Friday 22 September 2023

शिवमय होगा दुनिया का पहला क्रिकेट स्टेडियम

शिवमय होगा दुनिया का पहला क्रिकेट स्टेडियम

उत्तर प्रदेश में लखनऊ और कानपुर के बाद तीसरा क्रिकेट स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बनने जा रहा है. खास यह है कि 451 करोड़ की लागत से बनने वाला यह दुनिया का पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा जो महादेव को समर्पित है। यह स्टेडियम डमरू जैसी होगी। जबकि लाउंज और फ्लड लाइट्स त्रिशूल की तरह। रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के बाद, इस स्टेडियम में भगवान शिव और काशी के सार की झलक दिखाई देगी. इसके पूरा होने के बाद, पूर्वाचल के क्रिकेट प्रशंसकों को अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा

सुरेश गांधी

फिरहाल, पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को करेंगे। वाराणसी के गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की थीम शिवमय होगी। यह दुनिया का पहला स्टेडियम होगा, जिसके भवन डिजाइन में भगवान भोले शंकर और उनकी नगरी काशी की सांस्कृतिक धरोहर और शिव की झलक देखने को मिलेगी. आकार में डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र की आकृति दिखेगी। स्टेडियम दर्शनीय आधुनिक सुविधा -संसाधनों से लैस होगा। यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम काफी आकर्षक होगा. 30.86 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम में एक साथ तीस हजार दर्शक बैठ सकेंगे। इसमें सात पिच होगी, प्रैक्टिस नेट, खेल मैदान, लाऊंज़, कमेंटेटर बॉक्स, प्रेस गैलरी और मुख्य मैदान के बाहर एक अतिरिक्त छोटा ग्राउंड और पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी.

इस स्टेडियम को तैयार करने के लिए 2 साल का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में स्टेडियम के साथ पार्किंग एक प्रैक्टिस पिच बनाई जा रही है। स्टेडियम निर्माण पर 451 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा। मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी 23 सितम्बर को काशी सहित पूर्वांचल की जनता को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात देंगे. पीएम मोदी स्टेडियम का आधारशिला रखेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम में क्रिकेट के दिग्गज सितारे भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव शामिल होंगे.

बता दें, अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जब भी आगमन होता है, तो अनेकों सौगात के साथ काशी की तस्वीर बदलती हुई दिखाई देती है. 23 सितंबर को इस बार भी पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर होंगे और इस दौरान तकरीबन 1100 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का तोहफा बनारस वालों को फिर से मिलने जा रहा है और उसमें सबसे खास है वाराणसी का गंजारी (राजातालाब) में तकरीबन 451 करोड़ से अधिक रुपए में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम. पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर इसकी आधारशिला रखेंगे। स्टेडियम की छत को भगवान शिव के माथे पर विराजमान अर्धचंद्र की तरह बनाया जाएगा. वहीं त्रिशूल के आकार में इसकी फ्लड लाइट होंगी. स्टेडियम का प्रवेश द्वार का डिज़ाइन बेलपत्र के समान बनाया जा रहा है.

इसके साथ ही प्रवेश द्वार और उसके आसपास घाट की सीढ़ियां और लाऊंज़ डमरू जैसा दर्शाया जाएगा. वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम उद्घाटन को लेकर केवल क्रिकेट खिलाड़ियों में खासा उत्साह है बल्कि बनारस के आम लोगों में भी इसको लेकर काफी चर्चाएं हैं. आने वाले समय में बनारस में बड़े मैच होंगे, जिसके बाद केवल क्षेत्रीय लोगों के लिए अनेक रोजगार के अवसर पैदा होंगे बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की मूलभूत सुविधाएं भी दुरुस्त होगी. कानपुर के ग्रीनपार्क और लखनऊ के इकाना के बाद यूपी का ये तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा. 30 महीने में निर्माण कार्य पूरा होना है. दिसंबर 2025 तक स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा. बीसीसीआई इसके लिए राज्य सरकार को हर साल लीज के तौर पर एक तय रकम देगी. अपने आप में विशेष इस स्टेडियम के निर्माण के बाद काशी की अनेक विशेषताओं में एक और खास विशेषता जुड़ जाएगी. स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी भी शिरकत करेंगे। उन्हें कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर जैसे नामचीन खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिलेगा। सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने बताया कि गंजारी क्षेत्र के पांच किमी के 13 विद्यालयों के 1500 विद्यार्थी स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।

भारत में कुल 52 क्रिकेट स्टेडियम है

भारत के क्रिकेट स्टेडियम में ओडीआई टेस्ट, टी20 सीरीज साथ साथ डोमेस्टिक क्रिकेट सीरीज एवं आईपीएल टूर्नामेंट खेले जाते हैं। सभी मैच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाते हैं। खास यह है कि भारत में दुनिया के सबसे अधिक क्रिकेट स्टेडियम हैं। भारत में कुल 52 क्रिकेट स्टेडियम है और इतनी संख्या होने के कारण भारत क्रिकेट स्टेडियम की संख्या के आधार पर पहले स्थान पर है। इंडिया के बाद इंग्लैंड में सबसे अधिक क्रिकेट स्टेडियम हैं जिनकी संख्या 23 है। 23 क्रिकेट स्टेडियम के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है। हालांकि भारत में 52 क्रिकेट स्टेडियम में से केवल 21 क्रिकेट स्टेडियम ही ऐसे हैं जहां पर क्रिकट खेला जाता है। देश के 21 क्रिकेट स्टेडियम के अलावा अन्य क्रिकेट स्टेडियम पर अब इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज नहीं खेला जाता क्यूंकि यह स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय मानको को पूरा नहीं करते हैं। आंध्र प्रदेश में कुल 3 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। इंदिरा गांधी स्टेडियम (विजयवाड़ा), राज शेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम (विशाखापत्तनम), इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम (विशाखापत्तनम) तमिलनाडु में कुल 2 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (चेन्नई) एमए चितंबरम स्टेडियम (चेन्नई) केरल में कुल 3 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है। ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (तिरुवनंतपुरम), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (कोच्चि), यूनिवर्सिटी स्टेडियम (तिरुवनंतपुरम) मध्य प्रदेश में 3 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है। नेहरू स्टेडियम (इंदौर), होल्कर स्टेडियम (इंदौर), कप्तान रूप सिंह स्टेडियम (ग्वालियर), उत्तर प्रदेश 5 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। यूनिवर्सिटी ग्राउंड (लखनऊ), ग्रीन पार्क स्टेडियम (कानपूर), ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड (ग्रेटर नोएडा), भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ), पूर्व नाम इकाना स्टेडियम, डी सिंह बाबू स्टेडियम (लखनऊ) गुजरात में कुल 6 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। सौराष्ट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (राजकोट), माधव राव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड (राजकोट), मोती बाग स्टेडियम (वड़ोदरा), नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद ), पूर्व नाम सरदार पटेल स्टेडियम, सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम (अहमदाबाद), आईपीसीएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड (वड़ोदरा) तेलंगाना में 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (हैदराबाद), लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम (हैदराबाद) महाराष्ट्र में कुल 7 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई), विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड (नागपुर), विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (नागपुर), ब्रेबोर्न स्टेडियम (मुंबई), जिमखाना ग्राउंड (मुंबई), महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (पुणे), नेहरू स्टेडियम (पुणे) राजस्थान में कुल 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। बरकतुल्लाह  स्टेडियम (जोधपुर ), मानसिंह स्टेडियम (जयपुर ) पंजाब में कुल 3 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। गाँधी स्टेडियम (जालंधर), पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (मोहाली), गाँधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स ग्राउंड (अमृतसर) झारखण्ड में 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (रांची) कीनन स्टेडियम (जमशेदपुर ) दिल्ली में कुल 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। अरुण जेटली स्टेडियम, (पूरवर्ती नाम फिरोज शाह कोटला ग्राउंड) जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम। असम में कुल 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (गुवाहाटी), नेहरू स्टेडियम (गुवाहाटी) पश्चिम बंगाल में ईडन गार्डेंस (कोलकाता), हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (धर्मशाला), जम्मू और कश्मीर शेर--कश्मीर स्टेडियम (श्रीनगर), ओडिशा बाराबती स्टेडियम (कटक), बिहार मोईन-उल-हक़ स्टेडियम (पटना), गोवा फटोर्डा स्टेडियम (मारगाओ), कर्नाटक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु), हरियाणा            नाहर सिंह स्टेडियम (फरीदाबाद), चंडीगढ़ सेक्टर 16 स्टेडियम (चंडीगढ़)

भारत के 5 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम

सरदार पटेल स्टेडियम (मोटेरा स्टेडियम) गुजरात में क्षमता 110,000 ईडन गार्डेंस, कोलकाता में भीड़ क्षमता 68,000 शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर- क्षमता 65,000 राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय तेलांगना स्टेडियम की क्षमता 55,000 डि.वाय पाटील स्पोर्ट्स स्टेडियम, मुंबई की क्षमता 55,000 है।  जबकि इंडिया के 3 सबसे छोटे क्रिकेट स्टेडियम में वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई क्षमता -33,108) एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु क्षमता-35,000) होल्कर स्टेडियम, इंदौर क्षमता-30,000) है।

सपा के वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया को योगी ने किया खत्म : पीएम मोदी

सपा के वन डिस्ट्रिक्ट , वन माफिया को योगी ने किया खत्म : पीएम मोदी हिंदुओं को मारकर बहाने की बात करते हैं टीएमसी के न...