काशी में मॉरीशस पीएम का रुद्राभिषेक, तीन दिवसीय वाराणसी दौरा सम्पन्न, स्वदेश लौटे
विश्वनाथ धाम की दिव्यता से अभिभूत हुए डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम
बाबतपुर हवाई
अड्डे
पर
हुआ
औपचारिक
विदाई
समारोह
सुरेश गांधी
वाराणसी. मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ.
नवीनचंद्र रामगुलाम ने वाराणसी प्रवास
के तीसरे और अंतिम दिन
शुक्रवार सुबह श्री काशी
विश्वनाथ मंदिर में सपत्नी विधिवत
दर्शन-पूजन किया। बाबा
विश्वनाथ के दरबार में
पहुंचते ही उन्होंने रुद्राभिषेक
कर विश्व कल्याण और मानवता की
शांति की प्रार्थना की।
इस दौरान मंदिर प्रशासन ने पारंपरिक रुद्राक्ष
की माला और अंगवस्त्रम
भेंट कर उनका स्वागत
किया। डॉ. रामगुलाम ने
काशी विश्वनाथ धाम के पुनरुद्धार
और भव्य परिसर की
प्रशंसा करते हुए कहा
कि “यहां की दिव्यता
आत्मा को छूने वाली
है। यह केवल भारत
ही नहीं, पूरे विश्व के
लिए आध्यात्मिक धरोहर है।” तीन दिवसीय
भारत यात्रा के दौरान डॉ.
रामगुलाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी संग द्विपक्षीय वार्ता,
गंगा आरती में सहभागिता
और कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों
में भाग लिया। दोपहर
बाद उनके तीन दिवसीय
वाराणसी दौरे के सफल
समापन पर डॉ. रामगुलाम
बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के
लिए रवाना हुए। यहां उत्तर
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन
पटेल, प्रदेश के वित्त एवं
संसदीय कार्य तथा जनपद के
प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, कमिश्नर एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी
सत्येंद्र कुमार सहित कई वरिष्ठ
अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों
ने उनका पारंपरिक ढंग
से स्वागत कर औपचारिक विदाई
दी। इस प्रकार काशी
का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव
मॉरीशस के प्रधानमंत्री के
लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय स्मृति
बन गयी.
No comments:
Post a Comment