। 80 सी के तहत मिलने वाली टैक्स कटौती में रजिस्ट्रेशन और स्टाम्प ड्यूटी चार्ज जैसे व्यय भी शामिल होते हैं जिन्हें पेमेंट किये जाने वाले साल में ही क्लेम किया जा सकता है। इनकम टैक्स कानून की धारा 24 के तहत, खुद खरीदी गई प्रॉपर्टी के इंटरेस्ट पर 2 लाख रुपये की अधिकतम टैक्स कटौती हासिल कर सकते हैं। होम लोन पर चुकाये गये ब्याज पर टैक्स में कटौती कंस्ट्रक्शन के समय से लेकर काम पूरा होने तक के समय में हासिल की जा सकती है। इस फायदे को लेने के लिए, लोन का आवेदन घर के निर्माण के लिए करना चाहिये और लोन लेने के 5 साल के भीतर घर का कंस्ट्रक्शन पूरा हो जाना चाहिए। 

सपा के वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया को योगी ने किया खत्म : पीएम मोदी

सपा के वन डिस्ट्रिक्ट , वन माफिया को योगी ने किया खत्म : पीएम मोदी हिंदुओं को मारकर बहाने की बात करते हैं टीएमसी के न...