एक क्लिक, दो लाख घर: योगी सरकार ने गरीबों को दिया पक्के सपनों का पता
वाराणसी के 3294 परिवारों को मिली पहली किस्त, मुख्यमंत्री ने लाभार्थी माधुरी देवी से किया संवाद
पीएम आवास
योजना
(शहरी)
2.0 के
तहत
2 लाख
लाभार्थियों
के
खातों
में
सीधे
भेजे
गए
एक-एक
लाख
लखनऊ से
₹2000 करोड़
से
अधिक
की
अनुदान
राशि
का
डीबीटी
अंतरण
सुरेश गांधी
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के
विजन का प्रतिफल है
कि उत्तर प्रदेश में अब तक
60 लाख से अधिक गरीब
परिवारों को ग्रामीण व
शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास
योजना का लाभ मिल
चुका है। इसी कड़ी
में रविवार को प्रधानमंत्री आवास
योजना (शहरी) 2.0 के तहत मुख्यमंत्री
ने प्रदेश के विकास को
नई गति दी।
इस योजना के
अंतर्गत वाराणसी के 3294 लाभार्थियों के खातों में
भी धनराशि पहुंची। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संवाद
के दौरान वाराणसी की लाभार्थी श्रीमती
माधुरी देवी से वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत
की। उन्होंने आवास निर्माण की
प्रगति और योजना से
जीवन में आए बदलाव
की जानकारी ली। माधुरी देवी
ने पक्का घर मिलने पर
खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री
का आभार व्यक्त किया।
स्वीकृति पत्र वितरित, जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई
वाराणसी में आयोजित स्थानीय
कार्यक्रम में लाभार्थियों को
स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरित किए
गए। इस अवसर पर
महापौर अशोक कुमार तिवारी,
जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, शहर
दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी
और कैंट विधायक सौरभ
श्रीवास्तव मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने
लाभार्थियों को बधाई देते
हुए कहा कि सरकार
की प्राथमिकता हर गरीब को
सुरक्षित और सम्मानजनक आवास
उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सत्येंद्र
कुमार, नगर आयुक्त हिमांशु
नागपाल सहित अन्य वरिष्ठ
अधिकारी उपस्थित रहे। लाभार्थियों के
चेहरों पर पक्के मकान
का सपना साकार होने
की खुशी साफ झलक
रही थी। मुख्यमंत्री ने
कहा कि यह केवल
एक आवास नहीं, बल्कि
गरीब परिवारों के लिए आत्मसम्मान,
सुरक्षा और सम्पूर्ण स्वावलंबन
की मजबूत नींव है।


No comments:
Post a Comment