पोते की पहली लोहड़ी पर बग्गा परिवार में खुशियों की अग्नि, सैकड़ों ने बांटी उमंगें
अजीत सिंह
बग्गा
ने
पोते
की
पहली
लोहड़ी
पर
अग्नि
प्रज्वलित
कर
बांटी
गजक-रेवड़ी,
कच्ची
हल्दी
की
सब्जी
बनी
आकर्षण
सुरेश गांधी
वाराणसी। वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष
अजीत सिंह बग्गा ने
अपने सापुत्र अनुज सिंह व
जीत सिंह के पहले
पुत्र की पहली लोहड़ी
को पारंपरिक उल्लास और पारिवारिक स्नेह
के साथ मनाया। इस
अवसर पर बग्गा परिवार
की ओर से लोहड़ी
की अग्नि प्रज्वलित की गई, जिसमें
मकई, मूंगफली, फ्री चना, चिड़िया
बादाम, पट्टी, रेवड़ी, गजक और तिल
अर्पित किए गए। “जितने
मेरे तिल जले, उतने
मेरे पाप जले” की
मंगलकामना के साथ परिवार
ने पोते के उज्ज्वल
भविष्य की कामना की।
पहले पोते की
खुशी में दादा-दादी
समेत पूरे परिवार में
उत्साह देखते ही बनता था।
खास बात यह रही
कि बग्गा जी ने कच्ची
हल्दी की विशेष सब्जी
बनवाकर स्वयं अपने हाथों से
रोटियां बनाईं और लोगों को
परोसीं। ठंड के मौसम
में यह सब्जी स्वाद
के साथ-साथ स्वास्थ्य
के लिहाज से भी लाभकारी
रही। बताया गया कि हल्दी
हड्डियों और प्रतिरोधक क्षमता
के लिए उपयोगी होती
है, जिसके चलते सब्जी की
खूब सराहना हुई।
समारोह में व्यापार मंडल
के पदाधिकारी, परिचित, मित्र और शहर के
गणमान्य लोगकृकुल मिलाकर सैकड़ों की संख्या में
लोग शामिल हुए। बच्चों की
लोहड़ी के गीतों और
हल्की धुनों पर दादा-दादी
समेत व्यापार मंडल के लोग
भी झूमते नजर आए। कार्यक्रम
में आए 90 प्रतिशत से अधिक लोगों
ने कच्ची हल्दी की सब्जी पहली
बार चखी और उसकी
भूरी-भूरी प्रशंसा की।
पोते की पहली लोहड़ी
पर आयोजित यह पारिवारिक आयोजन
पारंपरिक संस्कार, सामूहिक सहभागिता और सामाजिक सौहार्द
का सुंदर उदाहरण..

No comments:
Post a Comment