नेशनल वॉलीबॉल में सेमीफाइनल की रणभेरी, भिड़ेंगे चार सूरमा
72वीं सीनियर नेशनल
वॉलीबॉल
चैंपियनशिप
में
क्वार्टरफाइनल
का
रोमांच
चरम
पर
यूपी बाहर,
दावेदार
आमने–सामने
केरल से
सर्विसेज
तक,
सेमीफाइनल
की
जंग
ने
पकड़ी
आग
महिला वर्ग
में
केरल-हरियाणा,
पुरुषों
में
रेलवे-सर्विसेज
का
दबदबा
क्वार्टरफाइनल में
दमदार
प्रदर्शन,
खिताबी
रेस
हुई
और
तेज
सीधे सेटों
और
कड़े
मुकाबलों
में
तय
हुए
सेमीफाइनलिस्ट
वॉलीबॉल के
महाकुंभ
में
अनुभव
और
युवा
जोश
का
संगम
सुरेश गांधी
वाराणसी। धर्म और संस्कृति
की नगरी काशी इन
दिनों खेल के जुनून
से सराबोर है। डॉ. संपूर्णानंद
स्पोर्ट्स स्टेडियम (सिगरा) में चल रही
72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप अब अपने सबसे
रोमांचक और निर्णायक दौर
में प्रवेश कर चुकी है।
नगर निगम वाराणसी की मेजबानी में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के छठे दिन शुक्रवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबलों ने न केवल स्टेडियम को रोमांच से भर दिया, बल्कि यह भी तय कर दिया कि खिताब की दौड़ में कौन–कौन सी टीमें असली दावेदार हैं। क्वार्टरफाइनल में उत्तर प्रदेश की चुनौती थम गई, जबकि महिला वर्ग में केरल, हरियाणा, राजस्थान और रेलवे तथा पुरुष वर्ग में रेलवे, सर्विसेज, पंजाब और केरल ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर ‘महासंग्राम’ की पटकथा लिख दी।
अब सभी की निगाहें सेमीफाइनल मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां देश की सर्वश्रेष्ठ टीमें खिताब की ओर अंतिम छलांग लगाने उतरेंगी।
वाराणसी की धरती पर वॉलीबॉल का यह महाकुंभ हर दिन नए इतिहास की इबारत लिख रहा है। मतलब साफ है काशी की धरती पर अब हर अंक, हर सर्विस और हर ब्लॉक इतिहास लिखने को तैयार है।
सेमीफाइनल का यह महासंग्राम तय करेगा कि 11 जनवरी को खिताबी जंग में कौन उतरेगा और किसके सिर सजेगा राष्ट्रीय वॉलीबॉल का ताज।
महिला वर्ग: केरल की आंधी में यूपी ढेर
हरियाणा का संतुलित खेल, बंगाल को किया बाहर
दूसरे क्वार्टरफाइनल में हरियाणा ने
पश्चिम बंगाल को 3-0 (25-16, 25-22, 25-19)
से पराजित कर अंतिम चार
में जगह बनाई। हरियाणा
की टीम ने हर
सेट में अनुशासित खेल
दिखाया। ज्योति और स्वाति की
ब्लॉकिंग व सर्विस ने
टीम को बढ़त दिलाई।
अल्पाना और सविता के
आक्रमण ने स्कोरबोर्ड को
गति दी, जबकि पूजा
और तनु राठी ने
नाजुक पलों में धैर्य
दिखाकर टीम को जीत
की राह पर बनाए
रखा।
राजस्थान और रेलवे भी अंतिम चार में
महिला वर्ग के अन्य
मुकाबलों में राजस्थान ने
चंडीगढ़ को 3-1 से हराया, वहीं
रेलवे ने तमिलनाडु को
3-1 से मात देकर सेमीफाइनल
का टिकट कटाया। अब
महिला वर्ग में मुकाबले
और भी कड़े होने
वाले हैं।
पुरुष वर्ग: रेलवे की रफ्तार, सर्विसेज की सख्ती
पुरुष वर्ग के पहले
क्वार्टरफाइनल में रेलवे ने
हरियाणा को 3-1 (25-20, 25-17, 22-25,
25-23) से हराकर अपनी ताकत का
एहसास कराया। कप्तान अंगामुथु के दमदार स्मैश,
समीर चौधरी की सटीक सर्विस
और रोहित कुमार की नेट पर
ब्लॉकिंग ने हरियाणा को
बैकफुट पर रखा। लिबरो
रामनाथन आर. की फुर्ती
ने रेलवे के डिफेंस को
मजबूत बनाए रखा। दूसरे
क्वार्टरफाइनल में सर्विसेज ने
राजस्थान को 3-0 (25-17, 25-12, 25-23)
से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की।
विक्रम के आक्रामक अटैक,
शिखर एस. की नेट
पर तेजी और शमीमुद्दीन
के संतुलित खेल ने सर्विसेज
को सेमीफाइनल तक पहुंचाया।
पंजाब और केरल का दमदार प्रदर्शन
अन्य मुकाबलों में
पंजाब ने झारखंड को
3-1 से हराया, जबकि केरल ने
पांच सेट तक चले
रोमांचक मुकाबले में तमिलनाडु को
3-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में
प्रवेश किया।
खेल और सियासत का संगम
क्वार्टरफाइनल मुकाबलों के दौरान स्टेडियम
में खेल और राजनीति
का अनूठा संगम देखने को
मिला। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, आयुष
मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र
‘दयालु’, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह और भाजपा
नेता पंकज सिंह चंचल
की मौजूदगी ने खिलाड़ियों का
उत्साह बढ़ाया। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और
पूर्व प्राचार्य डॉ. सत्यदेव सिंह
भी इस अवसर पर
उपस्थित रहे। महापौर अशोक
कुमार तिवारी और आयोजन समिति
के सचिव सर्वेश पांडेय
ने अतिथियों का स्वागत किया।
आज का घमासान : सेमीफाइनल मुकाबले (10 जनवरी)
अब निगाहें सेमीफाइनल
पर टिक गई हैं,
जहां से फाइनल की
तस्वीर साफ होगी।
महिला वर्ग
दोपहर 12 बजे: केरल बनाम
हरियाणा
दोपहर 2 बजे: राजस्थान बनाम
रेलवे
पुरुष वर्ग
शाम 4 बजे: रेलवे बनाम
सर्विसेज
शाम 6 बजे: पंजाब बनाम
केरल




No comments:
Post a Comment